नई दिल्ली / चंडीगढ़ : कांग्रेस पार्टी ने अभी तक हरियाणा के लिए लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है. लेकिन ख़बर है कि अब कभी भी कांग्रेस अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर सकती है. दरअसल हरियाणा के कैंडिडेट्स को लेकर पार्टी ने एक कमेटी बनाई थी जिसने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दी है जिसके बाद माना जा रहा है कि अब कभी भी हरियाणा के लिए कांग्रेस अपने पत्ते खोल सकती है.
ये हो सकते हैं कांग्रेस से उम्मीदवार
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक रोहतक से पार्टी दीपेंद्र हुड्डा को टिकट दे सकती है, जबकि सिरसा से कुमारी शैलजा को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. वहीं सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी, गुरुग्राम से कैप्टन अजय यादव या राज बब्बर, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से श्रुति चौधरी या राव दान सिंह को पार्टी अपना उम्मीदवार बना सकती है. वहीं अंबाला से वरुण मुलाना, हिसार से बृजेंद्र सिंह का टिकट तय माना जा रहा है, जबकि फरीदाबाद से करण दलाल या महेंद्र प्रताप और करनाल से वीरेंद्र राठौड़ या कुलदीप शर्मा को पार्टी टिकट दे सकती है.
- रोहतक - दीपेंद्र हुड्डा
- सिरसा - कुमारी शैलजा
- सोनीपत - सतपाल ब्रह्मचारी
- गुरुग्राम - कैप्टन अजय यादव/ राज बब्बर
- भिवानी-महेंद्रगढ़ - श्रुति चौधरी/राव दान सिंह
- अंबाला - वरुण मुलाना
- हिसार – बृजेंद्र सिंह
- फरीदाबाद - करण दलाल/महेंद्र प्रताप
- करनाल - वीरेंद्र राठौड़/ कुलदीप शर्मा
ये भी पढ़ें : हरियाणा में परिवारवादी और पूर्व कांग्रेसी उम्मीदवारों के भरोसे बीजेपी, देखिए लिस्ट
ये भी पढ़ें : "कांग्रेस में जूतम पैजार, कोई इधर खींचता है, कोई उधर खींचता है, कई नेता अभी बदलेंगे पाला"
25 मई को हरियाणा में मतदान
हरियाणा में कांग्रेस INDI गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. कुरुक्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवार के तौर पर सुशील गुप्ता को पहले ही मैदान में उतार दिया है. ऐसे में बाकी 9 सीटों पर कांग्रेस को अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने हैं. बीजेपी की बात करें तो उसने पहले ही बाज़ी मारते हुए काफी पहले सभी 10 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि हरियाणा की सभी 10 सीटों के लिए एक ही चरण में 25 मई को मतदान होना है, जबकि नतीजे 4 जून को आएंगे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो बीजेपी ने क्लीन स्वीप करते हुए हरियाणा की सभी 10 सीटें जीत ली थी.
ये भी पढ़ें : क्या सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी कुमारी सैलजा? सुनिए क्या जवाब दिया