ETV Bharat / bharat

चुनाव जीतने के लिए हरियाणा ने रोका दिल्ली का पानी? AAP के आरोपों पर सीएम नायब सैनी ने दिया ये जवाब - Delhi Haryana Water Dispute - DELHI HARYANA WATER DISPUTE

Delhi Haryana Water Dispute: दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने बुधवार को हरियाणा की बीजेपी सरकार पर दिल्ली में जलसंकट पैदा करने का आरोप लगाया. आतिशी ने कहा कि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है. दिल्ली के इस आरोप पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलटवार किया है.

Delhi Haryana Water Dispute
हरियाणा सीएम नायब सैनी और दिल्ली की मंत्री आतिशी. (Photo- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 22, 2024, 10:49 PM IST

हरियाणा सीएम नायब सैनी. (वीडियो- ईटीवी भारत)

करनाल: हरियाणा में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान है. हरियाणा के साथ ही दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी. वोटिंग से पहले हरियाणा और दिल्ली के बीच एक बार फिर पानी का मुद्दा गर्मा गया है. दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़ने की मांग की है. आतिशी का आरोप है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार चुनाव को देखते हुए दिल्ली का पानी रोक रही है. दिल्ली में यमुना का जल स्तर कम हो गया है.

AAP झूठ की दुकान है- नायब सैनी

जब मुख्यमंत्री नायब से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ और भ्रष्टाचार की दुकान है. ये हमेशा झूठ बोलने का काम करते हैं. हमने किसी का पानी नहीं रोका है. बंटवारे में जिसको जितना पानी मिलना है, उस आधार पर पानी जा रहा है. आम आदमी पार्टी जानबूझकर इस प्रकार के आरोप हरियाणा पर लगा रही है. नायब सैनी ने कहा कि लोग समझ चुके हैं कि केजरीवाल के पास कुछ नहीं है. उन्होंने जो वादे किए थे वो पूरे नहीं हो रहे हैं. इसलिए ये लोग झूठ बोलने का काम कर रहे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बुधवार को करनाल में अपने चुनाव-प्रचार के दौरान रोड शो में शामिल हुए.

चुनाव में दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए साजिश

यमुना के पानी के मुद्दे पर हरियाणा आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि ये पहली बार नहीं जब वो ऐसा काम कर रही है. दिल्ली में मतदान की तारीख पास आ रही है. भाजपा चाहती है कि दिल्ली में जल संकट बढ़े और आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम किया जा सके. इससे पहले हरियाणा सरकार ने दिल्ली को बाढ़ में झोंक दिया था. सरकार ने जानबूझकर पानी को दिल्ली तक जाने दिया. दरअसल दिल्ली के लिए यमुना का पानी हरियाणा से होकर गुजरता है. दिल्ली सरकार अक्सर आरोप लगाती है कि हरियाणा उसके हिस्से का पानी नहीं दे रहा है.

हरियाणा और दिल्ली में 25 मई को वोटिंग

हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान है. 23 मई को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. हरियाणा के साथ ही दिल्ली में भी 25 मई को वोटिंग है. इसी बीच दिल्ली की आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने हरियाणा सरकार पर दिल्ली का पानी रोकने का आरोप लगाकर नया विवाद पैदा कर दिया है. दिल्ली सरकार का आरोप है कि चुनाव से पहले बीजेपी दिल्ली में जल संकट पैदा करना चाहती है.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार के आरोप सच्चाई या सियासत? जानिए दिल्ली को कितना पानी दे रहा हरियाणा
ये भी पढ़ें- हरियाणा रोक रहा दिल्ली का पानी? क्या हथिनी कुंड बैराज पर पानी कर सकते हैं स्टोर? जानिए
ये भी पढ़ें- दिल्ली में वोटिंग से पहले होने वाली है पानी की किल्लत? आतिशी ने हरियाणा सरकार पर लगाया साजिश का आरोप

हरियाणा सीएम नायब सैनी. (वीडियो- ईटीवी भारत)

करनाल: हरियाणा में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान है. हरियाणा के साथ ही दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी. वोटिंग से पहले हरियाणा और दिल्ली के बीच एक बार फिर पानी का मुद्दा गर्मा गया है. दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़ने की मांग की है. आतिशी का आरोप है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार चुनाव को देखते हुए दिल्ली का पानी रोक रही है. दिल्ली में यमुना का जल स्तर कम हो गया है.

AAP झूठ की दुकान है- नायब सैनी

जब मुख्यमंत्री नायब से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ और भ्रष्टाचार की दुकान है. ये हमेशा झूठ बोलने का काम करते हैं. हमने किसी का पानी नहीं रोका है. बंटवारे में जिसको जितना पानी मिलना है, उस आधार पर पानी जा रहा है. आम आदमी पार्टी जानबूझकर इस प्रकार के आरोप हरियाणा पर लगा रही है. नायब सैनी ने कहा कि लोग समझ चुके हैं कि केजरीवाल के पास कुछ नहीं है. उन्होंने जो वादे किए थे वो पूरे नहीं हो रहे हैं. इसलिए ये लोग झूठ बोलने का काम कर रहे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बुधवार को करनाल में अपने चुनाव-प्रचार के दौरान रोड शो में शामिल हुए.

चुनाव में दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए साजिश

यमुना के पानी के मुद्दे पर हरियाणा आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि ये पहली बार नहीं जब वो ऐसा काम कर रही है. दिल्ली में मतदान की तारीख पास आ रही है. भाजपा चाहती है कि दिल्ली में जल संकट बढ़े और आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम किया जा सके. इससे पहले हरियाणा सरकार ने दिल्ली को बाढ़ में झोंक दिया था. सरकार ने जानबूझकर पानी को दिल्ली तक जाने दिया. दरअसल दिल्ली के लिए यमुना का पानी हरियाणा से होकर गुजरता है. दिल्ली सरकार अक्सर आरोप लगाती है कि हरियाणा उसके हिस्से का पानी नहीं दे रहा है.

हरियाणा और दिल्ली में 25 मई को वोटिंग

हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान है. 23 मई को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. हरियाणा के साथ ही दिल्ली में भी 25 मई को वोटिंग है. इसी बीच दिल्ली की आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने हरियाणा सरकार पर दिल्ली का पानी रोकने का आरोप लगाकर नया विवाद पैदा कर दिया है. दिल्ली सरकार का आरोप है कि चुनाव से पहले बीजेपी दिल्ली में जल संकट पैदा करना चाहती है.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार के आरोप सच्चाई या सियासत? जानिए दिल्ली को कितना पानी दे रहा हरियाणा
ये भी पढ़ें- हरियाणा रोक रहा दिल्ली का पानी? क्या हथिनी कुंड बैराज पर पानी कर सकते हैं स्टोर? जानिए
ये भी पढ़ें- दिल्ली में वोटिंग से पहले होने वाली है पानी की किल्लत? आतिशी ने हरियाणा सरकार पर लगाया साजिश का आरोप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.