पंचकूला : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज पंचकूला में मां मनसा देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और मां से आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल होगी.
मनसा देवी से सीएम ने लिया आशीर्वाद : रविवार को पंचकूला में मां मनसा देवी मंदिर पहुंचकर हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी ने माता के सामने मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. साथ ही उन्होंने प्रदेश समेत परिवारजनों के लिए खुशहाली की कामना की. मीडिया से बातचीत के दौरान हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि वे देवी मां से आशीर्वाद लेने के लिए आए हैं और प्रदेश के लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
पीएम मोदी की जमकर तारीफ : इस दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि पिछले 10 साल में देश के लोगों का भरोसा नरेंद्र मोदी पर बढ़ा है. उन्होंने देश के लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. पीएम मोदी ने गरीबों को 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाकर दिए हैं. साथ ही लोगों को मुफ्त इलाज दिया है. वहीं माता-बहनों को किचन के धुएं से छुटकारा दिलाते हुए उन्हें गैस सिलेंडर देने का काम किया है. इसके अलावा उन्होंने देश की मुस्लिम बहनों को ट्रिपल तलाक से छुटकारा दिलाया है. साथ ही जिन गांवों में बिजली नहीं थी, वहां उन्होंने बिजली पहुंचाने का काम किया है. देश को वंदे भारत जैसी ट्रेन दी है. किसानों को सम्मान निधि देने का काम मोदी सरकार ने किया है.
हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीतेगी बीजेपी : लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि चुनाव तो लोकतंत्र का महापर्व है. जहां तक हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों की बात है तो हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल होगी. वहीं हरियाणा की बाकी बची 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसका फैसला बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा. वहीं हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि जब होगा, तब बता दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : क्यों टला हरियाणा कैबिनेट का विस्तार ? मंत्री बनने की चाह रखने वालों पर क्या शनि पड़ा भारी ?