ETV Bharat / bharat

मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल: मतदाताओं को शादी की तरह भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्र, बूथ लेवल अधिकारी करेंगे स्वागत - Invitation To Voters To Vote - INVITATION TO VOTERS TO VOTE

Invitation To Voters To Vote: हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने अनोखी पहल की है. ताकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. पहल के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए शादी की तरह न्योता भेजा जाएगा. शादी समारोह की तरह ही बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं का स्वागत करेंगे.

Invitation To Voters To Vote
Invitation To Voters To Vote
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 26, 2024, 9:19 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 9:54 AM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में मतदान अधिक हो. इसके लिए हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने अनोखी पहल की है. जिसके तहत मतदाताओं को मतदान के लिए शादी की तरह न्योता भेजा जाएगा. शादी समारोह की तरह ही बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं का स्वागत करेंगे. चुनाव आयोग ने हरियाणा में 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान का लक्ष्य रखा है. इसे पूरा करने के लिए ये नई पहल शुरू की जाएगी. हरियाणा में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होगा. 29 अप्रैल को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि शादी की तरह ही निमंत्रण पत्र तैयार किया गया है. इसमें लिखा गया है कि भेज रहे हैं, स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को, 25 मई भूल ना जाना, वोट डालने आने को. इतना ही नहीं, निमंत्रण पत्र में मतदाताओं के नाम संदेश भी दिया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोकसभा चुनाव-2024 के मंगल उत्सव की पावन बेला पर मतदान करने हेतु आप तय दिवस व समय पर सपरिवार सादर आमंत्रित हैं. कार्यक्रम स्थल आपका मतदान केंद्र है. हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर मतदान 25 मई की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.

मतदाताओं को दिलाई जा रही शपथ: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिले में शपथ भी दिलाई जा रही है. नागरिक शपथ ग्रहण समारोह में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं. मतदाताओं द्वारा चुनाव का पर्व-देश का गर्व की शपथ ली जा रही है. ये शपथ है कि ''हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए ये शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

मतदाताओं के लिए मोबाइल ऐप: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग ने मतदाताओं को डिजिटल रूप से सशक्त करने के लिए कई मोबाइल ऐप विकसित किए हैं. इनमें नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) और वोटर हेल्पलाइन एप प्रमुख हैं. केवाईसी एप के जरिए मतदाता अपने लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यहां तक कि उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि, यदि कोई हो तो, उसकी जानकारी भी देख सकते हैं. इसी प्रकार, मतदाता अपने मतदान केंद्र की जानकारी हासिल करने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड कर सकते हैं.

वोटर इन क्यू एप से मतदान केंद्र पर लाइन की जानकारी: अनुराग अग्रवाल ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पहली बार 30 विधानसभा क्षेत्रों में वोटर इन क्यू मोबाइल एप भी बनाई गई है. इस पर मतदाता बीएलओ से जुड़े और बीएलओ मतदाता को जानकारी देगा कि इस समय कितने लोग वोट डालने के लिए लाइन में खड़े हैं. मतदाता अपनी सुविधा अनुसार भीड़ कम होते ही वोट डालने के लिए आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में ये देखा गया कि कभी-कभी मतदाता मतदान केंद्र पर भीड़ को देखकर बिना वोट डाले ही वापस चले जाते हैं. इसलिए इस बार ये निर्णय लिया गया है ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि की जा सके.

26 अप्रैल वोटर कार्ड बनवाने का आखिरी दिन: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में नए मतदाताओं के पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2024 है. इसलिए यदि अभी भी किसी पात्र नागरिक ने अपना वोटर कार्ड नहीं बनवाया है, तो वे तुरंत बनवा लें. उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 99 लाख 81 हजार 982 है. इनमें 1 करोड़ 6 लाख 4 हजार 276 पुरुष और 93 लाख 77 हजार 244 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 462 ट्रांसजेंडर मतदाता भी पंजीकृत हैं.

ये भी पढ़ें- 'भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को, 25 मई को भूल न जाना वोट डालने आने को' - voter awareness campaign

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 29 अप्रैल को जारी होगी लोकसभा चुनाव की अधिसूचना, 6 मई नामांकन की अंतिम तिथि - Lok Sabha Election 2024

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में मतदान अधिक हो. इसके लिए हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने अनोखी पहल की है. जिसके तहत मतदाताओं को मतदान के लिए शादी की तरह न्योता भेजा जाएगा. शादी समारोह की तरह ही बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं का स्वागत करेंगे. चुनाव आयोग ने हरियाणा में 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान का लक्ष्य रखा है. इसे पूरा करने के लिए ये नई पहल शुरू की जाएगी. हरियाणा में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होगा. 29 अप्रैल को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि शादी की तरह ही निमंत्रण पत्र तैयार किया गया है. इसमें लिखा गया है कि भेज रहे हैं, स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को, 25 मई भूल ना जाना, वोट डालने आने को. इतना ही नहीं, निमंत्रण पत्र में मतदाताओं के नाम संदेश भी दिया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोकसभा चुनाव-2024 के मंगल उत्सव की पावन बेला पर मतदान करने हेतु आप तय दिवस व समय पर सपरिवार सादर आमंत्रित हैं. कार्यक्रम स्थल आपका मतदान केंद्र है. हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर मतदान 25 मई की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.

मतदाताओं को दिलाई जा रही शपथ: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिले में शपथ भी दिलाई जा रही है. नागरिक शपथ ग्रहण समारोह में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं. मतदाताओं द्वारा चुनाव का पर्व-देश का गर्व की शपथ ली जा रही है. ये शपथ है कि ''हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए ये शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

मतदाताओं के लिए मोबाइल ऐप: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग ने मतदाताओं को डिजिटल रूप से सशक्त करने के लिए कई मोबाइल ऐप विकसित किए हैं. इनमें नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) और वोटर हेल्पलाइन एप प्रमुख हैं. केवाईसी एप के जरिए मतदाता अपने लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यहां तक कि उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि, यदि कोई हो तो, उसकी जानकारी भी देख सकते हैं. इसी प्रकार, मतदाता अपने मतदान केंद्र की जानकारी हासिल करने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड कर सकते हैं.

वोटर इन क्यू एप से मतदान केंद्र पर लाइन की जानकारी: अनुराग अग्रवाल ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पहली बार 30 विधानसभा क्षेत्रों में वोटर इन क्यू मोबाइल एप भी बनाई गई है. इस पर मतदाता बीएलओ से जुड़े और बीएलओ मतदाता को जानकारी देगा कि इस समय कितने लोग वोट डालने के लिए लाइन में खड़े हैं. मतदाता अपनी सुविधा अनुसार भीड़ कम होते ही वोट डालने के लिए आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में ये देखा गया कि कभी-कभी मतदाता मतदान केंद्र पर भीड़ को देखकर बिना वोट डाले ही वापस चले जाते हैं. इसलिए इस बार ये निर्णय लिया गया है ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि की जा सके.

26 अप्रैल वोटर कार्ड बनवाने का आखिरी दिन: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में नए मतदाताओं के पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2024 है. इसलिए यदि अभी भी किसी पात्र नागरिक ने अपना वोटर कार्ड नहीं बनवाया है, तो वे तुरंत बनवा लें. उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 99 लाख 81 हजार 982 है. इनमें 1 करोड़ 6 लाख 4 हजार 276 पुरुष और 93 लाख 77 हजार 244 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 462 ट्रांसजेंडर मतदाता भी पंजीकृत हैं.

ये भी पढ़ें- 'भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को, 25 मई को भूल न जाना वोट डालने आने को' - voter awareness campaign

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 29 अप्रैल को जारी होगी लोकसभा चुनाव की अधिसूचना, 6 मई नामांकन की अंतिम तिथि - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 26, 2024, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.