दिल्ली/चंडीगढ़ : हरियाणा में कुछ अरसे पहले ही बीजेपी के अध्यक्ष बनाए गए राई के विधायक मोहन लाल बडौली ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच इस दौरान हरियाणा के राजनीतिक हालातों को लेकर करीब आधे घंटे तक चर्चा भी की गई. इस मुलाकात को काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है क्योंकि हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और लोकसभा चुनाव में बीजेपी की राज्य में परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही है और पार्टी को इस बार 5 सीटों को नुकसान उठाना पड़ा है.
पीएम मोदी से मुलाकात : मोहनलाल बडौली ने सबसे पहले पुष्प गुच्छ भेंटकर और शॉल ओढ़ाकर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया. प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश के राजनीतिक हालातों और संगठनात्मक विषयों पर भी मोहनलाल बडौली की चर्चा हुई. अध्यक्ष बनने के बाद मोहन लाल बडौली की प्रधानमंत्री मोदी से ये पहली औपचारिक मुलाकात थी. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली काफी उत्साह और उर्जा से भरे दिखाई दिए.
विधानसभा चुनाव पर चर्चा : पीएम से मुलाकात के बाद मोहनलाल बडौली ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री से भेंट कर आगामी विधानसभा चुनाव एवं विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है. विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता से मिलना सदैव ही प्रेरणादायक होता है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में देश तेजी से तरक्की कर रहा है. हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा सरकार बनने जा रही है.
"हरियाणा में बीजेपी की जीत निश्चित" : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता ने हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने का मन बना रखा है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली और जनसेवा से प्रदेश के लोग काफी ज्यादा खुश हैं और हरियाणा में तेजी से विकास हो रहा है. बड़ौली ने कहा कि हमारा संगठन मजबूत है और कार्यकर्ता समर्पित है, जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है, इसलिए पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की जीत निश्चित है
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : कोबरा से सावधान, घर में 8 फीट ऊंचे पर्दे पर चढ़ लगा फुंफकारने, उड़ गए लोगों के होश
ये भी पढ़ें : नूंह में ब्रजमंडल शोभा यात्रा की शानदार तस्वीर, मुस्लिम समाज ने फूल बरसाकर किया श्रद्धालुओं का स्वागत
ये भी पढ़ें : हिसार के टोल प्लाजा पर जमकर बवाल, जवानों के साथ कर्मचारियों की झड़प, बैरियर तोड़ते हुए निकली कार