- हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी ने विश्वासमत हासिल कर लिया है. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Haryana Assembly Session: नायब सिंह सैनी ने अग्निपरीक्षा की पास, विश्वासमत हासिल, खट्टर ने छोड़ी करनाल विधायकी - Haryana BJP new government
Published : Mar 13, 2024, 6:56 AM IST
|Updated : Mar 13, 2024, 3:07 PM IST
14:53 March 13
हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
14:47 March 13
मनोहर लाल खट्टर ने नायब सिंह सैनी के लिए छोड़ी करनाल विधायकी
- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल विधायकी छोड़ने का सदन में ऐलान कर दिया. उन्होंने मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी के लिए करनाल सीट छोड़ी है. उन्होंने बोलते हुए कहा कि हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी अब करनाल और प्रदेश की सेवा करेंगे.
14:10 March 13
हरियाणा बीजेपी की नायब सैनी सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विश्वासमत
नायब सैनी ने कहा "पूर्व सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में ऐसी सरकार चली. जिसकी सोच ईमानदार व कार्यकाल दमदार है. इसको लेकर हरियाणा प्रदेश व देश के लोग बोल रहे हैं कि एक बार फिर मोदी सरकार और भाजपा सरकार. एक व्यक्ति का घर बैठे राशन कार्ड और बीपीएल कार्ड बन जाता है, ये बात भी विपक्ष के लोगों को अच्छी नहीं लगी. पूर्व में जैसा काम चलता था. उसके उलट मनोहर लाल मिशन लेकर चले थे. पोर्टल के माध्यम से बुजुर्ग की पेंशन देने का काम किया है. हरियाणा में 24 घंटे बिजली मिलती है. ये पहली बार हुआ, जब सीएम विंडो के माध्यम से आम लोगों की शिकायतों को दूर किया गया. बीजेपी सरकार ने कन्या भ्रूण हत्या जैसी बीमारी को संकल्प लेकर समाप्त किया. 20 किलोमीटर पर एक कॉलेज खड़ा करने का काम किया. बस के माध्यम से बेटियों को कॉलेज में ले जाने की भी व्यवस्था मनोहर लाल ने की है. इस साढ़े 9 सालों में जो काम सरकार ने किए हैं. उसकी बहुत लंबी लिस्ट रही है. प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति जीएसटी संग्रहण में हरियाणा नंबर एक है. 14 फसलों की एमएसपी पर खरीद करने वाला हरियाणा पहला राज्य है. परिवार पहचान पत्र की शुरुआत करने वाला हरियाणा पहला राज्य है."
13:54 March 13
विश्वासमत के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 17 सदस्यों ने लिया हिस्सा
सीएम नायब सैनी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा "मेरा इस सदन में पहला दिन है. पहले भी मैं सदन का सदस्य रहा हूं. 2014 से 2019 तक मैं सदन का सदस्य था. जब मैं इस सदन का सदस्य था, तो मुझे फोन आया कि आपको लोकसभा का चुनाव लड़ना है. जब हाई कमान ने आदेश दिया, तो मैं दिल्ली की तरफ चला गया. पार्टी ने जब मुझे आदेश दिया, तो मैं इस जिम्मेदारी को यहां निभा रहा हूं. मैंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से काफी कुछ सीखा है. मैं साधारण परिवार का लड़का हूं. राजनीति में कोई परिवार का सदस्य नहीं था. मैं भारतीय जनता पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता था. भाजपा ने आज मुझे सबसे बड़े पद पर बैठा दिया. ये भाजपा में ही संभव है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृव में गुड गवर्नेस का एक उदाहरण देखने को मिला."
13:28 March 13
सदन में लौटे निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू. सीएम नायब सैनी की तारीफ की. बोले- आप किसानों की समस्याओं का निवारण करें हम आपका साथ देंगे.
निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने सदन में मुख्यमंत्री नायब सैनी को बधाई दी और कहा "नायब सैनी शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं. आप प्रदेश के लोगों का ध्यान रखिए. हम अपना पूरा समर्थन आपको देंगे. कुछ दिन पहले एक फोटो देखी. जिसमें हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के दफ्तर के बाहर एक महिला अपने 2 महीने के बच्चे के साथ नौकरी के लिए धरने पर बैठी थी. कम नंबर वाले को सरकार नौकरी दे रही है और जिनका अधिकार है उन्हें नौकरी नहीं मिल रही. अगर सरकार ने किसानों का ध्यान रखा होता, तो आज किसान सड़कों पर नहीं बैठा होता. आप किसानों की समस्याओं का निवारण करें हम आपका साथ देंगे."
13:21 March 13
सदन में विश्वासमत प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक कर कर अपनी बात रख रहे हैं. कांग्रेस विश्वासमत का चुनाव सीक्रेट बैलेट पेपर से करवाने की मांग कर रही है. दूसरी तरफ बीजेपी विधायक सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं.
कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा "ये सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है. जितने घोटाले बीजेपी सरकार में हुए हैं. उतने कभी नहीं हुए. ये सरकार घाटे की सरकार है. इस सरकार ने प्रदेश को घाटे में डुबो दिया है. हरियाणा के किसानों पर 1 लाख करोड़ का कर्जा है. हरियाणा के नागरिकों पर साढ़े 5 लाख करोड़ का कर्जा है. आज तक किसी सरकार में इतना कर्ज नहीं लिया. 60% से ज्यादा लोग गरीबी रेखा के नीचे रह रहे हैं. अगर प्रदेश की जनसंख्या 2 करोड़ 80 लाख है, तो एक करोड़ 80 लाख लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं. मेडिकल कॉलेज उपलब्धि नहीं है, बल्कि बड़े-बड़े हेल्थ इंस्टीट्यूट बनाने चाहिए, ताकि लोगों को सुविधाएं मिले. प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. कहीं पर गोलियां चलती हैं. पूर्व विधायक की हत्या कर दी जाती है. फिरौती मांगी जा रही हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. एक मंत्री के खिलाफ एक महिला आरोप लगाती है. उस पर कार्रवाई नहीं होती है. आपको विचार करना होगा ये सब बातें कैसे सुधरेगी. हम ये भी अनुरोध करते हैं कि विश्वास मत की वोटिंग सीक्रेट बैलेट पर होनी चाहिए."
13:09 March 13
हरियाणा के सीएम नायब सैनी को बधाई देते हुए कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा "हरियाणा सरकार पूरी तरह से विफल है. हमारे कर्मचारी धक्के खा रहे हैं. सीएम भलाई का काम करेंगे, तो हमारा समर्थन होगा. प्रदेश में हर वर्ग परेशान है. बजट सत्र में जब हम अविश्वास पस्ताव लाए, तो हमारा मजाक उड़ाया गया, लेकिन खुद 15 दिनों के अंदर अंदर विश्वास प्राप्त पास करना पड़ रहा है. फायदा लेने के लिए जेजेपी का समर्थन लिया गया. पिछले मंत्रिमंडल ने राजधर्म का पालन नहीं किया. बहन बेटियों की इज्जत की बात को उठाना जहां गुनाह बन गया. ये वही सदन है. शेड्यूल कास्ट और बैकवर्ड वर्ग को नौकरियों में आरक्षण नहीं मिला. गीता भुक्कल ने कहा कि मनरेगा के लिए लोग धक्के खा रहे हैं. जिन 5 मंत्रियों ने शपथ ली. उनमें से एक ने शपथ के दौरान अपना नाम नहीं लिया. इसकी जांच होनी चाहिए. सीक्रेट बैलेट के माध्यम से वोटिंग होनी चाहिए"
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा "निष्पक्ष तौर नौकरियां देने की प्राथमिकता हमने शुरू की थी. जो काम मनोहर लाल के नेतृत्व में हुए, हम सब उनको आगे लेकर जाएंगे."
कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा "अगर सब कुछ अच्छा काम मनोहर लाल ने किया है, तो गलत काम किसने? पीएम मोदी ने किया है? भ्रष्टाचार की बडी बड़ी बातें हुई, मगर किसी की जांच नहीं हुई. गठबंधन भी टूट चुका है. अब शराब घोटाले की रिपोर्ट दे दें?"
कंवरपाल गुर्जर ने कहा "इस प्रदेश में ऐसा भी हुआ. जब राज्यपाल ने एक महीने का समय सरकार बनाने के लिए दिया था. ऐसा त्याग केवल भाजपा में हो सकता है. मनोहर लाल जैसे व्यक्ति त्याग कर सकते हैं. हमारे समय में जो किसान आंदोलन हुआ. उसमें पूरा सम्मान दिया. कांग्रेस अपने 10 साल का रिकॉर्ड निकालकर देख लें. किसान के कल्याण के लिए काम कर रहे बीजेपी राज में 9 साल में किसी किसान ने आलू या टमाटर सड़क पर नहीं गिराए. हमारी सरकार ने कहा था जहां पानी का लेवल नीचे चला गया. वहां धान ना उगाएं. इस अपील को 1 लाख एकड़ से ज्यादा किसानों ने मान लिया. कांग्रेस सरकार में 27000 करोड़ के घाटे में बिजली निगम था. आज फायदे में चल रहा है. आज पेंशन खुद बन रही है, सरपंच को भी जानकारी नहीं है कि किसका पीला कार्ड बन चुका है. हरियाणा एक हरियाणवी एक का जब नारा दिया, तो हम भी इसे नारा समझ रहे थे. लेकिन मनोहर लाल ने हमें ये सच कर सोचने पर मजबूर कर दिया.
12:22 March 13
सदन में विश्वासमत प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. बीजेपी विधायक जेपी दलाल ने कहा कि मैं विश्वास मत के समर्थन में खड़ा हूं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि परिवार की राजनीति करने वाले हैरान हैं कि एक गरीब किसान के घर में पैदा हुआ बच्चा इस पद पर पहुंचा है. इनके सदस्य जो कहते हैं कि सीक्रेट वोटिंग होनी चाहिए. उनके सदस्य बीमार हो जाते हैं. कांग्रेस के लोग अपने साथियों को इकट्ठा करके दिखाएं. तब ये कह सकते है कि विश्वास मत के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब के हाथ में सत्ता दी है. किसानों के खातों में पैसे डाले हैं. जेपी दलाल ने कांग्रेस के साथियों का धन्यवाद किया और कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को को ईमानदार बताने और नए मुख्यमंत्री को शरीफ बताने पर मैं विपक्ष का धन्यवाद करता हूं.
निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने कहा "विश्वास पस्ताव के पक्ष में बोलने के लिए खड़ा हूं. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 9 साल गरीब और किसान को आगे बढ़ाने का काम किया. पीएम मोदी और अब नायाब सैनी जिस तरीके से देश व प्रदेश को आगे लेकर जा रहे हैं. तीसरी बार फिर बीजेपी सरकार बनेगी."
कांग्रेस विधायक राव दान सिंह ने कहा कि "क्या इमरजेंसी थी कि अचानक विश्वास मत हासिल करने की जरूरत पड़ी. 11 मार्च को पीएम पूर्व मुख्यमंत्री की तारीफों के पुल बांधते हैं और रातों रात पूरा सीन बदल जाता है. मुझे लगता है कि सरकार में कुछ ना कुछ कमियां जरूर रही होगी. इसलिए ये कदम उठाना पड़ा. अपने बदतर हालात को बदलने के लिए सरकार ने ये परिवर्तन किया है."
11:51 March 13
हरियाणा के नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती
फ्लोर टेस्ट से पहले ही, हरियाणा के नए सीएम की नियुक्ति को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है. इसमें कहा गया है कि नायब सैनी विधानसभा के सदस्य नहीं हैं और सदन की सीटें बढ़ाना नियमों के खिलाफ है, जो कि सिर्फ 90 है. नायब सैनी की नियुक्ति के बाद सीटें 91 तक नहीं बढ़ाई जा सकती. एडवोकेट जगमोहन भट्टी ने ये याचिका दाखिल की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि नायब सैनी अभी भी सांसद हैं. उन्होंने अभी तक अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया. इसके बावजूद उन्होंने नए मुख्यमंत्री के पद पर शपथ ले ली. हालांकि इस याचिका का हाई कोर्ट से खारिज होना तय माना जा रहा है, क्योंकि नियम कहता है कि 6 महीने तक बिना चुनाव के सीएम रहा जा सकता है और हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी करीब इतना ही वक्त बचा है.
11:47 March 13
सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा जारी: कांग्रेस विधायक बीवी बत्रा ने देर रात विधायकों को ईमेल भेजकर बुलाने पर ऐतराज जाताया. स्पीकर ने कहा कि नियमों के अनुसार आपातकाल में बुलाया जा सकता है. नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विश्वास मत हासिल करना था. ये कोई आपातकाल नहीं था. विधायकों को तैयारी के लिए टाइम मिलना चाहिए. विधायक हरियाणा के दूरदराज के हिस्सों से आते हैं. जिसके चलते उन्हें दिक्कतें हुई. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बोलने पर विपक्ष ने किया हंगामा. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी सदन के सम्मानित सदस्य हैं. वो भी बोल सकते हैं.
इसके बाद कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान ने कहा "कर्मचारी, किसान, आशा वर्कर, सरपंच अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर हैं. बेरोजगार युवा गलत तरीके से विदेश जा रहे हैं. बहुतों की मौत हो जाती है. छोटे व्यापारियों का बुरा हाल है. मनोहर लाल जी आप शरीफ आदमी हो, आपको बली चढ़ा दिया. हरियाणा में राष्ट्रपति लागू हो. सरकार फैसला जनता पर छोड़ना चाहिए. हम विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ हैं. ये गिरना चाहिए. आपके पांच लोग ऐसे हैं, जो इसके खिलाफ वोट देंगे. आपको जनता के पास जाना होगा."
11:38 March 13
इनेलो नेता अभय चौटाला सदन में नहीं पहुंचे, कांग्रेस नेता किरण चौधरी सदन में नहीं पहुंची, जेजेपी के पांच विधायकों के सदन से निकलने के बाद निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी सदन से बाहर निकले.
सीएम नायब सैनी के विश्वासमत प्रस्ताव पर कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि पार्टी के फैसलों का जनता पर फर्क पड़ता है, विकास पर फर्क पड़ता है. जब आप 2019 में आए, तब भी आप अल्पमत में थे. आपने सरकार बनाई, अब भी आपके पास बहुमत नहीं है. अब भी आप सरकार बना रहे हो. खट्टर साहब से हमें सहानुभूति है. जो भ्रष्टाचार के बीच ईमानदारी को लेकर खड़े रहे. ऐसा चीरहरण तो द्रौपदी के साथ भी नहीं हुआ था. बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले. कर्मचारी, किसान, आशा वर्कर, सरपंच अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर हैं.
11:28 March 13
वोटिंग से पहले जेजेपी के पांचों विधायक और निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू निकले सदन से बाहर
सदन में विश्वासमत पर वोटिंग से पहले जेजेपी के पांचों विधायक और निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू सदन से बाहर निकल गए हैं. बता दें कि जेजेपी ने पार्टी टूट से बचने के लिए थ्री लाइन का व्हिप जारी किया था. जिसमें जेजेपी ने अपने विधायकों को कॉन्फिडेंस मोशन के वक्त अनुपस्थित रहने को कहा है. व्हिप का उलंघन करने वाले विधयाकों की सदस्यता रद्द करने का कदम भी जेजेपी उठा सकती है.
11:19 March 13
सीएम नायब सैनी ने रखा विश्वासमत का प्रस्ताव, कांग्रेस ने किया हंगामा, अनिल विज भी सदन में रहे मौजूद
कांग्रेस ने इतनी एमरजेंसी हालात में सदन को बुलाने पर सवाल खड़े किए. जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायक बीबी बत्तरा ने सवाल उठाया कि आखिरकार ऐसी क्या एमरजेंसी थी कि आनन-फानन में सदन को बुलाया गया. इसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूछा कि क्या गवर्नर की तरफ से किसी खास हालात को लेकर कोई ऐसे आदेश आए हैं कि इतनी एमरजेंसी हालात में सदन को बुलाना पड़ा. इसके बाद सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर बहस हुई.
11:13 March 13
हरियाणा विधानसभा की स्थिति
हरियाणा विधानसभा की स्थिति
कुल विधायकों की संख्या- 90
बहुमत का आंकड़ा- 46
बीजेपी- 41
निर्दलीय- 6
हलोपा- 1
कुल आंकड़ा = 48
विपक्ष की संख्या
कांग्रेस- 30
जेजेपी- 10
इनेलो- 1
निर्दलीय- 1 बलराज कुंडू
11:06 March 13
व्हिप के बावजूद जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग, देवेंद्र बबली, ईश्वर सिंह और रामकुमार गौतम सदन में मौजूद, पांचवे विधायक भी पहुंचे
सीएम नायब सैनी ने सदन में शोक प्रस्ताव रखा. जिसके बाद एक मिनट का मौन रखा गया. बड़ी खबर ये है कि व्हिप के बावजूद jjp विधायक व्हिप के बावजूद जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग, देवेंद्र बबली, ईश्वर सिंह और रामकुमार गौतम और विधायक राम निवास सूरजाखेड़ा विधानसभा में मौजूद रहे. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले जेजेपी ने पार्टी टूट से बचने के लिए थ्री लाइन का व्हिप जारी किया था. जिसमें जेजेपी ने अपने विधायकों को कॉन्फिडेंस मोशन के वक्त अनुपस्थित रहने को कहा है. व्हिप का उलंघन करने वाले विधयाकों की सदस्यता रद्द करने का कदम भी जेजेपी उठा सकती है.
11:02 March 13
हरियाणा विधानभा के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू
हरियाणा विधानभा के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू, कुछ ही पलों में नई सरकार का होगा फ्लोर टेस्ट
10:52 March 13
सीएम विश्वास मत जीतेंगे- जेपी दलाल
सीएम नायब सैनी आज फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे. इसपर जेपी जलाल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सीएम विश्वास मत जीतेंगे, क्योंकि वो जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं. जेजेपी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ना चाहती है. जेजेपी के समर्थन के बिना भी हमारी बहुमत की सरकार है.
10:47 March 13
फ्लोर टेस्ट सिर्फ औपचारिकता- कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने फ्लोर टेस्ट से पहले कहा कि ये सिर्फ औपचारिक है. 48 विधायक तो हमारे साथ हैं ही. जेजेपी वाले भी निर्णय ले रहे हैं. ये रस्म है और इसे निभाया जाएगा. यह अच्छी परंपरा है.
10:43 March 13
जेजेपी ने जारी किया थ्री लाइन का व्हिप
जेजेपी ने पार्टी टूट से बचने के लिए थ्री लाइन का व्हिप जारी किया है. जो पांच विधायक बीजेपी के संपर्क में बताए जा रहे हैं. उनको देखते हुए जननायक जनता पार्टी ने व्हिप जारी किया है. जिसमें जेजेपी ने अपने सदस्यों को कॉन्फिडेंस मोशन के वक्त अनुपस्थित रहने को कहा है. व्हिप का उलंघन करने वाले विधयाकों की सदस्यता रद्द करने का कदम भी जेजेपी उठा सकती है.
10:38 March 13
फ्लोर टेस्ट के लिए अंबाला से रवाना हुए अनिल विज
हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए अंबाला से रवाना हो गए हैं. इस दौरान अनिल विज ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का अनन्य भगत हूं. परिस्थितियां बदलती रहती हैं, लेकिन मैंने हर परिस्थिति में बीजेपी के लिए काम किया है. पहले भी किया है और अब भी करूंगा. बता दें कि मंगलवार को अनिल विज बीजेपी विधायक दल की बैठक से बीच में ही निकलकर चले गए थे. इनता ही नहीं उन्होंने थपथ ग्रहम समारोह से भी दूरी बनाई थी.
10:33 March 13
हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू
हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी. चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. बताया जा रहा है विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए पूर्व गृहमंत्री अनिल विज अंबाला से निकल चुके हैं.
08:16 March 13
हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर चर्चा होगी.
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. सुबह दस बजे विधानसभा कमेटी रूम में ये बैठक होगी. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पांचों कैबिनेट मंत्री समेत सभी विधायक मौजूद रहेंगे. बैठक में अनिल विज के जाने पर सस्पेंस बना हुआ है.
06:29 March 13
हरियाणा बीजेपी की नई सरकार ने फ्लोर टेस्ट में विश्वासमत हासिल किया
चंडीगढ़: मंगलवार को हरियाणा में नई कैबिनेट का गठन हुआ. मनोहर लाल की जगह नायब सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बने. उन्होंने पांच मंत्रियों के साथ शपथ ली. लिहाजा आज हरियाणा विधानसभा का स्पेशल सेशन रखा गया है. जिसमें नई सरकार फ्लोर टेस्ट पास करेगी. सुबह 11 बजे से विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होगा. इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी. जिसके बाद उन्होंने जानकारी दी थी कि हरियाणा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा.
बीजेपी की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट आज: बता दें कि हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी के साथ कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, रणजीत सिंह चौटाला, बनवारी लाल और जेपी दलाल ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. ये सभी पांचों मंत्री खट्टर कैबिनेट में भी मंत्री थे. शपथ लेने के बाद नायब सिंह सिंह सैनी ने पहले पदभार ग्रहण किया और फिर कैबिनेट की बैठक कर ली. इसके बाद सीएम नायब सैनी ने कहा कि मनोहर लाल ने बिना भेदभाव के काम किए हैं. योजना बद्व तरीके से योजनाएं लोगों तक पहुंचाई है.
सीएम सैनी ने किया 48 विधायकों के समर्थन का दावा: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट मीटिंग के बाद कहा है कि "नया मंत्रिमंडल पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को धन्यवाद देना चाहता है. उन्होंने हरियाणा को एक नई दिशा दी है और सुशासन का सबसे अच्छा उदाहरण दिया है. उन्होंने बिना किसी भेदभाव के राज्य में विकास कार्य किया है. सीएम नायब सैनी ने कहा कि बुधवार सुबह 11 बजे हरियाणा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा. उन्होंने 48 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है."
हरियाणा विधानसभा की स्थिति: अगर हम हरियाणा विधानसभा के ताजा आंकड़ों को देखें, तो सरकार पर कोई खतरा दिखाई नहीं देता है. वर्तमान में बीजेपी के 41 विधायक हैं. इसके साथ ही सात में से छह निर्दलीय बीजेपी के साथ हैं. ऐसे में 90 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी के पास 48 विधायकों का समर्थन है, जबकि सरकार बनाने के लिए 46 के आंकड़े की जरूरत है. इसके अलावा जेजेपी के पास दस और कांग्रेस के पास 30 विधायक है. वहीं एक विधायक इनेलो और एक निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू हैं.
14:53 March 13
हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
- हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी ने विश्वासमत हासिल कर लिया है. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
14:47 March 13
मनोहर लाल खट्टर ने नायब सिंह सैनी के लिए छोड़ी करनाल विधायकी
- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल विधायकी छोड़ने का सदन में ऐलान कर दिया. उन्होंने मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी के लिए करनाल सीट छोड़ी है. उन्होंने बोलते हुए कहा कि हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी अब करनाल और प्रदेश की सेवा करेंगे.
14:10 March 13
हरियाणा बीजेपी की नायब सैनी सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विश्वासमत
नायब सैनी ने कहा "पूर्व सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में ऐसी सरकार चली. जिसकी सोच ईमानदार व कार्यकाल दमदार है. इसको लेकर हरियाणा प्रदेश व देश के लोग बोल रहे हैं कि एक बार फिर मोदी सरकार और भाजपा सरकार. एक व्यक्ति का घर बैठे राशन कार्ड और बीपीएल कार्ड बन जाता है, ये बात भी विपक्ष के लोगों को अच्छी नहीं लगी. पूर्व में जैसा काम चलता था. उसके उलट मनोहर लाल मिशन लेकर चले थे. पोर्टल के माध्यम से बुजुर्ग की पेंशन देने का काम किया है. हरियाणा में 24 घंटे बिजली मिलती है. ये पहली बार हुआ, जब सीएम विंडो के माध्यम से आम लोगों की शिकायतों को दूर किया गया. बीजेपी सरकार ने कन्या भ्रूण हत्या जैसी बीमारी को संकल्प लेकर समाप्त किया. 20 किलोमीटर पर एक कॉलेज खड़ा करने का काम किया. बस के माध्यम से बेटियों को कॉलेज में ले जाने की भी व्यवस्था मनोहर लाल ने की है. इस साढ़े 9 सालों में जो काम सरकार ने किए हैं. उसकी बहुत लंबी लिस्ट रही है. प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति जीएसटी संग्रहण में हरियाणा नंबर एक है. 14 फसलों की एमएसपी पर खरीद करने वाला हरियाणा पहला राज्य है. परिवार पहचान पत्र की शुरुआत करने वाला हरियाणा पहला राज्य है."
13:54 March 13
विश्वासमत के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 17 सदस्यों ने लिया हिस्सा
सीएम नायब सैनी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा "मेरा इस सदन में पहला दिन है. पहले भी मैं सदन का सदस्य रहा हूं. 2014 से 2019 तक मैं सदन का सदस्य था. जब मैं इस सदन का सदस्य था, तो मुझे फोन आया कि आपको लोकसभा का चुनाव लड़ना है. जब हाई कमान ने आदेश दिया, तो मैं दिल्ली की तरफ चला गया. पार्टी ने जब मुझे आदेश दिया, तो मैं इस जिम्मेदारी को यहां निभा रहा हूं. मैंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से काफी कुछ सीखा है. मैं साधारण परिवार का लड़का हूं. राजनीति में कोई परिवार का सदस्य नहीं था. मैं भारतीय जनता पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता था. भाजपा ने आज मुझे सबसे बड़े पद पर बैठा दिया. ये भाजपा में ही संभव है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृव में गुड गवर्नेस का एक उदाहरण देखने को मिला."
13:28 March 13
सदन में लौटे निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू. सीएम नायब सैनी की तारीफ की. बोले- आप किसानों की समस्याओं का निवारण करें हम आपका साथ देंगे.
निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने सदन में मुख्यमंत्री नायब सैनी को बधाई दी और कहा "नायब सैनी शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं. आप प्रदेश के लोगों का ध्यान रखिए. हम अपना पूरा समर्थन आपको देंगे. कुछ दिन पहले एक फोटो देखी. जिसमें हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के दफ्तर के बाहर एक महिला अपने 2 महीने के बच्चे के साथ नौकरी के लिए धरने पर बैठी थी. कम नंबर वाले को सरकार नौकरी दे रही है और जिनका अधिकार है उन्हें नौकरी नहीं मिल रही. अगर सरकार ने किसानों का ध्यान रखा होता, तो आज किसान सड़कों पर नहीं बैठा होता. आप किसानों की समस्याओं का निवारण करें हम आपका साथ देंगे."
13:21 March 13
सदन में विश्वासमत प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक कर कर अपनी बात रख रहे हैं. कांग्रेस विश्वासमत का चुनाव सीक्रेट बैलेट पेपर से करवाने की मांग कर रही है. दूसरी तरफ बीजेपी विधायक सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं.
कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा "ये सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है. जितने घोटाले बीजेपी सरकार में हुए हैं. उतने कभी नहीं हुए. ये सरकार घाटे की सरकार है. इस सरकार ने प्रदेश को घाटे में डुबो दिया है. हरियाणा के किसानों पर 1 लाख करोड़ का कर्जा है. हरियाणा के नागरिकों पर साढ़े 5 लाख करोड़ का कर्जा है. आज तक किसी सरकार में इतना कर्ज नहीं लिया. 60% से ज्यादा लोग गरीबी रेखा के नीचे रह रहे हैं. अगर प्रदेश की जनसंख्या 2 करोड़ 80 लाख है, तो एक करोड़ 80 लाख लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं. मेडिकल कॉलेज उपलब्धि नहीं है, बल्कि बड़े-बड़े हेल्थ इंस्टीट्यूट बनाने चाहिए, ताकि लोगों को सुविधाएं मिले. प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. कहीं पर गोलियां चलती हैं. पूर्व विधायक की हत्या कर दी जाती है. फिरौती मांगी जा रही हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. एक मंत्री के खिलाफ एक महिला आरोप लगाती है. उस पर कार्रवाई नहीं होती है. आपको विचार करना होगा ये सब बातें कैसे सुधरेगी. हम ये भी अनुरोध करते हैं कि विश्वास मत की वोटिंग सीक्रेट बैलेट पर होनी चाहिए."
13:09 March 13
हरियाणा के सीएम नायब सैनी को बधाई देते हुए कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा "हरियाणा सरकार पूरी तरह से विफल है. हमारे कर्मचारी धक्के खा रहे हैं. सीएम भलाई का काम करेंगे, तो हमारा समर्थन होगा. प्रदेश में हर वर्ग परेशान है. बजट सत्र में जब हम अविश्वास पस्ताव लाए, तो हमारा मजाक उड़ाया गया, लेकिन खुद 15 दिनों के अंदर अंदर विश्वास प्राप्त पास करना पड़ रहा है. फायदा लेने के लिए जेजेपी का समर्थन लिया गया. पिछले मंत्रिमंडल ने राजधर्म का पालन नहीं किया. बहन बेटियों की इज्जत की बात को उठाना जहां गुनाह बन गया. ये वही सदन है. शेड्यूल कास्ट और बैकवर्ड वर्ग को नौकरियों में आरक्षण नहीं मिला. गीता भुक्कल ने कहा कि मनरेगा के लिए लोग धक्के खा रहे हैं. जिन 5 मंत्रियों ने शपथ ली. उनमें से एक ने शपथ के दौरान अपना नाम नहीं लिया. इसकी जांच होनी चाहिए. सीक्रेट बैलेट के माध्यम से वोटिंग होनी चाहिए"
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा "निष्पक्ष तौर नौकरियां देने की प्राथमिकता हमने शुरू की थी. जो काम मनोहर लाल के नेतृत्व में हुए, हम सब उनको आगे लेकर जाएंगे."
कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा "अगर सब कुछ अच्छा काम मनोहर लाल ने किया है, तो गलत काम किसने? पीएम मोदी ने किया है? भ्रष्टाचार की बडी बड़ी बातें हुई, मगर किसी की जांच नहीं हुई. गठबंधन भी टूट चुका है. अब शराब घोटाले की रिपोर्ट दे दें?"
कंवरपाल गुर्जर ने कहा "इस प्रदेश में ऐसा भी हुआ. जब राज्यपाल ने एक महीने का समय सरकार बनाने के लिए दिया था. ऐसा त्याग केवल भाजपा में हो सकता है. मनोहर लाल जैसे व्यक्ति त्याग कर सकते हैं. हमारे समय में जो किसान आंदोलन हुआ. उसमें पूरा सम्मान दिया. कांग्रेस अपने 10 साल का रिकॉर्ड निकालकर देख लें. किसान के कल्याण के लिए काम कर रहे बीजेपी राज में 9 साल में किसी किसान ने आलू या टमाटर सड़क पर नहीं गिराए. हमारी सरकार ने कहा था जहां पानी का लेवल नीचे चला गया. वहां धान ना उगाएं. इस अपील को 1 लाख एकड़ से ज्यादा किसानों ने मान लिया. कांग्रेस सरकार में 27000 करोड़ के घाटे में बिजली निगम था. आज फायदे में चल रहा है. आज पेंशन खुद बन रही है, सरपंच को भी जानकारी नहीं है कि किसका पीला कार्ड बन चुका है. हरियाणा एक हरियाणवी एक का जब नारा दिया, तो हम भी इसे नारा समझ रहे थे. लेकिन मनोहर लाल ने हमें ये सच कर सोचने पर मजबूर कर दिया.
12:22 March 13
सदन में विश्वासमत प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. बीजेपी विधायक जेपी दलाल ने कहा कि मैं विश्वास मत के समर्थन में खड़ा हूं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि परिवार की राजनीति करने वाले हैरान हैं कि एक गरीब किसान के घर में पैदा हुआ बच्चा इस पद पर पहुंचा है. इनके सदस्य जो कहते हैं कि सीक्रेट वोटिंग होनी चाहिए. उनके सदस्य बीमार हो जाते हैं. कांग्रेस के लोग अपने साथियों को इकट्ठा करके दिखाएं. तब ये कह सकते है कि विश्वास मत के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब के हाथ में सत्ता दी है. किसानों के खातों में पैसे डाले हैं. जेपी दलाल ने कांग्रेस के साथियों का धन्यवाद किया और कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को को ईमानदार बताने और नए मुख्यमंत्री को शरीफ बताने पर मैं विपक्ष का धन्यवाद करता हूं.
निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने कहा "विश्वास पस्ताव के पक्ष में बोलने के लिए खड़ा हूं. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 9 साल गरीब और किसान को आगे बढ़ाने का काम किया. पीएम मोदी और अब नायाब सैनी जिस तरीके से देश व प्रदेश को आगे लेकर जा रहे हैं. तीसरी बार फिर बीजेपी सरकार बनेगी."
कांग्रेस विधायक राव दान सिंह ने कहा कि "क्या इमरजेंसी थी कि अचानक विश्वास मत हासिल करने की जरूरत पड़ी. 11 मार्च को पीएम पूर्व मुख्यमंत्री की तारीफों के पुल बांधते हैं और रातों रात पूरा सीन बदल जाता है. मुझे लगता है कि सरकार में कुछ ना कुछ कमियां जरूर रही होगी. इसलिए ये कदम उठाना पड़ा. अपने बदतर हालात को बदलने के लिए सरकार ने ये परिवर्तन किया है."
11:51 March 13
हरियाणा के नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती
फ्लोर टेस्ट से पहले ही, हरियाणा के नए सीएम की नियुक्ति को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है. इसमें कहा गया है कि नायब सैनी विधानसभा के सदस्य नहीं हैं और सदन की सीटें बढ़ाना नियमों के खिलाफ है, जो कि सिर्फ 90 है. नायब सैनी की नियुक्ति के बाद सीटें 91 तक नहीं बढ़ाई जा सकती. एडवोकेट जगमोहन भट्टी ने ये याचिका दाखिल की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि नायब सैनी अभी भी सांसद हैं. उन्होंने अभी तक अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया. इसके बावजूद उन्होंने नए मुख्यमंत्री के पद पर शपथ ले ली. हालांकि इस याचिका का हाई कोर्ट से खारिज होना तय माना जा रहा है, क्योंकि नियम कहता है कि 6 महीने तक बिना चुनाव के सीएम रहा जा सकता है और हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी करीब इतना ही वक्त बचा है.
11:47 March 13
सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा जारी: कांग्रेस विधायक बीवी बत्रा ने देर रात विधायकों को ईमेल भेजकर बुलाने पर ऐतराज जाताया. स्पीकर ने कहा कि नियमों के अनुसार आपातकाल में बुलाया जा सकता है. नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विश्वास मत हासिल करना था. ये कोई आपातकाल नहीं था. विधायकों को तैयारी के लिए टाइम मिलना चाहिए. विधायक हरियाणा के दूरदराज के हिस्सों से आते हैं. जिसके चलते उन्हें दिक्कतें हुई. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बोलने पर विपक्ष ने किया हंगामा. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी सदन के सम्मानित सदस्य हैं. वो भी बोल सकते हैं.
इसके बाद कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान ने कहा "कर्मचारी, किसान, आशा वर्कर, सरपंच अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर हैं. बेरोजगार युवा गलत तरीके से विदेश जा रहे हैं. बहुतों की मौत हो जाती है. छोटे व्यापारियों का बुरा हाल है. मनोहर लाल जी आप शरीफ आदमी हो, आपको बली चढ़ा दिया. हरियाणा में राष्ट्रपति लागू हो. सरकार फैसला जनता पर छोड़ना चाहिए. हम विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ हैं. ये गिरना चाहिए. आपके पांच लोग ऐसे हैं, जो इसके खिलाफ वोट देंगे. आपको जनता के पास जाना होगा."
11:38 March 13
इनेलो नेता अभय चौटाला सदन में नहीं पहुंचे, कांग्रेस नेता किरण चौधरी सदन में नहीं पहुंची, जेजेपी के पांच विधायकों के सदन से निकलने के बाद निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी सदन से बाहर निकले.
सीएम नायब सैनी के विश्वासमत प्रस्ताव पर कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि पार्टी के फैसलों का जनता पर फर्क पड़ता है, विकास पर फर्क पड़ता है. जब आप 2019 में आए, तब भी आप अल्पमत में थे. आपने सरकार बनाई, अब भी आपके पास बहुमत नहीं है. अब भी आप सरकार बना रहे हो. खट्टर साहब से हमें सहानुभूति है. जो भ्रष्टाचार के बीच ईमानदारी को लेकर खड़े रहे. ऐसा चीरहरण तो द्रौपदी के साथ भी नहीं हुआ था. बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले. कर्मचारी, किसान, आशा वर्कर, सरपंच अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर हैं.
11:28 March 13
वोटिंग से पहले जेजेपी के पांचों विधायक और निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू निकले सदन से बाहर
सदन में विश्वासमत पर वोटिंग से पहले जेजेपी के पांचों विधायक और निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू सदन से बाहर निकल गए हैं. बता दें कि जेजेपी ने पार्टी टूट से बचने के लिए थ्री लाइन का व्हिप जारी किया था. जिसमें जेजेपी ने अपने विधायकों को कॉन्फिडेंस मोशन के वक्त अनुपस्थित रहने को कहा है. व्हिप का उलंघन करने वाले विधयाकों की सदस्यता रद्द करने का कदम भी जेजेपी उठा सकती है.
11:19 March 13
सीएम नायब सैनी ने रखा विश्वासमत का प्रस्ताव, कांग्रेस ने किया हंगामा, अनिल विज भी सदन में रहे मौजूद
कांग्रेस ने इतनी एमरजेंसी हालात में सदन को बुलाने पर सवाल खड़े किए. जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायक बीबी बत्तरा ने सवाल उठाया कि आखिरकार ऐसी क्या एमरजेंसी थी कि आनन-फानन में सदन को बुलाया गया. इसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूछा कि क्या गवर्नर की तरफ से किसी खास हालात को लेकर कोई ऐसे आदेश आए हैं कि इतनी एमरजेंसी हालात में सदन को बुलाना पड़ा. इसके बाद सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर बहस हुई.
11:13 March 13
हरियाणा विधानसभा की स्थिति
हरियाणा विधानसभा की स्थिति
कुल विधायकों की संख्या- 90
बहुमत का आंकड़ा- 46
बीजेपी- 41
निर्दलीय- 6
हलोपा- 1
कुल आंकड़ा = 48
विपक्ष की संख्या
कांग्रेस- 30
जेजेपी- 10
इनेलो- 1
निर्दलीय- 1 बलराज कुंडू
11:06 March 13
व्हिप के बावजूद जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग, देवेंद्र बबली, ईश्वर सिंह और रामकुमार गौतम सदन में मौजूद, पांचवे विधायक भी पहुंचे
सीएम नायब सैनी ने सदन में शोक प्रस्ताव रखा. जिसके बाद एक मिनट का मौन रखा गया. बड़ी खबर ये है कि व्हिप के बावजूद jjp विधायक व्हिप के बावजूद जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग, देवेंद्र बबली, ईश्वर सिंह और रामकुमार गौतम और विधायक राम निवास सूरजाखेड़ा विधानसभा में मौजूद रहे. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले जेजेपी ने पार्टी टूट से बचने के लिए थ्री लाइन का व्हिप जारी किया था. जिसमें जेजेपी ने अपने विधायकों को कॉन्फिडेंस मोशन के वक्त अनुपस्थित रहने को कहा है. व्हिप का उलंघन करने वाले विधयाकों की सदस्यता रद्द करने का कदम भी जेजेपी उठा सकती है.
11:02 March 13
हरियाणा विधानभा के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू
हरियाणा विधानभा के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू, कुछ ही पलों में नई सरकार का होगा फ्लोर टेस्ट
10:52 March 13
सीएम विश्वास मत जीतेंगे- जेपी दलाल
सीएम नायब सैनी आज फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे. इसपर जेपी जलाल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सीएम विश्वास मत जीतेंगे, क्योंकि वो जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं. जेजेपी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ना चाहती है. जेजेपी के समर्थन के बिना भी हमारी बहुमत की सरकार है.
10:47 March 13
फ्लोर टेस्ट सिर्फ औपचारिकता- कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने फ्लोर टेस्ट से पहले कहा कि ये सिर्फ औपचारिक है. 48 विधायक तो हमारे साथ हैं ही. जेजेपी वाले भी निर्णय ले रहे हैं. ये रस्म है और इसे निभाया जाएगा. यह अच्छी परंपरा है.
10:43 March 13
जेजेपी ने जारी किया थ्री लाइन का व्हिप
जेजेपी ने पार्टी टूट से बचने के लिए थ्री लाइन का व्हिप जारी किया है. जो पांच विधायक बीजेपी के संपर्क में बताए जा रहे हैं. उनको देखते हुए जननायक जनता पार्टी ने व्हिप जारी किया है. जिसमें जेजेपी ने अपने सदस्यों को कॉन्फिडेंस मोशन के वक्त अनुपस्थित रहने को कहा है. व्हिप का उलंघन करने वाले विधयाकों की सदस्यता रद्द करने का कदम भी जेजेपी उठा सकती है.
10:38 March 13
फ्लोर टेस्ट के लिए अंबाला से रवाना हुए अनिल विज
हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए अंबाला से रवाना हो गए हैं. इस दौरान अनिल विज ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का अनन्य भगत हूं. परिस्थितियां बदलती रहती हैं, लेकिन मैंने हर परिस्थिति में बीजेपी के लिए काम किया है. पहले भी किया है और अब भी करूंगा. बता दें कि मंगलवार को अनिल विज बीजेपी विधायक दल की बैठक से बीच में ही निकलकर चले गए थे. इनता ही नहीं उन्होंने थपथ ग्रहम समारोह से भी दूरी बनाई थी.
10:33 March 13
हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू
हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी. चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. बताया जा रहा है विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए पूर्व गृहमंत्री अनिल विज अंबाला से निकल चुके हैं.
08:16 March 13
हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर चर्चा होगी.
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. सुबह दस बजे विधानसभा कमेटी रूम में ये बैठक होगी. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पांचों कैबिनेट मंत्री समेत सभी विधायक मौजूद रहेंगे. बैठक में अनिल विज के जाने पर सस्पेंस बना हुआ है.
06:29 March 13
हरियाणा बीजेपी की नई सरकार ने फ्लोर टेस्ट में विश्वासमत हासिल किया
चंडीगढ़: मंगलवार को हरियाणा में नई कैबिनेट का गठन हुआ. मनोहर लाल की जगह नायब सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बने. उन्होंने पांच मंत्रियों के साथ शपथ ली. लिहाजा आज हरियाणा विधानसभा का स्पेशल सेशन रखा गया है. जिसमें नई सरकार फ्लोर टेस्ट पास करेगी. सुबह 11 बजे से विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होगा. इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी. जिसके बाद उन्होंने जानकारी दी थी कि हरियाणा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा.
बीजेपी की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट आज: बता दें कि हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी के साथ कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, रणजीत सिंह चौटाला, बनवारी लाल और जेपी दलाल ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. ये सभी पांचों मंत्री खट्टर कैबिनेट में भी मंत्री थे. शपथ लेने के बाद नायब सिंह सिंह सैनी ने पहले पदभार ग्रहण किया और फिर कैबिनेट की बैठक कर ली. इसके बाद सीएम नायब सैनी ने कहा कि मनोहर लाल ने बिना भेदभाव के काम किए हैं. योजना बद्व तरीके से योजनाएं लोगों तक पहुंचाई है.
सीएम सैनी ने किया 48 विधायकों के समर्थन का दावा: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट मीटिंग के बाद कहा है कि "नया मंत्रिमंडल पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को धन्यवाद देना चाहता है. उन्होंने हरियाणा को एक नई दिशा दी है और सुशासन का सबसे अच्छा उदाहरण दिया है. उन्होंने बिना किसी भेदभाव के राज्य में विकास कार्य किया है. सीएम नायब सैनी ने कहा कि बुधवार सुबह 11 बजे हरियाणा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा. उन्होंने 48 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है."
हरियाणा विधानसभा की स्थिति: अगर हम हरियाणा विधानसभा के ताजा आंकड़ों को देखें, तो सरकार पर कोई खतरा दिखाई नहीं देता है. वर्तमान में बीजेपी के 41 विधायक हैं. इसके साथ ही सात में से छह निर्दलीय बीजेपी के साथ हैं. ऐसे में 90 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी के पास 48 विधायकों का समर्थन है, जबकि सरकार बनाने के लिए 46 के आंकड़े की जरूरत है. इसके अलावा जेजेपी के पास दस और कांग्रेस के पास 30 विधायक है. वहीं एक विधायक इनेलो और एक निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू हैं.