ETV Bharat / bharat

17 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ लेंगे नायब सैनी, पीएम मोदी समेत बीजेपी शासित राज्यों के सीएम रहेंगे मौजूद, पंचकूला में होगा कार्यक्रम - HARAYNA NEW GOVERNMENT

Nayab Saini Oath Ceremony: पंचकूला सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में हरियाणा में बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

Nayab Saini Oath Ceremony
Nayab Saini Oath Ceremony (Nayab Saini Social Media X)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 12, 2024, 12:38 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को पंचकूला सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में होगा. खास बात ये है कि पीएम मोदी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. लिहाजा पंचकूला सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.

17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह: केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "हमें प्रधानमंत्री की मंजूरी मिल गई है कि 17 अक्टूबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद शपथ लेंगे। भाजपा की परंपरा रही है, जो कहती है, वो करती है; जो करती है, वही बताती है. विपक्ष के नेता जिस तरह से तैयारी कर रहे थे, जैसे वो ही प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, उनकी उम्मीदें खत्म हो गई हैं".

पीएम मोदी होंगे शामिल: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था और बंदोबस्त की जिम्मेदारी पूर्व सांसद संजय भाटिया को सौंपी गई है. भाजपा द्वारा इस समारोह को यादगार बनाने की कोशिश की जा रही है. पीएम मोदी के साथ शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी शामिल हो सकते हैं.

हरियाणा चुनाव परिणाम 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 90 में से 48 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है. हरियाणा में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है. बीजेपी के अलावा कांग्रेस ने 37, इनेलो ने दो और तीन सीटें निर्दलियों ने जीती हैं. बड़ी बात ये रही कि इस चुनाव में जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया. दोनों ही पार्टियां यहां खाता भी नहीं खोल पाई.

ये भी पढ़ें- क्या हरियाणा को मिलेंगे 2 डिप्टी सीएम ?; राव इंद्रजीत सिंह बोले- अहिरवाल क्षेत्र को मिले बड़ी भागीदारी

ये भी पढ़ें- कौन हैं अरबपति विधायक सावित्री जिंदल? प्लेन क्रैश में पति को खोया, चुनाव हारीं, अब BJP सरकार में मंत्री बनने की चर्चा

चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को पंचकूला सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में होगा. खास बात ये है कि पीएम मोदी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. लिहाजा पंचकूला सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.

17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह: केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "हमें प्रधानमंत्री की मंजूरी मिल गई है कि 17 अक्टूबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद शपथ लेंगे। भाजपा की परंपरा रही है, जो कहती है, वो करती है; जो करती है, वही बताती है. विपक्ष के नेता जिस तरह से तैयारी कर रहे थे, जैसे वो ही प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, उनकी उम्मीदें खत्म हो गई हैं".

पीएम मोदी होंगे शामिल: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था और बंदोबस्त की जिम्मेदारी पूर्व सांसद संजय भाटिया को सौंपी गई है. भाजपा द्वारा इस समारोह को यादगार बनाने की कोशिश की जा रही है. पीएम मोदी के साथ शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी शामिल हो सकते हैं.

हरियाणा चुनाव परिणाम 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 90 में से 48 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है. हरियाणा में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है. बीजेपी के अलावा कांग्रेस ने 37, इनेलो ने दो और तीन सीटें निर्दलियों ने जीती हैं. बड़ी बात ये रही कि इस चुनाव में जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया. दोनों ही पार्टियां यहां खाता भी नहीं खोल पाई.

ये भी पढ़ें- क्या हरियाणा को मिलेंगे 2 डिप्टी सीएम ?; राव इंद्रजीत सिंह बोले- अहिरवाल क्षेत्र को मिले बड़ी भागीदारी

ये भी पढ़ें- कौन हैं अरबपति विधायक सावित्री जिंदल? प्लेन क्रैश में पति को खोया, चुनाव हारीं, अब BJP सरकार में मंत्री बनने की चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.