ETV Bharat / bharat

लग्जरी लाइफ, 'रसूखदारों' से सीधा कनेक्शन, अरब देशों में रिश्तेदारी, खुल रहे हल्द्वानी हिंसा आरोपी के 'राज' - Haldwani Banbhoolpura Violence Case

Haldwani Violence Accused Abdul Malik हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस लागातार एक्शन में जुटी है. इस मामले में जैसे जैसे कार्रवाई आगे बढ़ रही है वैसे ही हल्द्वानी हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब्दुल मलिक की संपत्ति कुर्क करने गई टीम को घर में कैश, सोना चांदी मिला. इस तीन मंजिला मकान को देखकर पुलिस भी हैरान है.

Etv Bharat
खुल रहे हल्द्वानी हिंसा मास्टरमाइंड के 'राज'
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2024, 5:30 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 5:14 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा के वांटेड आरोपी अब्दुल मलिक पर शिकंजा कसता जा रहा है. संपत्ति कुर्क के आदेश के बाद पुलिस अब्दुल मलिक के आलीशान घर तक पहुंची. अब्दुल मलिक के आलीशान घर में मौजूद सुख सुविधाएं देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. खास बात यह थी कि अब्दुल मलिक के घर में मौजूद तमाम कीमती सामान किसी राज घराने का अहसास करा रहे थे. कुर्की के लिए पुलिस घर में दाखिल हुई तो उन्हें कीमती सामान का हिसाब करने में घंटों लग गये.

आलीशान है अब्दुल मलिक का तीन मंजिला मकान: हल्द्वानी हिंसा का आरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे की तलाश में पुलिस प्रदेश के तमाम जिलों से लेकर दूसरे राज्यों तक में छानबीन में जुटी है. इस बीच अब्दुल मलिक पर शिकंजा कसा जा रहा है. उसकी संपत्ति की कुर्की के आदेश भी किए गए हैं. संपत्ति कुर्क करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल प्रशासन के साथ उसके हल्द्वानी में वनभुलपुरा के लाइन नंबर आठ स्थित आवास पर पहुंची. अब्दुल मलिक का घर देखकर हर कोई हैरान था.

दरअसल, यह घर रिहायशी इलाके में एक लंबी चौड़ी जमीन पर बना हुआ है. तीन मंजिला इस घर को 1950 में बनाए जाने की बात कही जा रही है. पुराने बनाए गए घरों की तरह ही ऊंची छत वाले इस घर में आधुनिक जमाने के तमाम कीमती सामानों को रखा गया है.

अब्दुल मलिक के घर से मिला कैश, सोना चांदी: सुख सुविधाओं के लिहाज से एसी, फ्रिज और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी घर में मौजूद हैं. घर में मौजूद फर्नीचर किसी राजघराने से कम नहीं है. बताया जा रहा है कि घर में कुर्की के दौरान गई टीम को कैश भी बरामद हुआ है. साथ ही कुछ सोने और चांदी के आभूषण भी मिले हैं. यह पूरा समान कितनी कीमती है इसका आकलन अभी किया जा रहा है.

रसूखदार लोगों से अब्दुल मलिक के संबंध: बताया जाता है कि अब्दुल मलिक ने अपने क्षेत्र में अच्छी पैठ बनाई थी. अब्दुल मलिक हल्द्वानी के रसूखदार लोगों में शामिल है. अब्दुल मलिक शिक्षा के क्षेत्र से लेकर स्वास्थ्य और ठेकेदारी तक में भी हाथ आजमाता रहा है. खनन के काम में भी उसकी अच्छी खासी पैठ होने की बात कही जा रही है. अब्दुल मलिक के न केवल उत्तराखंड बल्कि दूसरे राज्यों में भी कई रसूखदार लोगों से अच्छे संबंध हैं. उसकी कई जगह पर सीधी एंट्री भी है.

अरब देशों में अब्दुल मलिक की रिश्तेदारी!: इसके अलावा अब्दुल मलिक के कई रिश्तेदारों के अरब कंट्री में होने की बात भी कही जा रही है. इस दौरान दूसरे देशों में भी काम को लेकर पैसों के लेनदेन की भी संभावना व्यक्त की जा रही है. बताया जा रहा है कि अब्दुल मलिक अपने बेटे के साथ नेपाल के रास्ते विदेश भाग सकता है. जिसके कारण अब्दुल मलिक और उसके बेटे के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून (उत्तराखंड): हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा के वांटेड आरोपी अब्दुल मलिक पर शिकंजा कसता जा रहा है. संपत्ति कुर्क के आदेश के बाद पुलिस अब्दुल मलिक के आलीशान घर तक पहुंची. अब्दुल मलिक के आलीशान घर में मौजूद सुख सुविधाएं देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. खास बात यह थी कि अब्दुल मलिक के घर में मौजूद तमाम कीमती सामान किसी राज घराने का अहसास करा रहे थे. कुर्की के लिए पुलिस घर में दाखिल हुई तो उन्हें कीमती सामान का हिसाब करने में घंटों लग गये.

आलीशान है अब्दुल मलिक का तीन मंजिला मकान: हल्द्वानी हिंसा का आरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे की तलाश में पुलिस प्रदेश के तमाम जिलों से लेकर दूसरे राज्यों तक में छानबीन में जुटी है. इस बीच अब्दुल मलिक पर शिकंजा कसा जा रहा है. उसकी संपत्ति की कुर्की के आदेश भी किए गए हैं. संपत्ति कुर्क करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल प्रशासन के साथ उसके हल्द्वानी में वनभुलपुरा के लाइन नंबर आठ स्थित आवास पर पहुंची. अब्दुल मलिक का घर देखकर हर कोई हैरान था.

दरअसल, यह घर रिहायशी इलाके में एक लंबी चौड़ी जमीन पर बना हुआ है. तीन मंजिला इस घर को 1950 में बनाए जाने की बात कही जा रही है. पुराने बनाए गए घरों की तरह ही ऊंची छत वाले इस घर में आधुनिक जमाने के तमाम कीमती सामानों को रखा गया है.

अब्दुल मलिक के घर से मिला कैश, सोना चांदी: सुख सुविधाओं के लिहाज से एसी, फ्रिज और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी घर में मौजूद हैं. घर में मौजूद फर्नीचर किसी राजघराने से कम नहीं है. बताया जा रहा है कि घर में कुर्की के दौरान गई टीम को कैश भी बरामद हुआ है. साथ ही कुछ सोने और चांदी के आभूषण भी मिले हैं. यह पूरा समान कितनी कीमती है इसका आकलन अभी किया जा रहा है.

रसूखदार लोगों से अब्दुल मलिक के संबंध: बताया जाता है कि अब्दुल मलिक ने अपने क्षेत्र में अच्छी पैठ बनाई थी. अब्दुल मलिक हल्द्वानी के रसूखदार लोगों में शामिल है. अब्दुल मलिक शिक्षा के क्षेत्र से लेकर स्वास्थ्य और ठेकेदारी तक में भी हाथ आजमाता रहा है. खनन के काम में भी उसकी अच्छी खासी पैठ होने की बात कही जा रही है. अब्दुल मलिक के न केवल उत्तराखंड बल्कि दूसरे राज्यों में भी कई रसूखदार लोगों से अच्छे संबंध हैं. उसकी कई जगह पर सीधी एंट्री भी है.

अरब देशों में अब्दुल मलिक की रिश्तेदारी!: इसके अलावा अब्दुल मलिक के कई रिश्तेदारों के अरब कंट्री में होने की बात भी कही जा रही है. इस दौरान दूसरे देशों में भी काम को लेकर पैसों के लेनदेन की भी संभावना व्यक्त की जा रही है. बताया जा रहा है कि अब्दुल मलिक अपने बेटे के साथ नेपाल के रास्ते विदेश भाग सकता है. जिसके कारण अब्दुल मलिक और उसके बेटे के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 24, 2024, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.