हल्द्वानी: बनभूलपुरा हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक को बीते दिनों पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. अब्दुल मलिक 10 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर है. पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक को हिंसा के 81 आरोपियों से अलग रखा है. अब्दुल मलिक को हल्द्वानी जेल के बजाय नैनीताल जेल भेजा गया है. बनभूलपुरा हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक को छोड़कर के सभी आरोपियों को हल्द्वानी उप कारागार में रखा गया है.
8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मलिक के बगीचे में सरकारी भूमि पर बने अवैध रूप से मदरसा और नमाज स्थल हटाने के दौरान हिंसा हुई थी. निवासी लाइन नंबर 8 बनभूलपुरा अब्दुल मलिक को पुलिस ने शनिवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. अब्दुल मलिक आठ फरवरी को बनभूलपुरा में हुए उपद्रव के पहले से ही फरार चल रहा था.
नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के मामले में अब्दुल मलिक समेत अभी तक 81 लोगों को गिरफ्तार किया है. अब्दुल मलिक को छोड़कर सभी को उप कारागार हल्द्वानी में रखा गया.उम्मीद जताई जा रही थी कि मलिक को भी हल्द्वानी उप कारागार में ही अन्य उपद्रवियों के साथ रखा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गिरफ्तारी और कोर्ट में पेश करने के बाद अब्दुल मलिक को पुलिस ने शनिवार रात जिला जेल नैनीताल भेजा.
मलिक को वहां बैरक नंबर एक में रखा गया है.अब्दुल मलिक को सुरक्षित बैरक में रखा गया है. बैरक में लगे सीसीटीवी कैमरे से भी लगातार निगरानी की जा रही है. जो भोजन अन्य बंदी व कैदियों को दिया जा रहा है, वही मलिक को भी दिया जा रहा है. अब्दुल मलिक 10 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर है, जहां पुलिस अब्दुल मलिक से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-
- विदेशी करेंसी, महंगी घड़ियां, सोना चांदी के साथ कैश, अब्दुल मलिक के घर मिला 'कुबेर' का खजाना
- लग्जरी लाइफ, 'रसूखदारों' से सीधा कनेक्शन, अरब देशों में रिश्तेदारी, खुल रहे हल्द्वानी हिंसा मास्टरमाइंड के 'राज'
- हल्द्वानी हिंसा: मास्टमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 आरोपी मोस्ट वांटेड घोषित, नैनीताल पुलिस ने जारी की तस्वीरें
- हल्द्वानी हिंसा मामला, मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, नेपाल भागने की आशंका