पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक मशहूर बेकरी फ्रेंचाइजी के केक में कथित रूप से बाल मिलने का मामला सामने आया है. बताया गया है कि केक में बड़ी मात्रा में बाल और कचरा था. ग्राहक ने पिछले अनुभव और प्रतिष्ठित ब्रांड होने के आधार पर यह केक ऑर्डर किया था. परिवार के साथ जन्मदिन मनाते हुए केक काटा. उस समय केक में काफी बाल मिले.
ग्राहक ने कहा कि अगर अनजाने में एक-दो बाल निकल जाता है, तो इसे अनदेखा किया जाता है, लेकिन जब बड़ी मात्रा में बाल और कचरा मिला तो उसने शॉप के कर्मचारियों से इसकी शिकायत की. लेकिन फ्रेंचाइजी के हेड नीरज कुशवाह ने उचित जवाब नहीं दिया. इसके बाद उसने खाद्य एवं औषधि प्रशासन में शिकायत दर्ज कराई.
ग्राहक का कहना है कि केक बनाने वाली यह कंपनी लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही है. ग्राहक ने केक बनाने वाली मुंबई की इस कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. ग्राहक ने ऑनलाइन भी शिकायत की है.
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, पालघर के सहायक आयुक्त दत्तात्रेय सालुंके ने कहा कि पालघर में एक ग्राहक से शिकायत मिली है. कंपनी का लाइसेंस राज्य सरकार का है या केंद्र सरकार का, इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. प्रोडक्ट की गुणवत्ता को लेकर संबंधित बेकरी की जांच की जाएगी. उचित जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, इस संबंध में एरिया फ्रैंचाइज एग्जीक्यूटिव (पालघर/ठाणे) नरेश कुशवाह ने कहा, मुझे जानकारी मिली है और मामला गंभीर है. मैं कंपनी की ओर से माफी मांगता हूं. इस संबंध में हम जांच करने जा रहे हैं कि कंपनी में केक बनाते समय कैसे यह गलती हुई, लेकिन हम अपनी कंपनी की गलती स्वीकार करते हुए खेद व्यक्त कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- चेन्नई में अवैध रूप से बेचा जा रहा था ब्रेस्ट मिल्क, दुकान सील, एक गिरफ्तार