मथुरा : वृंदावन रेलखंड पर कोयले से भरी मालगाड़ी के 27 डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना बुधवार रात की है. कोयला लदी यह मालगाड़ी झारखंड से राजस्थान के सूरतगढ़ पावर प्लांट जा रही थी. इस दौरान जैंत इलाके में एक-एक करके करीब 27 डिब्बे पटरी से उतर गए. इससे डाउन और अप लाइन पर कोयले का ढेर लग गया. मालगाड़ी में कुल 59 डिब्बे थे. हादसे के बाद डीआरएम समेत अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. हादसे के कारण 32 ट्रेनें निरस्त कर दी गईं. इसमें वंदे भारत एक्सप्रेस, शताब्दी समेत अन्य एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं.
बुधवार की रात झारखंड से 59 डिब्बों में कोयला लादकर एक मालगाड़ी राजस्थान के सूरतगढ़ पावर प्लांट जा रही थी. जैंत इलाके में रात आठ बजे के करीब एक के बाद एक मालगाड़ी के 27 डिब्बे पटरी से उतर गए. इससे मौके पर अफरातफरी मच गई. रेलवे लाइनों पर कोयला बिखर गया. आशंका है कि कपलिंग टूटने के कारण यह हादसा हुआ.
घटना की जानकारी पर डीआरएम के अलावा रेलवे के अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए. हादसे के बाद मथुरा-दिल्ली के बीच रेल यातायात ठप हो गया. इसकी वजह से करीब 32 ट्रेनें निरस्त कर दी गईं. वहीं करीब 18 ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा. आगरा से दिल्ली और दिल्ली से आगरा की ओर आने जाने वाली कई ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया.
हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ, लेकिन घटना के बाद पायलट और लोको पायलट दोनों काफी देर तक सहमे नजर आए. मथुरा स्टेशन निदेशक के अनुसार वह भी मौके पर जांच के लिए पहुंचे. हादसे का कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, प्राथमिक जांच में कपलिंग टूटने से डिब्बों के डिरेल होने की बात सामने आ रही है.
वहीं ट्रेनों को डायवर्ट किए जाने से यात्री परेशान दिखे. कई रेल यात्रियों ने रेल मंत्री से भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर अपनी शिकायत दर्ज कराई. आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. कोयला रेलवे लाइन पर बिखरने से कई ओएचआई पिलर टूट गए. ट्रैक की मरम्मत का काम रात में ही शुरू करा दिया था. आगरा-दिल्ली रूट पर अप-डाउन ट्रैक बाधित होने से रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है.
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के जीएम उमेश चंद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए थे. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर है. जेसीबी की मदद से कोयला हटवाया जा रहा है. रेलवे ट्रैक को भी दुरुस्त किया जा रहा है. हादसे से 3 रेलवे लाइनें प्रभावित हैं. चौथी रेलवे लाइन से ट्रेनें गुजर रहीं हैं.
ये ट्रेनें की गईं निरस्त : ट्रेन संख्या 14211 (आगरा कैंट-नई दिल्ली), 04496 (पलवल-आगरा कैंट), 04157 (आगरा कैंट-टूंडला), 04289 (टूंडला-अलीगढ़ जं), 04290 (अलीगढ़ जं-टूंडला), 04156 (टूंडला-आगरा कैंट), 04495 (आगरा कैंट -पलवल), 04419 (मथुरा जं-गाजियाबाद), 01901 (ईदगाह - भरतपुर), 01902 (भरतपुर-ईदगाह), 01907 (ईदगाह - भरतपुर), 01908 (भरतपुर-ईदगाह), 12280 (नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी), 12279 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-नई दिल्ली), 04171 (मथुरा- अलवर), 04172 (अलवर-मथुरा), 04173 (मथुरा-जयपुर), 04174 (जयपुर-मथुरा), 12189 आगरा छावनी-हजरत निजामुद्दीन.
ये ट्रेनें की गईं डायवर्ट : ट्रेन संख्या 12148 हजरत निजममुद्दीन-कोल्हापुर आज परिवर्तन मार्ग वाया-हजरत निजामुद्दीन-मितावली-आगरा छावनी होकर चलेगी. 12652 हजरत निजममुद्दीन-मदुरई आज परिवर्तन मार्ग वाया-हजरत निजामुद्दीन-मितावली-आगरा छावनी होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 12264 हजरत निजामुद्दीन-पुणे आज परिवर्तन मार्ग वाया - नई दिल्ली-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर चलेगी. 12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम आज हजरतनिजामुद्दीन-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी होकर चलेगी.
ट्रेन संख्या 12650 हजरत निजममुद्दीन-यशवंतपुर आज हजरत निजामुद्दीन -गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी होकर चलेगी. 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखपटनम आज परिवर्तन मार्ग वाया -हजरत निजामुद्दीन-मितावली-आगरा छावनी होकर चलेगी. 19326 अमृतसर-इंदौर आज मेरठ सिटी-खुर्जा-मितावली -आगरा छावनी होकर चलेगी. 14624 फिरोजपुर-सियोनि आज गाजियाबाद-मितावली -आगरा छावनी होकर चलेगी. योगनगरी ऋषिकेश-पुरी आज हजरत निजामुद्दीन -गाजियाबाद-मितावली -आगरा छावनी होकर चलेगी.
12716 अमृतसर-नाडेड़ अब परिवर्तित मार्ग वाया-नई दिल्ली -गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी होकर चलेगी. 20946 हजरत निजाममुद्दीन–एकता नगर अब हजरत निजामुद्दीन -रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर चलेगी. हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ आज परिवर्तन मार्ग वाया - हजरत निजामुद्दीन-मितावली-आगरा छावनी होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 12780 हजरत निजामुद्दीन -मदगाव अब परिवर्तन मार्ग वाया - हजरत निजामुद्दीन-मितावली-आगरा छावनी होकर चलेगी. 12550 जम्मूतवी-दुर्ग आज परिवर्तन मार्ग वाया - गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी होकर चलेगी.
12171 (लोकमान्य तिलक- हरिद्वार ) अपने प्रारंभिक स्टेशन से आज परिवर्तन मार्ग वाया खंडवा –इटारसी-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- कानपुर सेंट्रल-शाहजहांपुर बरेली रामपुर मुरादाबाद लक्सर हरिद्वार होकर चलेगी. 12190 (हजरत निजामुद्दीन -जबलपुर) प्रारम्भिक स्टेशन से आज आगरा छावनी से चलेगी. ट्रेन संख्या 12191 (हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर ) प्रारम्भिक स्टेशन से आज मथुरा होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 11905 (आगरा छावनी-होशियारपुर) प्रारम्भिक स्टेशन से आज नई दिल्ली स्टेशन से चलेगी.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में मिलेंगे 500 प्लॉट्स और फ्लैट, हाउसिंग बोर्ड की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर, आप भी जानिए