धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 10वीं के परीक्षा परिणाम में इस बार लड़कियों का दबदबा रहा है. मेरिट लिस्ट में भी लड़कियों ने बाजी मार ली है. इस बार 10वीं की टॉपर भी एक लड़की ही है. बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक मेरिट में इस बार 92 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है. जिसमें से 71 छात्राएं हैं. जबकि 21 छात्र मेरिट में जगह बना पाए हैं. इस बार 10वीं का परीक्षा परिणाम 74.61% रहा है.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि इस बार 10वीं की टॉपर एक छात्रा है. मेरिट लिस्ट में कुल 92 स्टूडेंट्स ने अपनी जगह बनाई है. जिसमें 71 लड़कियां और 21 लड़के शामिल हैं. इस बार 91,622 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी. इनमें से 67,988 विद्यार्थी पास हुए. जबकि 10,474 परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट आई है और 12,613 स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं. हिमाचल बोर्ड के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने बताया कि छात्रों के प्रमाण पत्र 24 घंटे के अंदर डिजिलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे.
स्टेट टॉपर बनी हमीरपुर की बेटी
10वीं रिजल्ट की मेरिट लिस्ट के मुताबिक हमीरपुर जिले की रिद्धिमा शर्मा इस साल की स्टेट टॉपर हैं. रिद्धिमा ने 99.86% अंकों के साथ प्रदेशभर में टॉप किया है. रिद्धिमा हमीरपुर जिले के नादौन के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं. रिद्धिमा ने 700 में से 699 अंक प्राप्त किए हैं.
दूसरे स्थान पर भी मारी बाजी
मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान पर भी बाजी मारते हुए कांगड़ा की कृतिका शर्मा ने 99.71 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. कृतिका न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवारना कांगड़ा की छात्रा हैं. कृतिका ने 10वीं के रिजल्ट में 700 में से 698 अंक हासिल किए हैं.
तीसरे स्थान पर दबदबा कायम
वहीं, मेरिट में तीसरे स्थान पर तीन छात्र हैं. इनमें से भी दो छात्राएं हैं. इनमें भारतीय विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की छात्रा रुशील सूद और शिमला के ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहड़ू की छात्रा धृति टेगटा और बिलासपुर के बरठीं के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र शिवम शर्मा शामिल हैं. इन तीनों ने ही 700 में से 697 अंक प्राप्त किए हैं. तीनों स्टूडेंट्स ने ही 99.57 % अंक हासिल करते हुए मेरिट के तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. इसी तरह टॉप टेन मेरिट लिस्ट में 92 स्टूडेंट्स में से 71 लड़कियां हैं.
पिछली बार से 15% कम रहा रिजल्ट
वहीं, इस बार 10वीं का रिजल्ट पिछली बार से 15 फीसदी कम रहा है. जहां इस साल रिजल्ट 74.61% रहा है. वहीं, साल 2023 में 10वीं का परीक्षा परिणाम 89.7% रहा था. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के तहत साल 2023 में 91,440 परीक्षार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी. इसमें 81,732 छात्र पास हुए थे और 7,534 स्टूडेंट्स फेल हो गए थे.
12वीं के परीक्षा परिणाम में भी छाई लड़कियां
गौरतलब है कि 29 अप्रैल 2024 को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था. 12वीं की मेरिट लिस्ट में भी प्रदेश की बेटियों ने अपना दबदबा कायम किया था. इस बार 12वीं का परीक्षा परिणाम 73.76 फीसदी रहा है. 12वीं की मेरिट लिस्ट में 90 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई थी. जिनमें से 68 लड़कियों ने और 22 लड़कों ने मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया था.