नई दिल्ली/गाजियाबाद: डायल 112 पर कॉल कर लोग पुलिस को मदद के लिए बुलाते हैं लेकिन इस 112 पर इन दिनों एक जूही नाम की लड़की ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. मामला गाजियाबाद कमिश्नरेट का है. यहां डायल 112 पर पुलिस को 29 बार जूही नाम की लड़की का कॉल आया जो अक्सर वीआईपी नंबर से कॉल कर पुलिस को मदद के लिए बुलाती है. जानकारी के मुताबिक युवती फोन पर कहती है कि उसके साथ वारदात हुई है. पुलिस जब उसकी बताई लोकेशन पर पहुंचती है तो वहां कोई नहीं होता. पुलिस के मुताबिक अब तक करीब 25 बार से ज्यादा जूही नाम की लड़की का कॉल आ चुका है.
अब पुलिस को जूही की तलाश है, जिसने बार-बार पुलिस को कॉल कर परेशान कर रखा है. इस युवती ने पुलिस को बिना वजह सड़क पर दौड़ने के लिए मजबूर कर दिया है.
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में डायल 112 पर अलग-अलग दिनों में कॉल पुलिस को मिला, करीब 29 बार कॉल किया गया. कॉल करने वाली युवती ने बताया कि उसके साथ कुछ गलत हो गया है. कभी मंदिर, तो कभी किसी दूसरे स्थान पर पुलिस को बुलाया गया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर कुछ नहीं पाया गया. पूछताछ करने पर भी वहां कोई वारदात होना नहीं प्रतीत हुआ. 29 में से 25 बार पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हर बार कॉल में कही गई बातें फर्जी साबित हुई. इसके बाद पुलिस अधिकारियों तक पूरा मामला पहुंचा और जांच शुरू हुई.
पुलिस ने जूही के खिलाफ किया केज दर्ज
पुलिस ने इस जूही नाम की युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और इसकी तलाश की जा रही है. अधिकारियों ने जांच के बाद शुरुआती तौर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि कॉल करने वाली युवती का नाम जूही है जो फर्जी कॉल करके पुलिस को परेशान करती है. डायल 112 पर वह फर्जी सूचना देती है कि उसके साथ वारदात हो गई है. लेकिन मौके पर ना तो जूही मिलती है ना ही कोई वारदात मिलती है. ऐसे में पुलिस अब जूही की तलाश कर रही है, आखिर वह फर्जी कॉल क्यों करती है यह उसकी गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पाएगा.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जूही की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। उसके लिए टीम में गठित कर दी गई है। ऐसा लगता है कि जूही ने सिर्फ परेशान करने के लिए पुलिस को फर्जी कॉल किया। हालांकि उसकी गिरफ्तारी के बाद ही आगे की बात साफ हो पाएगी. वहीं पुलिस विभाग ने सभी लोगों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति पुलिस को परेशान करने के मकसद से फर्जी कॉल करेगा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में धर्म विशेष के माता-पुत्र पर अपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में रैपिड रेल कॉरिडोर के पास विकसित होगी नई टाउनशिप, बनेगी साइबर सिटी