रायपुर/दिल्ली: मशहूर गजल गायक पंकज उधास के निधन से पूरा देश गम में डूब गया है. ग़जल गायक पकंज उधास लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे. अपने पिता के निधन की खबर खुद उनकी बेटी नायाब उधास ने अपने इंस्टाग्राम के जरिेए लोगों को दी. चिट्ठी आई है जैसे हिट गानों से अपनी पहचान बनाने वाले पकंज उधास ने गजल गायिकी में भी अपना अलग मुकाम बनाया था. पद्मश्री सम्मान सहित कई सम्मानों से उनको नवाजा जा चुका था.
मशहूर गजल गायक, पद्मश्री से सम्मानित श्री पंकज उधास जी का निधन दुःखद है. उन्होंने अपने सुमधुर आवाज से भारतीय संगीत को उच्चतम स्थान पर ले जाने का काम किया. ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिजनों व शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति.- विष्णु देव साय, सीएम
प्रख्यात गजल गायक पंकज उधास के दुखद निधन पर मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनकी गजलें हमेशा संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करेंगी. ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों को संबल प्रदान करें. ॐ शांति! - बृजमोहन अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री
पंकज उधास के निधन से देश भर में शोक की लहर: पंकज उधास के निधन से सिनेमा जगत में भी शोक की लहर फैल गई है. सोनू निगम ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि उनके निधन से मन शून्य में चला गया है. छ्त्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने भी पकंज उधास के निधन पर शोक जताया है. पंकज उधास ग़जल गायिकी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर थे.