ETV Bharat / bharat

50 साल से लॉटरी खरीद रहा था शख्स, आखिर में काम आया 'लेडी लक', बुढ़ापे में खुली किस्मत - Preetam Lal Jaggi - PREETAM LAL JAGGI

Scrap Dealer Won Lottery: पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर कस्बे में एक बुजुर्ग कबाड़ व्यापारी ने ढाई करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है. उन्होंने पिछले हफ्ते लॉटरी का टिकट खरीदा था.

बुढ़ापे में खुली शख्स की किस्मत
बुढ़ापे में खुली शख्स की किस्मत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2024, 7:18 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 8:03 PM IST

जालंधर: पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर कस्बे में एक बुजुर्ग कबाड़ व्यापारी ने ढाई करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है. 67 वर्षीय प्रीतम लाल जग्गी ने राखी के मौके पर यह लॉटरी टिकट मात्र 500 रुपये में खरीदा था. प्रीतम सिंह ने बताया कि वह कबाड़ का काम करते हैं और पिछले 50 सालों से लॉटरी टिकट खरीदते आ रहे हैं. उन्हें उम्मीद थी कि एक दिन उनकी किस्मत चमकेगी.

प्रीतम ने बताया कि अखबार के जरिए उन्हें पता चला कि उनकी लॉटरी लग गई है. हालांकि उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हुआ. इसके कुछ समय बाद जब लॉटरी बेचने वाली एजेंसी से उनके पास फोन आया तो उन्हें यकीन हुआ.

बुढ़ापे में खुली शख्स की किस्मत (ETV Bharat)

पत्नी के नाम से खरीदा था टिकट
प्रीतम ने बताया कि वह पिछले 50 सालों से टिकट खरीद रहे हैं. पिछले सप्ताह उन्होंने शहर से आए सेवक नामक व्यक्ति से लॉटरी का टिकट खरीदा था. यह टिकट उन्होंने अपने नाम से नहीं बल्कि अपनी पत्नी अनीता जग्गी उर्फ बबली के नाम से खरीदा था. उनका टिकट नंबर 452749 था. रविवार सुबह जब उन्होंने अखबार पढ़ा तो उन्हें पता चला कि उनकी लॉटरी लग गई है.

1 रुपये में खरीदी थी पहली लॉटरी
प्रीतम ने बताया कि वह पिछले 50 सालों से लॉटरी खेल रहे हैं . उन्होंने कई बार छोटे-मोटे इनाम जीते. इस बार उन्होंने पत्नी ने कहा कि वह आखिरी बार लॉटरी का टिकट लेने जा रहे हैं. उन्होंने इस बार पत्नी के नाम से लॉटरी खरीदी. जब एजेंसी से फोन आया तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि मैं 2.5 करोड़ जीत गया हूं. मैंने सबसे पहले 1 रुपये की लॉटरी टिकट खरीदी थी और आखिरी लॉटरी टिकट 500 रुपये की खरीदी, जिसने मुझे ढाई करोड़ का मालिक बना दिया.

पैसे से मकान खरीदेंगे
प्रीतम ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सिर्फ एक एजेंसी से लॉटरी नहीं खरीदी बल्कि वो कई जगहों से लॉटरी खरीदते थे. प्रीतम का कहना है कि पैसे मिलने के बाद वो कुल रकम का करीब 25 फीसदी हिस्सा धार्मिक कार्यों में लगाएंगे और बचे हुए पैसों से अपना मकान और दुकान खरीदेंगे.

उन्होंने कहा कि मैं पिछले कई सालों से कबाड़ी का काम कर रहा हूं, लेकिन आज तक मैं न तो अपना घर बना पाया और न ही अपनी दुकान बना पाया.

यह भी पढे़ं- यूट्यूब से होगी 8 लाख की कमाई, BJP सरकार दे रही मौका, सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स भी होंगे मालामाल

जालंधर: पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर कस्बे में एक बुजुर्ग कबाड़ व्यापारी ने ढाई करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है. 67 वर्षीय प्रीतम लाल जग्गी ने राखी के मौके पर यह लॉटरी टिकट मात्र 500 रुपये में खरीदा था. प्रीतम सिंह ने बताया कि वह कबाड़ का काम करते हैं और पिछले 50 सालों से लॉटरी टिकट खरीदते आ रहे हैं. उन्हें उम्मीद थी कि एक दिन उनकी किस्मत चमकेगी.

प्रीतम ने बताया कि अखबार के जरिए उन्हें पता चला कि उनकी लॉटरी लग गई है. हालांकि उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हुआ. इसके कुछ समय बाद जब लॉटरी बेचने वाली एजेंसी से उनके पास फोन आया तो उन्हें यकीन हुआ.

बुढ़ापे में खुली शख्स की किस्मत (ETV Bharat)

पत्नी के नाम से खरीदा था टिकट
प्रीतम ने बताया कि वह पिछले 50 सालों से टिकट खरीद रहे हैं. पिछले सप्ताह उन्होंने शहर से आए सेवक नामक व्यक्ति से लॉटरी का टिकट खरीदा था. यह टिकट उन्होंने अपने नाम से नहीं बल्कि अपनी पत्नी अनीता जग्गी उर्फ बबली के नाम से खरीदा था. उनका टिकट नंबर 452749 था. रविवार सुबह जब उन्होंने अखबार पढ़ा तो उन्हें पता चला कि उनकी लॉटरी लग गई है.

1 रुपये में खरीदी थी पहली लॉटरी
प्रीतम ने बताया कि वह पिछले 50 सालों से लॉटरी खेल रहे हैं . उन्होंने कई बार छोटे-मोटे इनाम जीते. इस बार उन्होंने पत्नी ने कहा कि वह आखिरी बार लॉटरी का टिकट लेने जा रहे हैं. उन्होंने इस बार पत्नी के नाम से लॉटरी खरीदी. जब एजेंसी से फोन आया तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि मैं 2.5 करोड़ जीत गया हूं. मैंने सबसे पहले 1 रुपये की लॉटरी टिकट खरीदी थी और आखिरी लॉटरी टिकट 500 रुपये की खरीदी, जिसने मुझे ढाई करोड़ का मालिक बना दिया.

पैसे से मकान खरीदेंगे
प्रीतम ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सिर्फ एक एजेंसी से लॉटरी नहीं खरीदी बल्कि वो कई जगहों से लॉटरी खरीदते थे. प्रीतम का कहना है कि पैसे मिलने के बाद वो कुल रकम का करीब 25 फीसदी हिस्सा धार्मिक कार्यों में लगाएंगे और बचे हुए पैसों से अपना मकान और दुकान खरीदेंगे.

उन्होंने कहा कि मैं पिछले कई सालों से कबाड़ी का काम कर रहा हूं, लेकिन आज तक मैं न तो अपना घर बना पाया और न ही अपनी दुकान बना पाया.

यह भी पढे़ं- यूट्यूब से होगी 8 लाख की कमाई, BJP सरकार दे रही मौका, सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स भी होंगे मालामाल

Last Updated : Aug 28, 2024, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.