मुंबई : लोकसभा और विधानसभा चुनावों में महिलाओं की सहानुभूति हासिल करने के लिए मध्य प्रदेश की तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार भी अंत्योदय योजना से लाभांवित होने वाली गरीब महिलाओं को मुफ्त साड़ियां वितरित करेगी.
बता दे कि मध्य प्रदेश में तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले लाडली बहना योजना लागू की थी. इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं के खाते में हर महीने कुछ राशि जमा करने का निर्णय लिया था. मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले से उन्हें विधानसभा चुनाव में काफी फायदा हुआ. इसलिए महाराष्ट्र राज्य सरकार ने भी महिलाओं की भावना को छूने की कोशिश की है.
चुनावों के पास आने को देखते हुए राज्य सरकार ने अंत्योदय योजना से लाभान्वित होने वाली गरीब महिलाओं को मुफ्त साड़ियां वितरित करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में राज्य सरकार ने राज्य के कपड़ा उद्योग विभाग के माध्यम से पूंजी बाजार योजना के तहत अंत्योदय योजना से लाभान्वित महिलाओं को मुफ्त साड़ी प्रदान करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी देते हुए राज्य कपड़ा निगम के वित्तीय सलाहकार और लेखा अधिकारी विजय पुजारी ने बताया कि इसके तहत राज्य में 24 लाख 80 हजार 384 महिलाओं को साड़ियां वितरित की जाएंगी.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से राज्य की गरीब महिलाओं को वस्त्र के रूप में साड़ी देने का निर्णय लिया गया है. उनके मुताबिक, राज्य सरकार का मकसद राज्य में हथकरघा व्यवसाय को बढ़ावा देना और गरीब महिलाओं की मदद करना है. इनमें से एक साड़ी की कीमत 355 रुपये और पांच प्रतिशत जीएसटी होगी. इस साड़ी का नाम आर्ट सिल्क है और इस साड़ी का वितरण 26 जनवरी 2024 से पूरे राज्य में शुरू किया गया है. राज्य में फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह तक करीब 25 लाख महिलाओं को ये साड़ियां वितरित की जाएंगी.
गौरतलब है कि जिलेवार लाभार्थियों की संख्या में मुंबई 4452, ठाणे 59,505, पालघर 98 हजार 68, रत्नागिरी 38 हजार 730, नागपुर 1 लाख 26 हजार 489, अमरावती 1 लाख 27 हजार 465, अकोला 42 हजार 310, नांदेड़ 79 हजार 111, बीड 3886, छत्रपति संभाजीनगर आदि हैं. पुजारी ने कहा कि लाभार्थियों की संख्या 66 हजार 492 है. इनमें अहमदनगर 88 हजार 37, परभणी 44 हजार 469, जलगांव 1 लाख 34 हजार 926 और नासिक 1 लाख 76 हजार 552 है. उन्होंने कहा कि जब हम अन्य आंकड़े जोड़ते हैं तो यह लगभग 25 लाख हो जाती है.
ये भी पढ़ें - ट्रेड फेयर में आकर्षण का केंद्र बनी 2 लाख 25 हजार रुपये की साड़ी, गोल्ड प्लेटेड जरी से की गई है तैयार