पिथौरागढ़: सीमांत जिले पिथौरागढ़ में आदि कैलाश मार्ग पर सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आदि कैलाश मार्ग पर एक बार फिर से सड़क हादसा हुआ है, जहां दो महिलाएं सहित चार श्रद्धालु घायल हुए हैं. दुर्घटना आदि कैलाश जाते समय ग्राम कुटी के येकांग नाले के समीप हुई.
बताया जा रहा है कि येकांग नाले के पास श्रद्धालुओं का वाहन बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया. इस दुर्घटना में दो महिलाओं सहित चार यात्री घायल हो गए, जिन्हें सातवीं वाहिनी आईटीबीपी के कुटी पोस्ट में प्राथमिक उपचार दिया गया. यहां से फिर घायल श्रद्धालुओं को दूसरे अस्पताल में भेजा गया है. सभी यात्रियों की हालत सामान्य और खतरे से बाहर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सात जून सुबह हरियाणा के श्रद्धालु आदि कैलाश जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में कुटी गांव के पास येकांग इलाके में उनका वाहन बेकाबू होकर बीच सड़क पर पलट गया. इस हादसे में अनिल कुमार, अनीश कुमार अगरवाल, श्रेया अगरवाल और अंजू गुप्ता निवासी अशोक नगर झज्जर हरियाणा घायल हो गए. वाहन को जेसीबी मशीन से सीधा कराया गया. बता दें कि धारचूला-आदि कैलाश यात्रा मार्ग में पिछले बीस दिनों में यह चौथी दुर्घटना है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर काम चलने और क्षतिग्रस्त होने के चलते इस रोड पर आए दुर्घटनाएं हो रही है.
पढ़ें---