ETV Bharat / bharat

हरिद्वार पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, गंगा में विसर्जित की पत्नी की अस्थियां, परिवार भी रहा मौजूद - Santosh Gangwar

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 26, 2024, 5:11 PM IST

Updated : May 26, 2024, 6:29 PM IST

Former Union Minister Santosh Gangwar पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार आज अपनी पत्नी सौभाग्यवती देवी की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे. उनके साथ देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह मौजूद रहे. बेटे अपूर्व गंगवार ने हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में अपनी मां की अस्थियों को विसर्जित किया.

Former Union Minister Santosh Gangwar
पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार (photo- ETV Bharat)
हरिद्वार पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार (video- ETV Bharat)

हरिद्वार: पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती देवी की अस्थियां लेकर आज उनका परिवार धर्मनगरी पहुंचा. हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में बेटे अपूर्व गंगवार ने विधि- विधान के साथ अपनी मां की अस्थियों को विसर्जित किया. कुल पुरोहित मदन गोस्वामी और दिनेश गोस्वामी ने अस्थि विसर्जन करवाया, जबकि पंडित शैलेश मोहन ने पूजन कराया. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री और विधायक देवबंद (सहारनपुर) से कुंवर बृजेश सिंह भी संतोष गंगवार के साथ आए थे.

24 मई को सौभाग्यवती गंगवार का हुआ था निधन: बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती गंगवार का निधन 24 मई को बरेली में हुआ था. गुरुवार रात उनकी तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. निधन की जानकारी मिलते ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं शौक की लहर दौड़ गई.

भाजपा ने इस बार टिकट काटा: बरेली लोकसभा बीजेपी का गढ़ रही है. इस सीट से संतोष गंगवार ने लोकसभा सीट को भाजपा का गढ़ बनाने में 4 दशक तक मेहनत की. संतोष गंगवार भाजपा से पहली बार बरेली सीट से साल 1989 में सांसद बने. उसके बाद उन्होंने अपने राजनैतिक भविष्य में पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह मौजूद समय में अकेले ऐसे नेता हैं, जो एक ही लोकसभा सीट से 8 बार सांसद बने, अभी मौजूदा सांसद भी हैं.

संतोष गंगवार के राजनीतिक जीवन में अहम भूमिका निभाती थीं सौभाग्यवती: सौभाग्यवती गंगवार अर्बन कोआपरेटिव बैंक की अध्यक्ष थीं. उन्होंने संतोष गंगवार के राजनीतिक जीवन में अहम भूमिका निभाई है. इसके अलावा सौभाग्यवती गंगवार संतोष गंगवार के चुनाव प्रचार की कमान संभालती थीं.

ये भी पढ़ें-

हरिद्वार पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार (video- ETV Bharat)

हरिद्वार: पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती देवी की अस्थियां लेकर आज उनका परिवार धर्मनगरी पहुंचा. हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में बेटे अपूर्व गंगवार ने विधि- विधान के साथ अपनी मां की अस्थियों को विसर्जित किया. कुल पुरोहित मदन गोस्वामी और दिनेश गोस्वामी ने अस्थि विसर्जन करवाया, जबकि पंडित शैलेश मोहन ने पूजन कराया. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री और विधायक देवबंद (सहारनपुर) से कुंवर बृजेश सिंह भी संतोष गंगवार के साथ आए थे.

24 मई को सौभाग्यवती गंगवार का हुआ था निधन: बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती गंगवार का निधन 24 मई को बरेली में हुआ था. गुरुवार रात उनकी तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. निधन की जानकारी मिलते ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं शौक की लहर दौड़ गई.

भाजपा ने इस बार टिकट काटा: बरेली लोकसभा बीजेपी का गढ़ रही है. इस सीट से संतोष गंगवार ने लोकसभा सीट को भाजपा का गढ़ बनाने में 4 दशक तक मेहनत की. संतोष गंगवार भाजपा से पहली बार बरेली सीट से साल 1989 में सांसद बने. उसके बाद उन्होंने अपने राजनैतिक भविष्य में पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह मौजूद समय में अकेले ऐसे नेता हैं, जो एक ही लोकसभा सीट से 8 बार सांसद बने, अभी मौजूदा सांसद भी हैं.

संतोष गंगवार के राजनीतिक जीवन में अहम भूमिका निभाती थीं सौभाग्यवती: सौभाग्यवती गंगवार अर्बन कोआपरेटिव बैंक की अध्यक्ष थीं. उन्होंने संतोष गंगवार के राजनीतिक जीवन में अहम भूमिका निभाई है. इसके अलावा सौभाग्यवती गंगवार संतोष गंगवार के चुनाव प्रचार की कमान संभालती थीं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 26, 2024, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.