ETV Bharat / bharat

पूर्व सीएम अशोक गहलोत बोले- देश में हो रही लोकतंत्र की हत्या, केंद्र पर लगाया ED-CBI के दुरुपयोग का आरोप - Former Rajasthan CM Ashok Gehlot - FORMER RAJASTHAN CM ASHOK GEHLOT

Gehlot attack on Modi government, राजस्थान के सिरोही में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज विपक्षी पार्टियों को डराने-धमकाने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है. देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.

Gehlot attack on Modi government
Gehlot attack on Modi government
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 6:19 PM IST

राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत

सिरोही. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को सिरोही के दौरे पर रहे. यहां पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है और केंद्र की मोदी सरकार विपक्षी पार्टियों को डराने व धमकाने के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. ऐसे में ये वक्त देश के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

गहलोत ने आगे कहा कि आज देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बिना कानून के देश का कोई भी नागरिक सुरक्षित नहीं रह सकता है. दो-दो मुख्यमंत्री, जो संवैधानिक पद पर थे, उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. पिछले 10 साल का इतिहास हमारे सामने है. लगातार ईडी के मार्फत लोगों को तंग किया गया. ऐसे में अब उनसे पूछना चाहिए कि कितने लोगों का चालान किया गया है और अगर नहीं हुआ है तो फिर क्यों नहीं पेश किया गया.

इसे भी पढ़ें - गहलोत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है भाजपा - Gehlot Targeted Modi Government

गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी बुलाया गया था. उनसे 12 से14 घंटे पूछताछ भी की गई, लेकिन कुछ नहीं निकला. असल में हकीकत यह है कि भाजपा ईडी के जरिए सरकार चला रही है. ये लोग हॉर्स ट्रेडिंग के लिए ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे पूरा देश प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि साजिशन कांग्रेस के खाते बंद कराए गए. साथ ही खातों से पैसे निकाल लिए गए, जिसका इन्हें अधिकार नहीं है. ऐसे में जो आज देश में चल रहा है, वो बेहद खतरनाक है.

इसे भी पढ़ें - केजरीवाल की गिरफ्तारी पर गहलोत ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- ईडी का काम केवल राजनीतिक तोड़-फोड़ करना - Ashok Gehlot Targeted Bjp

इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि आज मीडिया भी दबाव में है. यही वजह है कि सब एकतरफा चल रहे हैं. धर्म के नाम पर भेदभाव पैदा किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी तरह से चुनाव जीत सके.

राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत

सिरोही. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को सिरोही के दौरे पर रहे. यहां पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है और केंद्र की मोदी सरकार विपक्षी पार्टियों को डराने व धमकाने के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. ऐसे में ये वक्त देश के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

गहलोत ने आगे कहा कि आज देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बिना कानून के देश का कोई भी नागरिक सुरक्षित नहीं रह सकता है. दो-दो मुख्यमंत्री, जो संवैधानिक पद पर थे, उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. पिछले 10 साल का इतिहास हमारे सामने है. लगातार ईडी के मार्फत लोगों को तंग किया गया. ऐसे में अब उनसे पूछना चाहिए कि कितने लोगों का चालान किया गया है और अगर नहीं हुआ है तो फिर क्यों नहीं पेश किया गया.

इसे भी पढ़ें - गहलोत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है भाजपा - Gehlot Targeted Modi Government

गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी बुलाया गया था. उनसे 12 से14 घंटे पूछताछ भी की गई, लेकिन कुछ नहीं निकला. असल में हकीकत यह है कि भाजपा ईडी के जरिए सरकार चला रही है. ये लोग हॉर्स ट्रेडिंग के लिए ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे पूरा देश प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि साजिशन कांग्रेस के खाते बंद कराए गए. साथ ही खातों से पैसे निकाल लिए गए, जिसका इन्हें अधिकार नहीं है. ऐसे में जो आज देश में चल रहा है, वो बेहद खतरनाक है.

इसे भी पढ़ें - केजरीवाल की गिरफ्तारी पर गहलोत ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- ईडी का काम केवल राजनीतिक तोड़-फोड़ करना - Ashok Gehlot Targeted Bjp

इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि आज मीडिया भी दबाव में है. यही वजह है कि सब एकतरफा चल रहे हैं. धर्म के नाम पर भेदभाव पैदा किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी तरह से चुनाव जीत सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.