चंडीगढ़ : सोमवार का दिन हरियाणा कांग्रेस के लिए काफी ज्यादा अहम रहा. ईटीवी भारत की ख़बर पर मुहर लगी है और कांग्रेस के कुनबे में इजाफा हो गया है. जननायक जनता पार्टी (JJP) के पूर्व अध्यक्ष निशान सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इस दौरान पार्टी के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहे जिनमें हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया,नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और राज्यसभा के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम शामिल है.
निशान सिंह कांग्रेस में शामिल : सरदार निशान सिंह ने पहले ही जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और ईटीवी भारत ने रविवार को ही बता दिया था कि निशान सिंह कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं और ईटीवी भारत की ख़बर पर मुहर लगाते हुए निशान सिंह ने सोमवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पहुंचकर कांग्रेस का दामन थाम लिया. 30 साल बाद निशान सिंह की वापस कांग्रेस में वापसी हुई है. उन्हें कांग्रेस का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया गया.इस दौरान पंजाब की पूर्व सीएम राजिंदर कौर भट्टल भी बाकी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ वहां मौजूद थी. वहीं इस दौरान शाहाबाद से जेजेपी विधायक रामकरण काला के दो बेटे भी बाकी कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए.
हरियाणा की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "टिकट" कटा...दर्द छलका...दुनिया में सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट नहीं, ग्रे का एरिया बहुत ज्यादा, बृजेंद्र सिंह का बयान
ये भी पढ़ें : भव्य बिश्नोई की बढ़ी 'भव्यता', BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी, हरियाणा युवा मोर्चे के प्रभारी बने