देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक 25 साल बाद सक्रिय राजनीति से दूर हैं. संगठन में फिलहाल उनके पास कोई पद नहीं है. ना ही इस बार उन्हें हरिद्वार से लोकसभा सीट का टिकट मिला है. ऐसे में रमेश पोखरिया निशंक की आगे की प्लानिंग क्या है, इसको लेकर ईटीवी भारत ने उनसे बातचीत की. साथ ही उनसे जाना कि हरिद्वार सहित पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी किस तरह से चुनाव लड़ रही है.
पांचों सीटों पर छाप छोड़ेगी पीएम मोदी की रैली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश में हुई रैली के बाद रमेश पोखरियाल की शंकर ने कहा कि यह रैली तीन लोकसभा सीटों नहीं बल्कि पांचों लोकसभा सीटों पर अपनी छाप छोड़ेगी. जिस तरह से जनता ने उत्साह दिखाया है, उसके बाद भाजपा के तमाम नेता बेहद उत्साहित हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए निशंक ने कहा कि केंद्र में मोदी और राज्य में धामी दिन-रात काम कर रहे हैं. इसी काम का नतीजा है कि आने वाले समय में हम उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें जीत रहे हैं.
70 साल में जो नहीं हुआ हमने 10 साल में कर दिया: हरिद्वार लोकसभा सीट पर बीजेपी का माहौल क्या है, इसको लेकर रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जिस वक्त में पहली बार हरिद्वार से सांसद बना था, उस वक्त राज्य में हरीश रावत मुख्यमंत्री थे. तब भी जनता ने मुझे हरिद्वार का सांसद बनाया. उसके बाद 2019 में भी जनता ने जिस तरह से अपना प्यार दिया, उसका नतीजा जीत के रूप में सामने आया. इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि हरिद्वार में जितना काम बीते 70 सालों में नहीं हुआ, उतना काम मात्र 10 सालों में हो गया था. निशंक ने कहा कि मैंने हरिद्वार में बहुत से काम किए हैं, जिसका परिणाम है कि आज बीजेपी के पक्ष में पूरा हरिद्वार खड़ा हुआ है.
बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रहूंगा: रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भले ही मैं इस वक्त मुख्यमंत्री, सांसद या मंत्री नहीं हूं, लेकिन एक भाजपा कार्यकर्ता के रूप में मैं हमेशा से सक्रिय रहा हूं और सक्रिय ही रहूंगा. जितने भी लोग मेरे साथ जुड़े हैं, वह मुझसे व्यक्तिगत नहीं बल्कि पार्टी की विचारधारा से जुड़े हैं. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हम हरिद्वार सीट पर तीसरी बार बीजेपी का परचम लहराने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
WATCH: पहले योगी और अब धामी...भरे मंच पर पीएम मोदी ने पकड़ा इनका हाथ, फिर किया ये इशारा