रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर पार्टी आलाकमान ने एक बार फिर बड़ा भरोसा जताया है. पार्टी नेतृत्व ने रायबरेली लोकसभा सीट की कमान भूपेश बघेल को सौंपी है. भूपेश बघेल को रायबरेली सीट का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी मैदान में उतरे हैं. पार्टी ने आखिर वक्त में राहुल गांधी का नाम रायबरेली लोकसभा सीट से फाइनल किया. पहले कयास लगाया जा रहा था कि राहुल गांधी सिर्फ केरल के वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे. प्रियंका गांधी के रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें थी.
भूपेश बघेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी: रायबरेली लोकसभा सीट पर राहुल गांधी का नाम फाइनल होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. राहुल गांधी इस बार भी दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. केरल की वायनाड और सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
भूपेश बघेल पर भरोसा : विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस आलाकमान ने भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का स्टार प्रचारक बनाया. दुर्ग के पाटन विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर जीते भूपेश बघेल को पार्टी ने लोकसभा चुनाव राजनांदगांव सीट से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया. राजनांदगांव सीट पर दूसरे चरण में मतदान था. राजनांदगांव सीट पर भूपेश बघेल का मुकाबला बीजेपी के दिग्गज नेता संतोष पांडे से है. सियासी पंडितों का मानना है कि राजनांदगांव सीट से भूपेश बघेल के मैदान में आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनांदगांव की फाइट कांटे की है.