बस्ती: जिले में एक कलयुगी मां की दिल दहला देने वाली करतूत सामने आई है. इसमें मां ने अपने ही 5 महीने की मासूम की घर में लगी पानी के टंकी में डुबोकर उसे मौत के घाट उतार दिया. जैसे ही इसकी जानकारी ससुराल वालों को हुई, तो घर मे कोहराम मच गया. जैसे ही घटना की जानकारी गांव मे हुई, तो सनसनी फैल गई. हर कोई ये जानकर हैरान था, कि क्या कोई मां इस हद तक भी गुजर सकती है कि वह अपने ही दुधमुंहे बच्चे की नृशंस हत्या कर दे. इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना से सम्बंधित सभी साक्ष्यों को इकट्ठा कर आरोपी मां को हिरासत में ले लिया. सास समेत परिजनों ने मां पर बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, बस्ती जनपद के हर्रैया थाना क्षेत्र के अमारी बाजार में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाजार में रहने वाले एक घर में मां ने अपने ही 5 माह के दुधमुंहे बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक, जिस समय कलयुगी मां ने घटना को अंजाम दिया, उस समय उसके ससुराल वाले घर के बगल शादी में शरीक होने गए थे. घर पर कोई न रहने पर घर की बहु अपने बच्चे को लेकर छत पर चली गई. छत पर लगी पानी की टंकी का ढक्कन खोलकर मासूम को टंकी में तबतक डुबोए रखा जब तक की उसकी मौत नहीं हो गयी.
ससुराल वाले शादी से घर से आए तो मृत मासूम शव को देखते ही घर मे कोहराम मच गया. जब ससुराल वालों ने बहु से बच्चे की मौत का कारण पूछा तो, उसने बताया कि मैंने ही बच्चे को मार डाला है. यह सुनकर ससुराल वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. ससुराल वालों को यह यकीन ही नहीं हो रहा था कि क्या कोई मां अपने ही कलेजे के टुकड़े को मौत के घाट उतार सकती है. ससुराल वालों का आरोप है, कि बहु पर भूत प्रेत का साया है, जिस वजह से बहू ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं, इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. इस बारे में डीएसपी अशोक मिश्रा का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.