नारायणपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए नई पॉलिसी लॉन्च की है. साथ ही साथ नक्सलियों के खिलाफ फोर्स का एक्शन जारी है.संदेश साफ है कि अपने हथियार डालिए या फिर मरने के लिए तैयार रहें.इसी कड़ी में नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र अबूझमाड़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन किया गया. 21 घंटे के मुठभेड़ में सुरक्षाबल को बड़ी कामयाबी मिली. सुरक्षाबलों ने तीन तरफ से घेरकर 8 नक्सलियों को ढेर किया है. अब सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों का शव लेकर वापस लौट रहे हैं.
मारे गए नक्सलियों के शव कांधे में ढोकर नदी पार कर रहे जवान: नक्सल एनकाउंटर खत्म होने के बाद जवानों के वापस कैंप लौटने का एक वीडियो दंतेवाड़ा पुलिस ने जारी किया है. इस वीडियो में जवान इंद्रावती नदी पार कर रहे हैं. जवान अपने पूरे साजो सामान और हथियारों के साथ साथ मारे गए नक्सलियों के शव भी अपने कांधों पर ढोकर नदी पार कर रहे हैं.
सरेंडर नहीं तो होगा सफाया : नारायणपुर नक्सली मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा का भी बयान सामने आया है.विजय शर्मा ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर फोर्स की तारीफ की है. विजय शर्मा के मुताबिक फोर्स ने अबूझमाड़ के इलाके में आठ नक्सलियों को ढेर किया है.आपको बता दें कि एक दिन पहले ही सरकार ने नक्सलियों से सरेंडर पॉलिसी को लेकर सुझाव मांगा था.सरकार ने फोर्स के एक्शन के साथ नक्सलियों को ये मैसेज दिया है कि यदि सरेंडर नहीं करेंगे तो जवान उन्हें चुन-चुनकर ढेर करेंगे.
21 घंटे चली मुठभेड़: नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ गुरुवार सुबह करीब 11 बजे शुरु हुई थी. नक्सलियों के ठिकाने का पता लगने के बाद फोर्स ने तीन तरफ से जाने का फैसला किया ताकि नक्सली इस बार बच ना सके.लेकिन जब फोर्स जंगल में घुसी तो नक्सलियों ने उल्टा एसटीएफ पर गोलीबारी करनी शुरु कर दी.इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला.गोलीबारी रुकने के बाद मौके पर जब सर्चिंग चलाई गई तो एक नक्सली का शव मिला.
रुक-रुक कर चल रही थी गोलीबारी : 23 मई को नारायणपुर-बीजापुर जिले के पल्लेवाया हांदावाडा में प्लाटून नंबर 16 और इंद्रावती एरिया कमिटी के नक्सलियों बीच हुए इस मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर हुए हैं. इस मुठभेड़ में नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की संयुक्त टीमें सर्च पर निकली थी. गुरुवार को दिन भर चले मुठभेड़ में जवानों ने 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे. नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने नक्सल मुठभेड़ और शवों के लाने वाले वीडियो की पुष्टि की है.