ETV Bharat / bharat

पंजाब में कांग्रेस प्रत्याशी की रैली में हुई फायरिंग, पार्टी कार्यकर्ता हुआ घायल - Firing in Punjab - FIRING IN PUNJAB

पंजाब के अमृतसर में कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत औजला की चुनावी रैली में जा रहे कार्यकर्ताओं पर कुछ अज्ञात युवकों ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक युवक घायल हो गया. गोली चलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है और उनकी तलाश कर रही है.

Firing at Congress candidate's rally
कांग्रेस प्रत्याशी की रैली में फायरिंग (फोटो - ETV Bharat Punjab Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2024, 6:40 PM IST

अमृतसर: चुनाव को लेकर पंजाब में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. चुनावी माहौल के चलते प्रत्याशियों द्वारा रैलियां और जनसभाएं की जा रही हैं. सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में लगी हुई नजर आ रही हैं. लेकिन ताजा मामला अमृतसर से सामने आया, जहां एक रैली के दौरान अफरा-तफरी मच गई.

जानकारी के अनुसार यहां कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला की अजनाला रैली में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ युवकों ने रैली में गोलियां चला दीं. इस हंगामे के चलते रैली में जमकर हंगामा हुआ. जानकारी के मुताबिक गुरजीत औजला अजनाला में चुनावी बैठक कर रहे थे.

इसी अजनाला विधानसभा क्षेत्र से आप मंत्री कुलदीप धालीवाल विधायक हैं. इस मामले में गुरजीत औजला का कहना है कि उनके कार्यकर्ताओं को गांव न छोड़ने की धमकी दी गई. जब उनके कार्यकर्ता बाहर निकले तो कुछ युवकों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान उनका एक कार्यकर्ता घायल हो गया है.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच: सूत्रों की मानें तो अजनाला शहर के पास अमृतसर से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला के पक्ष में हो रही रैली के बाहर कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर गोलियां चला दीं, जिससे उगर औलख का एक युवक घायल हो गया. जिसके बाद उस इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

सूचना के बाद अजनाला थाने के SHO बलबीर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. देखने वाली बात यह है कि इस मामले की जांच के बाद क्या सच सामने आएगा, क्योंकि एक तरफ जहां आचार संहिता के चलते हथियारों को जमा करने के आदेश दिए गए थे, वहीं दूसरी तरफ इस दौरान इस तरह से फायरिंग होना पुलिस की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है.

अमृतसर: चुनाव को लेकर पंजाब में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. चुनावी माहौल के चलते प्रत्याशियों द्वारा रैलियां और जनसभाएं की जा रही हैं. सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में लगी हुई नजर आ रही हैं. लेकिन ताजा मामला अमृतसर से सामने आया, जहां एक रैली के दौरान अफरा-तफरी मच गई.

जानकारी के अनुसार यहां कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला की अजनाला रैली में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ युवकों ने रैली में गोलियां चला दीं. इस हंगामे के चलते रैली में जमकर हंगामा हुआ. जानकारी के मुताबिक गुरजीत औजला अजनाला में चुनावी बैठक कर रहे थे.

इसी अजनाला विधानसभा क्षेत्र से आप मंत्री कुलदीप धालीवाल विधायक हैं. इस मामले में गुरजीत औजला का कहना है कि उनके कार्यकर्ताओं को गांव न छोड़ने की धमकी दी गई. जब उनके कार्यकर्ता बाहर निकले तो कुछ युवकों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान उनका एक कार्यकर्ता घायल हो गया है.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच: सूत्रों की मानें तो अजनाला शहर के पास अमृतसर से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला के पक्ष में हो रही रैली के बाहर कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर गोलियां चला दीं, जिससे उगर औलख का एक युवक घायल हो गया. जिसके बाद उस इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

सूचना के बाद अजनाला थाने के SHO बलबीर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. देखने वाली बात यह है कि इस मामले की जांच के बाद क्या सच सामने आएगा, क्योंकि एक तरफ जहां आचार संहिता के चलते हथियारों को जमा करने के आदेश दिए गए थे, वहीं दूसरी तरफ इस दौरान इस तरह से फायरिंग होना पुलिस की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.