ETV Bharat / bharat

कांग्रेस उम्मीदवार के काफिले पर नहीं हुई थी फायरिंग, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, घायल शख्स हिस्ट्रीशीटर - Firing on Pradeep Chaudhary Convoy

Firing on Pradeep Chaudhary Convoy: हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए निकले कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर हमले के मामले में पुलिस खुलासा किया है. फायरिंग में घायल शख्स एक हिस्ट्रीशीटर है. आइये आपको बताते हैं पुलिस ने क्या जानकारी दी.

Firing on Pradeep Chaudhary Convoy
प्रदीप चौधरी (बाएं) फायरिंग में घायल कार्यकर्ता (दाएं) (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 20, 2024, 5:40 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 9:54 PM IST

पंचकूला: कालका में रायपुर रानी के गांव भरौली में शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले में मौजूद एक कार सवार व्यक्ति को गोली मारकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया. वारदात के समय प्रदीप चौधरी का काफिला आगे निकल चुका था. जबकि कार सवार व्यक्ति अपने साथियों के साथ कुछ ही दूरी पर पीछे एक दुकान के पास रूका हुआ था. उसी दौरान बाइक सवार तीन हमलावरों ने उसे निशाना बनाया.

हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां बरसाई. एक गोली उसकी बाजू पर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान रायपुर रानी क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर (बैड कैरेक्टर) गोल्डी के रूप में हुई है. वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देकर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए.

कांग्रेस उम्मीदवार के काफिले पर फायरिंग केस में बड़ा खुलासा (वीडियो- ईटीवी भारत)

खानपान के लिए रूका था घायल हिस्ट्रीशीटर

वारदात में घायल हिस्ट्रीशीटर गोल्डी पुत्र चूहड सिंह वासी गांव खेडी, रायपुर रानी, पंचकूला अपनी कार में सवार होकर साथियों के साथ कुछ खाने-पीने के लिए रूका था. इसी दौरान गोल्डी पर बाइक सवार 3 हमलावरों में से 2 ने नीचे उतरकर गोलियां चला दी. एक गोली गोल्डी की बाजू में लगी. उसे फिलहाल चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

घायल गोल्डी का प्रोफाइल

गोल्डी पुत्र चूहड सिंह हिस्ट्रीशीटर आरोपी है. उस पर माइनिंग, आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास के करीब 29 केस दर्ज हैं. यह सभी मामले अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, लालडू, मोहाली आदि में दर्ज हैं. पुलिस गोल्डी के सर्कल के लोगों से पूछताछ में जुटी है.

पुलिस ने राउंड-अप किए संदिग्ध

पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि मामले में गोल्डी के सर्कल के कुछ संदिग्ध लोगों को राउंड-अप किया गया है, जिनसे पुछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में मामला किसी पुरानी रंजिश का लगता है. डीसीपी ने कहा कि वारदात का प्रदीप चौधरी के काफिले के साथ कोई सबंध नहीं है. उन्होंने बताया कि अज्ञात हमलावरों की धरपकड़ के लिए SIT, क्राइम ब्रांच, स्थानीय थाना पुलिस एसीपी क्राइम समेत 4 टीमें गठित की गई हैं. उन्होंने आरोपियों के जल्द गिरफ्तार होने की उम्मीद जताई.

CCTV फुटेज में दिखे बाइक सवार हमलावर

डीसीपी पंचकूला, हिमाद्री कौशिक ने बताया कि मौका-ए-वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई. फुटेज में बाइक पर सवार तीन हमलावर दिखे हैं. इनमें से वारदात को अंजाम देने के लिए दो हमलावर बाइक से नीचे उतरे. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

कांग्रेस प्रत्याशी बोले-पहली बार हुई ऐसी घटना

वारदात के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि वह वर्षों से राजनीति में है लेकिन आज तक कभी ऐसी घटना नहीं हुई. उन्होंने कहा कि हर बार चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में पूरा होता है. लेकिन यह पहली बार हुआ कि ऐसी वारदात हुई है. प्रदीप चौधरी ने कहा कि वह मंच पर पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि उनके काफिले में शामिल एक कार सवार व्यक्ति पर गोलियां चलाई गई हैं, जो फिलहाल पीजीआई में उपचाराधीन है. प्रदीप चौधरी ने बताया कि उन्होंने स्वयं एसपी पंचकूला को फोन कर घटना की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कालका से कांग्रेस विधायक को हिमाचल में सुनाई गई 3 साल की सजा

ये भी पढ़ें- कुलदीप वत्स के अलावा कानून के शिकंजे में हैं कांग्रेस के ये विधायक, हो सकती है बड़ी मुश्किल

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर की पत्नी, पूर्व जेलर, कैदी, खिलाड़ी, 'लेडी खली', ये हैं हरियाणा चुनाव के चर्चित उम्मीदवार

पंचकूला: कालका में रायपुर रानी के गांव भरौली में शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले में मौजूद एक कार सवार व्यक्ति को गोली मारकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया. वारदात के समय प्रदीप चौधरी का काफिला आगे निकल चुका था. जबकि कार सवार व्यक्ति अपने साथियों के साथ कुछ ही दूरी पर पीछे एक दुकान के पास रूका हुआ था. उसी दौरान बाइक सवार तीन हमलावरों ने उसे निशाना बनाया.

हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां बरसाई. एक गोली उसकी बाजू पर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान रायपुर रानी क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर (बैड कैरेक्टर) गोल्डी के रूप में हुई है. वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देकर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए.

कांग्रेस उम्मीदवार के काफिले पर फायरिंग केस में बड़ा खुलासा (वीडियो- ईटीवी भारत)

खानपान के लिए रूका था घायल हिस्ट्रीशीटर

वारदात में घायल हिस्ट्रीशीटर गोल्डी पुत्र चूहड सिंह वासी गांव खेडी, रायपुर रानी, पंचकूला अपनी कार में सवार होकर साथियों के साथ कुछ खाने-पीने के लिए रूका था. इसी दौरान गोल्डी पर बाइक सवार 3 हमलावरों में से 2 ने नीचे उतरकर गोलियां चला दी. एक गोली गोल्डी की बाजू में लगी. उसे फिलहाल चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

घायल गोल्डी का प्रोफाइल

गोल्डी पुत्र चूहड सिंह हिस्ट्रीशीटर आरोपी है. उस पर माइनिंग, आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास के करीब 29 केस दर्ज हैं. यह सभी मामले अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, लालडू, मोहाली आदि में दर्ज हैं. पुलिस गोल्डी के सर्कल के लोगों से पूछताछ में जुटी है.

पुलिस ने राउंड-अप किए संदिग्ध

पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि मामले में गोल्डी के सर्कल के कुछ संदिग्ध लोगों को राउंड-अप किया गया है, जिनसे पुछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में मामला किसी पुरानी रंजिश का लगता है. डीसीपी ने कहा कि वारदात का प्रदीप चौधरी के काफिले के साथ कोई सबंध नहीं है. उन्होंने बताया कि अज्ञात हमलावरों की धरपकड़ के लिए SIT, क्राइम ब्रांच, स्थानीय थाना पुलिस एसीपी क्राइम समेत 4 टीमें गठित की गई हैं. उन्होंने आरोपियों के जल्द गिरफ्तार होने की उम्मीद जताई.

CCTV फुटेज में दिखे बाइक सवार हमलावर

डीसीपी पंचकूला, हिमाद्री कौशिक ने बताया कि मौका-ए-वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई. फुटेज में बाइक पर सवार तीन हमलावर दिखे हैं. इनमें से वारदात को अंजाम देने के लिए दो हमलावर बाइक से नीचे उतरे. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

कांग्रेस प्रत्याशी बोले-पहली बार हुई ऐसी घटना

वारदात के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि वह वर्षों से राजनीति में है लेकिन आज तक कभी ऐसी घटना नहीं हुई. उन्होंने कहा कि हर बार चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में पूरा होता है. लेकिन यह पहली बार हुआ कि ऐसी वारदात हुई है. प्रदीप चौधरी ने कहा कि वह मंच पर पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि उनके काफिले में शामिल एक कार सवार व्यक्ति पर गोलियां चलाई गई हैं, जो फिलहाल पीजीआई में उपचाराधीन है. प्रदीप चौधरी ने बताया कि उन्होंने स्वयं एसपी पंचकूला को फोन कर घटना की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कालका से कांग्रेस विधायक को हिमाचल में सुनाई गई 3 साल की सजा

ये भी पढ़ें- कुलदीप वत्स के अलावा कानून के शिकंजे में हैं कांग्रेस के ये विधायक, हो सकती है बड़ी मुश्किल

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर की पत्नी, पूर्व जेलर, कैदी, खिलाड़ी, 'लेडी खली', ये हैं हरियाणा चुनाव के चर्चित उम्मीदवार

Last Updated : Sep 20, 2024, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.