ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम में मस्जिद के बाहर फायरिंग, भीड़ देख गाड़ी में सवार होकर फरार हुए बदमाश, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस - Firing in Gurugram - FIRING IN GURUGRAM

Firing in Gurugram: लगता है गुरुग्राम में बदमाशों में पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है. यह वजह है कि साइबर सिटी गुरुग्राम में बदमाश आए दिन गोलीबारी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. होली की रात में एक ओर पुलिस गश्त पर तैनात थी वहीं दूसरी ओर मस्जिद का गेट नहीं खोलने पर बदमाशों ने गोली चला दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

Miscreants fired outside mosque in Gurugram
गुरुग्राम में मस्जिद के बाहर फायरिंग
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 26, 2024, 10:27 AM IST

गुरुग्राम में मस्जिद के बाहर फायरिंग

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार फिर से गोलीबारी की वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. देवीलाल नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब होली की रात को स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने मस्जिद के बाहर गोली चला दी. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर से बाहर निकले तो आरोपी फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

गुरुग्राम में मस्जिद के बाहर फायरिंग: चश्मदीद के अनुसार सोमवार (25 मार्च) देर रात करीब 10:45 बजे एक स्कॉर्पियो गाड़ी देवी लाल नगर की गली नंबर- 9 में पहुंची और गली में मुड़ने लगी. लेकिन, गाड़ी एक मकान के बाहर बनी थल्ली पर चढ़ने की बजाय गाड़ी रुक गई. चश्मदीद के अनुसार स्कॉर्पियो सवार ने उन्हें गाड़ी के आगे पत्थर होने की बात कहकर पत्थर हटाने के लिए कहा, जब चश्मदीद अब्दुल हफीज ने उसे पत्थर न होने की बात कही तो स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार बदमाश ने गाड़ी पीछे करके दोबारा गाड़ी थली पर चढ़ा दी. इस पर मकान मालिक नीचे उतर आया.

गोलीबारी की वारदात से सहमे लोग: आरोप है कि स्कॉर्पियो सवार ने अपनी गाड़ी को रोका और उसमें से 2 युवक उतरकर आए और मस्जिद का गेट खुलवाने का प्रयास करने लगे. इस पर उन्होंने मस्जिद का गेट सुबह खुलने की बात कही तो वह भड़क गए और अभद्रता करते हुए वापस जाने लगे. आरोप है कि एक युवक ने पहले उनके कंधे पर हाथ रखा और गोली मारने की बात कहते हुए अचानक गोली चला दी जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए.

वारदात के बाद बदमाश फरार: वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर लोग घर से बाहर आ गए और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में ले लिया है. पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरे में स्कॉर्पियो गाड़ी आते हुए दिखाई दे रही है जो कुछ देर के लिए गेट के पास रुकी है. इसमें से दो युवक निकलकर आए हैं जो सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए हैं. मौके से गोली का खोल भी बरामद कर लिया गया है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: मामले की पुष्टि करते हुए सेक्टर-9 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामबीर सिंह ने कहा "घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई थी. पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ली है. गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में तफ्तीश जारी है.

पहले घरों पर हुई थी पत्थरबाजी: बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले मस्जिद के पास कुछ शरारती तत्वों ने 2 घरों पर पथराव किया था. मामले में पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया था. अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक इन आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है.

ये भी पढ़ें: इश्क़ किल्स...हथौड़े से मारा, धारदार हथियार से वार, जलाई लाश, पति से बदले की हैरान करने वाली दास्तान

ये भी पढ़ें: मर्डर के केस में जमानत पर आये युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने घर के बाहर मारी गोली

गुरुग्राम में मस्जिद के बाहर फायरिंग

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार फिर से गोलीबारी की वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. देवीलाल नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब होली की रात को स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने मस्जिद के बाहर गोली चला दी. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर से बाहर निकले तो आरोपी फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

गुरुग्राम में मस्जिद के बाहर फायरिंग: चश्मदीद के अनुसार सोमवार (25 मार्च) देर रात करीब 10:45 बजे एक स्कॉर्पियो गाड़ी देवी लाल नगर की गली नंबर- 9 में पहुंची और गली में मुड़ने लगी. लेकिन, गाड़ी एक मकान के बाहर बनी थल्ली पर चढ़ने की बजाय गाड़ी रुक गई. चश्मदीद के अनुसार स्कॉर्पियो सवार ने उन्हें गाड़ी के आगे पत्थर होने की बात कहकर पत्थर हटाने के लिए कहा, जब चश्मदीद अब्दुल हफीज ने उसे पत्थर न होने की बात कही तो स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार बदमाश ने गाड़ी पीछे करके दोबारा गाड़ी थली पर चढ़ा दी. इस पर मकान मालिक नीचे उतर आया.

गोलीबारी की वारदात से सहमे लोग: आरोप है कि स्कॉर्पियो सवार ने अपनी गाड़ी को रोका और उसमें से 2 युवक उतरकर आए और मस्जिद का गेट खुलवाने का प्रयास करने लगे. इस पर उन्होंने मस्जिद का गेट सुबह खुलने की बात कही तो वह भड़क गए और अभद्रता करते हुए वापस जाने लगे. आरोप है कि एक युवक ने पहले उनके कंधे पर हाथ रखा और गोली मारने की बात कहते हुए अचानक गोली चला दी जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए.

वारदात के बाद बदमाश फरार: वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर लोग घर से बाहर आ गए और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में ले लिया है. पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरे में स्कॉर्पियो गाड़ी आते हुए दिखाई दे रही है जो कुछ देर के लिए गेट के पास रुकी है. इसमें से दो युवक निकलकर आए हैं जो सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए हैं. मौके से गोली का खोल भी बरामद कर लिया गया है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: मामले की पुष्टि करते हुए सेक्टर-9 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामबीर सिंह ने कहा "घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई थी. पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ली है. गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में तफ्तीश जारी है.

पहले घरों पर हुई थी पत्थरबाजी: बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले मस्जिद के पास कुछ शरारती तत्वों ने 2 घरों पर पथराव किया था. मामले में पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया था. अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक इन आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है.

ये भी पढ़ें: इश्क़ किल्स...हथौड़े से मारा, धारदार हथियार से वार, जलाई लाश, पति से बदले की हैरान करने वाली दास्तान

ये भी पढ़ें: मर्डर के केस में जमानत पर आये युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने घर के बाहर मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.