श्रीनगर: भारत निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतदान के अंतिम आंकड़े जारी कर दिए हैं. आयोग के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के तीनों चरणों में कुल 63.88 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. आयोग के मुताबिक, अंतिम और तीसरे चरण की वोटिंग में 69.69 प्रतिशत मतदान हुआ.
गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की कुल 90 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव कराए गए. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को हुआ, दूसरे चरण का 25 सितंबर को और अंतिम चरण के लिए वोटिंग 1 अक्टूबर को हुई.
63.88% overall turnout recorded in Jammu and Kashmir Assembly elections.
— ANI (@ANI) October 3, 2024
69.69% voting turnout recorded in the final and phase 3 of the J&K Assembly elections. pic.twitter.com/kctP8ZrbHl
आंकड़ों के मुताबिक, अंतिम चरण में 70.02 प्रतिशत महिलाओं ने और 69.37 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया. आयोग द्वारा जारी बयान में कहा गया है, "जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 40 सीटों के लिए मतदान केंद्रों पर 69.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, जिसमें महिला मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक है."
अब चुनाव नतीजों का इंतजार है. 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा की सभी 90 सीटों पर एक चरण में वोटिंग होगी.
यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव: जातीय समीकरण बनाने में जुटी BJP, रघुबर दास की हो सकती है वापसी