रोहतक: मध्य प्रदेश की एक महिला बॉक्सर ने रोहतक के आजादगढ़ स्थित एक पीजी (पेइंग गेस्ट) हॉस्टल में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें खुदकुशी के कारण स्पष्ट नहीं है. इस महिला बॉक्सर का एक सप्ताह बाद जन्मदिन था. पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
मध्यप्रदेश के ग्वालियर की एकता कॉलोनी की आदिश्री शिंदे जूनियर वर्ग की बॉक्सिंग खिलाड़ी थी. वो बॉक्सिंग खेलने के लिए रोहतक आई थी और यहां की एक प्राइवेट अकेडमी में दाखिला लिया था. वो आजादगढ़ के एक पीजी में किराए पर रह रही थी. 22 अप्रैल को बॉक्सिंग का अभ्यास करने के लिए रोहतक आई थी. इसके बाद रविवार देर शाम को पीजी के कमरे में उसका शव बरामद हुआ.
बॉक्सर की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचित किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भेज दिया गया. आदिश्री के पिता रंजीत राव शिंदे सोमवार सुबह रोहतक पहुंचे. उन्होंने बताया कि आदिश्री का एक सप्ताह बाद जन्मदिन था, वो 16 वर्ष की होने वाली थी. मृतक आदिश्री का जन्म 13 मई 2008 को हुआ था.
पुलिस को आदिश्री के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला. जिसमें आदिश्री ने लिखा कि मम्मी-पापा आप दोनों ने मेरे लिए बहुत कुछ किया. मैं जा रही हूं, मुझे माफ कर देना. हालांकि इसमें मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए. पिता ने बताया कि आदिश्री ने मध्य प्रदेश में वर्ष 2023 में हुई राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में रजत पदक जीता था. इसके बाद वो रोहतक अभ्यास करने आई थी, ताकि भविष्य में देश के लिए मेडल ला सके. इसी मकसद से घरवालों ने उसका दाखिला रोहतक की प्राइवेट अकेडमी में करवाया था.
पुलिस जांच अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. जिसके आधार पर इत्फाकिया कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आदिश्री परिवार से अलग रहने के कारण परेशान चल रही थी.