ETV Bharat / bharat

सिरसा में सवालों की बौछार पर नौ दो ग्यारह हुए बीजेपी प्रत्याशी, जमकर हुई नारेबाज़ी, नहीं कर पाए चुनाव प्रचार - Farmers protest 2024 - FARMERS PROTEST 2024

Farmers protest against BJP Lok Sabha candidate Ashok Tanwar in Sirsa : हरियाणा के सिरसा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर को किसानों ने घेर लिया. किसानों ने पार्टी बदलने पर भी उनसे सवाल पूछे. अशोक तंवर ने जवाब देते हुए कहा कि वे चोरों के साथ नहीं रह सकते. वहीं जब किसानों को ठीक से जवाब नहीं मिला तो उन्होंने जमकर नारेबाज़ी की और अशोक तंवर को चुनाव प्रचार छोड़कर वहां से वापस लौटना पड़ा.

Farmers protest against BJP Lok Sabha candidate Ashok Tanwar in Sirsa of Haryana
किसानों ने सिरसा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर का किया विरोध
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 14, 2024, 5:38 PM IST

सिरसा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर का विरोध

सिरसा : हरियाणा के सिरसा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर को प्रचार के दौरान किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर उनके सवाल पूछे और जब किसानों को उचित जवाब नहीं मिला तो किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.

किसानों ने अशोक तंवर को घेरा

सिरसा के घुकावाली गांव में जब बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे तो किसानों ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद किसानों ने उनसे पार्टी बदलने पर सवाल पूछा. अशोक तंवर ने जवाब देते हुए कहा कि क्या वे चोरों के साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे हमेशा मजदूरों और किसानों के साथ खड़े रहते हैं. किसानों ने इस दौरान अशोक तंवर पर सवालों की बौछार करते हुए कहा कि सरकार ने एमएसपी समेत उनकी बाकी मांगों पर अब तक कोई फैसला क्यों नहीं लिया. क्या सरकार ने उनके साथ धोखा नहीं किया. अशोक तंवर ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए, बातचीत से समाधान निकलना चाहिए , हिंसा नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : अजय चौटाला का भारी विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे, लौटना पड़ा वापस

किसानों ने अशोक तंवर के खिलाफ की नारेबाज़ी

किसान लगातार अशोक तंवर से सवाल पूछ रहे थे. ऐसे में अशोक तंवर ने वहां से जाना ही मुनासिब समझा और वे वहां से जाने लगे. जैसे ही वे जाने के लिए पलटे, उनके खिलाफ किसानों ने जमकर नारेबाज़ी की. इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था. किसान नेताओं ने कहा कि वे अशोक तंवर से सवाल पूछ रहे थे लेकिन वे जवाब देने से बचते नज़र आए. किसानों का आरोप था कि किसान आंदोलन के दौरान उन पर गोली चलाई गई और यहां तक कि शांतिपूर्ण विरोध के लिए दिल्ली जाने से भी रोका गया.

ये भी पढ़ें : फतेहाबाद में सैकड़ों किसान अरेस्ट, हरियाणा CM की रैली में जाने से पुलिस ने रोका, सवाल करने आए थे

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: जानिए क्या किसानों के विरोध का असर बीजेपी और जेजेपी पर पड़ेगा?

सिरसा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर का विरोध

सिरसा : हरियाणा के सिरसा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर को प्रचार के दौरान किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर उनके सवाल पूछे और जब किसानों को उचित जवाब नहीं मिला तो किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.

किसानों ने अशोक तंवर को घेरा

सिरसा के घुकावाली गांव में जब बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे तो किसानों ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद किसानों ने उनसे पार्टी बदलने पर सवाल पूछा. अशोक तंवर ने जवाब देते हुए कहा कि क्या वे चोरों के साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे हमेशा मजदूरों और किसानों के साथ खड़े रहते हैं. किसानों ने इस दौरान अशोक तंवर पर सवालों की बौछार करते हुए कहा कि सरकार ने एमएसपी समेत उनकी बाकी मांगों पर अब तक कोई फैसला क्यों नहीं लिया. क्या सरकार ने उनके साथ धोखा नहीं किया. अशोक तंवर ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए, बातचीत से समाधान निकलना चाहिए , हिंसा नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : अजय चौटाला का भारी विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे, लौटना पड़ा वापस

किसानों ने अशोक तंवर के खिलाफ की नारेबाज़ी

किसान लगातार अशोक तंवर से सवाल पूछ रहे थे. ऐसे में अशोक तंवर ने वहां से जाना ही मुनासिब समझा और वे वहां से जाने लगे. जैसे ही वे जाने के लिए पलटे, उनके खिलाफ किसानों ने जमकर नारेबाज़ी की. इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था. किसान नेताओं ने कहा कि वे अशोक तंवर से सवाल पूछ रहे थे लेकिन वे जवाब देने से बचते नज़र आए. किसानों का आरोप था कि किसान आंदोलन के दौरान उन पर गोली चलाई गई और यहां तक कि शांतिपूर्ण विरोध के लिए दिल्ली जाने से भी रोका गया.

ये भी पढ़ें : फतेहाबाद में सैकड़ों किसान अरेस्ट, हरियाणा CM की रैली में जाने से पुलिस ने रोका, सवाल करने आए थे

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: जानिए क्या किसानों के विरोध का असर बीजेपी और जेजेपी पर पड़ेगा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.