फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में आज ( शुक्रवार, 2 फरवरी) से इंटरनेशनल क्राफ्ट मेले का आगाज होने जा रहा है. ये मेला 18 फरवरी तक चलेगा. मेले को लेकर तमाम इंतजाम पूरे किए गए हैं. हरियाणा सरकार के पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एवं सूरजकुंड मेला अथॉरिटी के वाइस चेयरपर्सन एम.डी. सिन्हा ने बताया कि इस बार 37 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोपहर 3:00 बजे करेंगी.
उन्होंने बताया कि इस बार मेले का पार्टनर देश तंजानिया होगा. जबकि थीम स्टेट गुजरात रखा गया है. इस बार 50 से भी ज्यादा देश मेले में शिरकत करेंगे. वहीं, 800 हस्तशिल्प भी अपनी कला का जौहर दिखाएंगे. इसके साथ भारत के तमाम राज्यों की संस्कृति कला और प्रस्तुति मेले में देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि आज सूरजकुंड मेला इंटरनेशनल मेला बन चुका है. जिसमें एक मिलियन से भी ज्यादा लोग मेला देखने पहुंचते हैं. इसके अलावा दिल्ली में विदेशी दूतावास के लोग भी यहां खास तौर पर शिरकत करते हैं. उन्होंने कहा कि विदेशी आर्टिजन की कला और संस्कृति भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी.
एमडी सिंह ने बताया कि 18 दिन के इस मेले में लगभग 15 लाख मेला दर्शक पहुंचेंगे और इस बार भी पिछले साल की तरह ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मौके पर भी टिकट लिए जा सकते हैं. साथ ही पार्किंग को लेकर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही व्यवस्था रहेगी. सूरजकुंड मेले में सोमवार से शुक्रवार तक सभी के लिए टिकट का प्राइज 120 रुपये तक निर्धारित किया गया है. जबकि शनिवार और रविवार को टिकट 180 रुपये में मिलेगा. आपको बता दें कि स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को आई कार्ड दिखाने पर 50 फीसदी छूट के साथ 60 रुपये में एंट्री मिल सकेगी.
आपको बता दें कि 2 फरवरी से शुरू हो रहा सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला 18 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान जहां देश-विदेश के तमाम कलाकार शामिल होंगे. वहीं हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां पर पुलिस क्राइम ब्रांच समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां मौजूद रहने वाली है. मेले को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है. इस बार मेले में 15 लाख से ज्यादा पर्यटकों के शामिल होने की संभावना है. बता दें कि 3 फरवरी के देश के उप राष्ट्रपति भी मेले में शिरकत करेंगे.
जानकारी के लिए बता दें कि सूरजकुंड मेले को लेकर गुरुवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें मेले को लेकर उक्त जानकारियां साझा की गई है. इस दौरान भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की सचिव एवं सूरजकुंड मेला अथॉरिटी की चेयरपर्सन वी. विद्यावती की अध्यक्षता में हरियाणा सरकार के पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एवं सूरजकुंड मेला अथॉरिटी के वाइस चेयरपर्सन एम.डी. सिन्हा तथा हरियाणा टूरिज्म कारपोरेशन के एमडी एवं सूरजकुंड मेला अथॉरिटी के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर नीरज कुमार भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: सूरजकुंड मेले ने जमाई विदेश में 'हरियाणा' की धाक, हरियाणा दिवस 2023 पर ईटीवी भारत की ख़ास रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद सूरजकुंड मेला: इस बार मेले में 40 देश होंगे शामिल, राजस्थान रहेगा थीम स्टेट, जानें कब शुरू हो रहा है मेला