फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में पेशे से डॉक्टर पत्नी ने अपने पति के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. महिला का पति मुंबई में कस्टम अधिकारी के तौर पर काम करता है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
"इंची टेप से नापते थे, दुबली-पतली कहा जाता था"
पीड़िता ने अपनी दुख भरी कहानी का जिक्र करते हुए पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने बताया कि उसकी शादी 2 जून 2017 में उत्तराखंड के देहरादून में हुई थी. उसका पति मुंबई में कस्टम अधिकारी है. पिता ने शादी के वक्त 25 लाख रुपए खर्च करते हुए सोने-चांदी का सामान भी दिया था. लेकिन शादी के बाद से ही प्रताड़ना का दौर शुरू हो गया. ससुराल वालों की तरफ से लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा और कहा गया कि पीड़िता कम दहेज लेकर आई है, उसे और लाना चाहिए. यही नहीं उसके पति के सामने उसकी देवरानी के साथ खड़ा करके उसे इंचीटेप से नापा जाता था और कहा जाता था कि पीड़िता की हाइट कम है, वो पतली-दुबली है और वो इस घर के लायक ही नहीं है.
ये भी पढ़ें : अंबाला में पत्नी का टॉर्चर, पति को वाइपर के डंडे से पीटा, मोबाइल में कैद हुई घटना
ये भी पढ़ें : अंडा करी बनाने से मना करने पर हैवानियत, लिव इन पार्टनर का हथौड़े से पीटकर मर्डर
"बाथरूम में दो दिन तक रखा गया बंद"
इतना ही नहीं पीड़िता को हर तरह से परेशान किया जाता था. पीड़िता ने पति पर बिना मर्जी के उसके साथ अप्राकृतिक यौन शौषण करने का आरोप भी लगाया है. जब वो विरोध करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी. जब उसे बेटी हुई तो ससुराल वाले उससे खुश नहीं थे. उसे कहा गया कि उन्हें बेटा चाहिए था और तूने बेटी को जन्म दे दिया. यहां तक कि उसे बाथरूम में दो दिन तक बंद कर भूखा-प्यासा भी रखा गया. साथ ही पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति की कई गर्लफ्रेंड्स है. जब वो विरोध करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी. इसके बाद पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर महिला के पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की पीड़िता की शिकायत के मुताबिक पति पर केस दर्ज करते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. हालांकि पूरे मामले में फिलहाल ससुराल वालों या पति का कोई बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें : जीवन संगिनी के जाने का गम भारी, पत्नी की मौत के बाद पति ने कर ली खुदकुशी