ETV Bharat / bharat

अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर नरूला बंधुओं पर एक्शन, ईडी ने अटैच की 9.67 करोड़ की प्रॉपर्टी - Narula brothers property attached - NARULA BROTHERS PROPERTY ATTACHED

International drug mafia Banmeet, Narula brothers property attached, ED action on Narula brothers अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर बनमीत नरूला और उसके भाई परमिंदर की चल अचल संपत्ति को एनफोर्समेंट डायरेक्टेट ने अटैच किया है. उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले बनमीत और उसके भाई परमिंदर को पहले ही ईडी गिरफ्तार कर चुकी है. अब 9.67 करोड़ की उनकी संपत्ति को अटैच किया गया है.

ETV Bharat
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर नरूला बंधुओं पर एक्शन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 19, 2024, 10:29 PM IST

देहरादून: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी है. इस कड़ी में ED ने नरूला बंधुओं की कुल 9.67 करोड़ की संपत्ति मनी लांड्रिंग एक्ट 2002 के तहत अटैच की है. बनमीत नरूला और परविंदर नरूला पर अवैध ड्रग्स की बिक्री के माध्यम से संपत्ति जुटाने का आरोप लगा है. अवैध रूप से वित्तीय लेनदेन के मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने अपनी जांच शुरू की थी. इसके बाद पहले परमिंदर नरूला की गिरफ्तारी की गई. उनके बाद बनमीत नरूला को भी ED ने गिरफ्तार किया. नरूला बंधुओं की 9 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को अटैच किये जाने की पुष्टि ED के अधिकारियों ने की है.

बनमीत नरूला प्रवर्तन निदेशालय की जांच के घेरे में फंस चुका है. इसके अलावा उसके भाई परमिंदर से भी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं. इस दौरान अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की भी बात सामने आ रही है. अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर बनमीत नरूला को ईडी ने तब गिरफ्तार किया जब वह अमेरिका से जमानत पर छूट कर भारत आया था. उत्तराखंड में ही रह रहे उसके भाई परमिंदर को पहले ही ईडी गिरफ्तार कर चुकी थी.

बनमीत नरूला पिछले करीब 15 सालों से अमेरिका में अवैध नशे के कारोबार को आगे बढ़ा रहा था. इससे पहले की अमेरिकी सरकार उसे पकड़ पाती वह अमेरिका से निकलकर ब्रिटेन में रहने लगा. इसके बाद लंदन में ही उसे गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसे उसे अमेरिका को प्रत्यर्पित कर दिया गया. अमेरिका की कोर्ट ने बनमीत को 7 साल की सजा सुनाई. इसके बाद बनमीत को अमेरिकी कोर्ट ने जमानत दी. उसके बाद उसे भारत डिपोर्ट कर दिया. भारत आने की खबर के बाद से ही एजेंसियां सक्रिय हो गई. बनमीत भारतीय एजेंसियों के सक्रिय होने से पहले ही अंडरग्राउंड हो गया. बाद में बनमीत को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद से ही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की.

पढे़ं-अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया बनमीत नरूला की जमानत याचिका खारिज, अमेरिका में भी काट चुका है पांच साल की सजा - international drug smuggler Banmeet

देहरादून: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी है. इस कड़ी में ED ने नरूला बंधुओं की कुल 9.67 करोड़ की संपत्ति मनी लांड्रिंग एक्ट 2002 के तहत अटैच की है. बनमीत नरूला और परविंदर नरूला पर अवैध ड्रग्स की बिक्री के माध्यम से संपत्ति जुटाने का आरोप लगा है. अवैध रूप से वित्तीय लेनदेन के मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने अपनी जांच शुरू की थी. इसके बाद पहले परमिंदर नरूला की गिरफ्तारी की गई. उनके बाद बनमीत नरूला को भी ED ने गिरफ्तार किया. नरूला बंधुओं की 9 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को अटैच किये जाने की पुष्टि ED के अधिकारियों ने की है.

बनमीत नरूला प्रवर्तन निदेशालय की जांच के घेरे में फंस चुका है. इसके अलावा उसके भाई परमिंदर से भी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं. इस दौरान अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की भी बात सामने आ रही है. अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर बनमीत नरूला को ईडी ने तब गिरफ्तार किया जब वह अमेरिका से जमानत पर छूट कर भारत आया था. उत्तराखंड में ही रह रहे उसके भाई परमिंदर को पहले ही ईडी गिरफ्तार कर चुकी थी.

बनमीत नरूला पिछले करीब 15 सालों से अमेरिका में अवैध नशे के कारोबार को आगे बढ़ा रहा था. इससे पहले की अमेरिकी सरकार उसे पकड़ पाती वह अमेरिका से निकलकर ब्रिटेन में रहने लगा. इसके बाद लंदन में ही उसे गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसे उसे अमेरिका को प्रत्यर्पित कर दिया गया. अमेरिका की कोर्ट ने बनमीत को 7 साल की सजा सुनाई. इसके बाद बनमीत को अमेरिकी कोर्ट ने जमानत दी. उसके बाद उसे भारत डिपोर्ट कर दिया. भारत आने की खबर के बाद से ही एजेंसियां सक्रिय हो गई. बनमीत भारतीय एजेंसियों के सक्रिय होने से पहले ही अंडरग्राउंड हो गया. बाद में बनमीत को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद से ही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की.

पढे़ं-अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया बनमीत नरूला की जमानत याचिका खारिज, अमेरिका में भी काट चुका है पांच साल की सजा - international drug smuggler Banmeet

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.