कुलगाम: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के रेडवानी पयीन इलाके में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर को मार गिराया है. आतंकियों के साथ गोलीबारी में तीन सुरक्षा बलों ने दो अन्य आंतकियों को ढेर कर दिया. फिलहाल आतंकियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
फिलहाल सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में तैनात किया गया. कश्मीर जोन पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार कुलगाम जिले के रेडवानी पाईन इलाके में आतंकियों के बारे में सुरक्षा बलों को खुफिया सूचना मिली. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. इस बीच जब सुरक्षा बल आतंकियों के ठिकाने की ओर बढ़ने लगे तो आतंकियोंं ने उनपर गोली बारी की. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
इस तरह दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. इस गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए जिसमें एक लश्कर के टॉप कमांडर शामिल था. इससे पहले मुठभेड़ वाली जगह को अस्थायी रूप से खाली कराया गया. सभी संदिग्ध लोगों पर नजर रखी गई. साथ ही वाहनों की जांच की गई. जम्मू-कश्मीर पुलिस का भी इसमें सहयोग रहा. बता दें कि 4 मई को भारतीय वायु सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले के बाद सुरनकोट से जर्रान वली गली क्षेत्र में सुरक्षा कर्मियों द्वारा संदिग्ध वाहनों की सुरक्षा जांच की गई. हमले में भारतीय वायु सेना के एक जवान की जान चली गई और 4 अन्य घायल हो गए थे.