श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के तंगधार में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है. अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास तंगधार इलाके में खुशाल पोस्ट पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है. अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
An encounter between terrorists and security forces began in Kupwara district, Jammu and Kashmir.
— IANS (@ians_india) August 28, 2024
The gunfight is ongoing in the Tangdhar's Tad area near the Line of Control (LoC) pic.twitter.com/TX8MEve4Gz
मीडिया रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर तंगधार के खुशाल पोस्ट इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. जब सुरक्षा बलों की टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची, छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में एक-दो आतंकी के होने का अनुमान है.
#WATCH | J&K: Indian Army recovered 6 Chinese grenades from the Dachhi forest of Sheendara sector in Poonch district. Operation still underway.
— ANI (@ANI) August 28, 2024
(Video source: Indian Army) pic.twitter.com/CTMBjDZlaa
पुंछ में आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़, छह ग्रेनेड जब्त
वहीं, सुरक्षा बलों ने बुधवार को पुंछ जिले में आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए छह चीनी ग्रेनेड बरामद किए. अधिकारियों ने बताया कि लोअर कृष्णा घाटी सेक्टर के सिंधरा के दचिन टॉप इलाके में पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के संयुक्त तलाशी दल ने इस ठिकाने का भंडाफोड़ किया. सेना ने बताया कि इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है.
सोपोर मुठभेड़ में मारा गया था एक आतंकी
बता दें, बीते 24 अगस्त को उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया था. सोपोर पुलिस और 32 राष्ट्रीय राइफल ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें- वॉन्टेड लश्कर आतंकी की सूचना देने पर 3 लाख रुपये का इनाम, जम्मू कश्मीर पुलिस ने किया ऐलान