ETV Bharat / bharat

रोहतक में गुरुग्राम के व्यापारी सचिन की हत्या मामला: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - Police Encounter in Nuh - POLICE ENCOUNTER IN NUH

Police Encounter in Nuh: गुरुग्राम के व्यापारी सचिन की रोहतक में परिवार के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.

Police Encounter in Nuh
Police Encounter in Nuh
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 30, 2024, 8:51 AM IST

Updated : Apr 30, 2024, 2:13 PM IST

गुरुग्राम में व्यापारी सचिन की हत्या मामला: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए गुरुग्राम एसटीएफ और नूंह पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. खबर है कि नूंह सदर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पल्ला गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस की गोली पैर में लगने से गैंगस्टर दोनों बदमाश घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए नूंह सीएचसी में दाखिल कराया गया. जहां से दोनों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.

नूंह में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: सहायक पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह ने बताया "गुरुग्राम में एक महीने पहले सचिन नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. मंगलवार को गुरुग्राम पुलिस को आरोपियों के बारे में गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने नूंह पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया. पुलिस को सूचना मिली थी बदमाशों के पास हथियार हैं. लिहाजा पुलिस कर्मियों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी."

पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल: सहायक पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह ने बताया "पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. आरोपियों ने 10 राउंड फायरिंग की. बदमाशों की गोली उप-निरीक्षक राकेश और निरीक्षक मंजीत जागलान की बुलेट प्रुफ जैकेट में लगी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए करीब 15 राउंड फायरिंग की. मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी. जिसके चलते दोनों घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में दाखिल कराया गया है. दोनों बदमाशों से 2 पिस्तौल, 3 रौंद बरामद हुए हैं."

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस ने 9 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, 4 करोड़ 92 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी - cyber thug arrested Gurugram

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 1 युवक की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल - Car Hit E riksha in Gurugram

गुरुग्राम में व्यापारी सचिन की हत्या मामला: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए गुरुग्राम एसटीएफ और नूंह पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. खबर है कि नूंह सदर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पल्ला गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस की गोली पैर में लगने से गैंगस्टर दोनों बदमाश घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए नूंह सीएचसी में दाखिल कराया गया. जहां से दोनों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.

नूंह में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: सहायक पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह ने बताया "गुरुग्राम में एक महीने पहले सचिन नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. मंगलवार को गुरुग्राम पुलिस को आरोपियों के बारे में गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने नूंह पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया. पुलिस को सूचना मिली थी बदमाशों के पास हथियार हैं. लिहाजा पुलिस कर्मियों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी."

पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल: सहायक पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह ने बताया "पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. आरोपियों ने 10 राउंड फायरिंग की. बदमाशों की गोली उप-निरीक्षक राकेश और निरीक्षक मंजीत जागलान की बुलेट प्रुफ जैकेट में लगी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए करीब 15 राउंड फायरिंग की. मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी. जिसके चलते दोनों घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में दाखिल कराया गया है. दोनों बदमाशों से 2 पिस्तौल, 3 रौंद बरामद हुए हैं."

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस ने 9 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, 4 करोड़ 92 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी - cyber thug arrested Gurugram

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 1 युवक की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल - Car Hit E riksha in Gurugram

Last Updated : Apr 30, 2024, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.