नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए गुरुग्राम एसटीएफ और नूंह पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. खबर है कि नूंह सदर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पल्ला गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस की गोली पैर में लगने से गैंगस्टर दोनों बदमाश घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए नूंह सीएचसी में दाखिल कराया गया. जहां से दोनों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.
नूंह में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: सहायक पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह ने बताया "गुरुग्राम में एक महीने पहले सचिन नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. मंगलवार को गुरुग्राम पुलिस को आरोपियों के बारे में गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने नूंह पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया. पुलिस को सूचना मिली थी बदमाशों के पास हथियार हैं. लिहाजा पुलिस कर्मियों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी."
पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल: सहायक पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह ने बताया "पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. आरोपियों ने 10 राउंड फायरिंग की. बदमाशों की गोली उप-निरीक्षक राकेश और निरीक्षक मंजीत जागलान की बुलेट प्रुफ जैकेट में लगी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए करीब 15 राउंड फायरिंग की. मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी. जिसके चलते दोनों घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में दाखिल कराया गया है. दोनों बदमाशों से 2 पिस्तौल, 3 रौंद बरामद हुए हैं."