नई दिल्ली/नोएडा: रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव सहित आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद आरोप पत्र में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इसमें नोएडा पुलिस ने बताया कि यूट्यूबर एल्विश यादव सांपों और उसके जहर के लिए एक वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करता था. उसको जब पार्टी आयोजित करनी होती थी और उसे सांपों और जहर की जरूरत होती थी, तो वह अपने साथी विनय को वर्चुअल नंबर से कॉल करता था. इसके बाद विनय अपने करीबी ईश्वर को कॉल करता था, जिसका संपर्क राहुल सहित अन्य सपेरों से था. इसी आधार पर पुलिस ने सारी कड़ी जोड़ी.
ईश्वर के कहने पर सपेरे उसके द्वारा बताए गए ठिकाने पर पहुंच जाते थे. एल्विश की गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस ने उसके साथी विनय और ईश्वर को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि तीनों को बाद में जमानत मिल गई थी. ईश्वर के बैंक्वेट हाल में सांपों का जहर निकालने का जिक्र भी नोएडा पुलिस ने आरोप पत्र में किया है. आरोपपत्र में 24 गवाहों के बयान अटैच किए गए हैं. चार्जशीट में नोएडा पुलिस की ओर से बताया गया है कि एल्विश का सपेरों से संपर्क था.
गौरतलब है कि पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था की तरफ से एल्विश यादव और उसके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते मुकदमा दर्ज कराया गया था. मामले में अब तक कई खुलासे हुए हैं. वहीं एल्विश यादव के खिलाफ यह खुलासा होने से उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
यह भी पढ़ें-मनीषा रानी ने बिग बॉस OTT 2 विनर एल्विश यादव को क्यों किया था अनफॉलो, खुद बताई वजह