ETV Bharat / bharat

आतंकवादियों पर सुरक्षा बलों की सर्वोच्चता साबित करने को होने चाहिए चुनाव: उमर - Omar JK Elections

Omar Abdullah Jammu Kashmir Elections: नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर सरकार पर हमला बोला. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में सितंबर 2024 में चुनाव कराने का आदेश दिया है.

author img

By PTI

Published : Jul 11, 2024, 1:41 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 2:12 PM IST

National Conference vice-president Omar Abdullah
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (ANI)

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव समय पर होने चाहिए ताकि आतंकवादियों पर सुरक्षा बलों की सर्वोच्चता साबित हो सके. आतंकवादियों ने हाल ही में जम्मू क्षेत्र में कई हमले किए हैं. यहां पार्टी के एक समारोह से इतर पत्रकारों से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में कोई सामान्य स्थिति नहीं है.

उन्होंने कहा, 'यदि वे इन हमलावर शक्तियों के सामने झुकना चाहते हैं, तो चुनाव न कराएं. यदि आपको हमारे सशस्त्र बलों और पुलिस की सर्वोच्चता साबित करने के बजाय उग्रवाद की सर्वोच्चता साबित करनी है, तो चुनाव न कराएं.'

पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सरकार में साहस है तो चुनाव कराए जाने चाहिए. उन्होंने कहा, 'अगर आपमें हिम्मत नहीं है और आप डरते हैं, तो मत करो लेकिन, अगर आपको हमारी पुलिस और बलों की सर्वोच्चता दिखानी है, अगर हमारे शासकों में कुछ साहस है, तो उन्हें इन शक्तियों के सामने क्यों झुकना चाहिए. फिर चुनाव समय पर होने चाहिए और जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपनी सरकार चुननी चाहिए.' बीसीसीआई द्वारा पाकिस्तान में क्रिकेट टीम न भेजने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है.

उन्होंने कहा, 'हमने पिछले कई सालों से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं देखी है. यह बीसीसीआई का अपना फैसला है कि टीम को टूर्नामेंट खेलने के लिए भेजना है या नहीं.' एनसी नेता ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाना अकेले हमारे देश की जिम्मेदारी नहीं है. उन्होंने कहा, 'संबंधों को सुधारने में पाकिस्तान की जिम्मेदारी कहीं अधिक है.

उसे हमले रोकने चाहिए, मौजूदा माहौल में सुधार करना चाहिए. पाकिस्तान को दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने में अपनी भूमिका निभानी होगी.' जम्मू क्षेत्र में घात लगाकर किए गए हमलों और आतंकी हमलों की एक श्रृंखला से हड़कंप मच गया है, खासकर पुंछ, राजौरी, डोडा और रियासी के सीमावर्ती जिलों में. एनईईटी परीक्षा पर एक सवाल के जवाब में अब्दुल्ला ने कहा कि परीक्षा पर जल्द ही निर्णय होना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'यह युवाओं के भविष्य के साथ घोर अन्याय है. हमें उम्मीद है कि इस मामले में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा, चाहे वह जांच के माध्यम से हो, या अदालत या सरकार के माध्यम से.' एनसी उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में महिलाओं के लिए एक व्यापक पैकेज लाएगी. उन्होंने कहा कि समाज में उन्हें एक दर्जा दिलाने और जम्मू-कश्मीर के विकास में उनकी हिस्सेदारी के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है. हम अपने घोषणापत्र में महिलाओं के लिए एक योजना, एक पैकेज तैयार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- चुनाव हमारा अधिकार, मगर इसके लिए भीख नहीं मांगेंगे: उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव समय पर होने चाहिए ताकि आतंकवादियों पर सुरक्षा बलों की सर्वोच्चता साबित हो सके. आतंकवादियों ने हाल ही में जम्मू क्षेत्र में कई हमले किए हैं. यहां पार्टी के एक समारोह से इतर पत्रकारों से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में कोई सामान्य स्थिति नहीं है.

उन्होंने कहा, 'यदि वे इन हमलावर शक्तियों के सामने झुकना चाहते हैं, तो चुनाव न कराएं. यदि आपको हमारे सशस्त्र बलों और पुलिस की सर्वोच्चता साबित करने के बजाय उग्रवाद की सर्वोच्चता साबित करनी है, तो चुनाव न कराएं.'

पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सरकार में साहस है तो चुनाव कराए जाने चाहिए. उन्होंने कहा, 'अगर आपमें हिम्मत नहीं है और आप डरते हैं, तो मत करो लेकिन, अगर आपको हमारी पुलिस और बलों की सर्वोच्चता दिखानी है, अगर हमारे शासकों में कुछ साहस है, तो उन्हें इन शक्तियों के सामने क्यों झुकना चाहिए. फिर चुनाव समय पर होने चाहिए और जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपनी सरकार चुननी चाहिए.' बीसीसीआई द्वारा पाकिस्तान में क्रिकेट टीम न भेजने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है.

उन्होंने कहा, 'हमने पिछले कई सालों से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं देखी है. यह बीसीसीआई का अपना फैसला है कि टीम को टूर्नामेंट खेलने के लिए भेजना है या नहीं.' एनसी नेता ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाना अकेले हमारे देश की जिम्मेदारी नहीं है. उन्होंने कहा, 'संबंधों को सुधारने में पाकिस्तान की जिम्मेदारी कहीं अधिक है.

उसे हमले रोकने चाहिए, मौजूदा माहौल में सुधार करना चाहिए. पाकिस्तान को दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने में अपनी भूमिका निभानी होगी.' जम्मू क्षेत्र में घात लगाकर किए गए हमलों और आतंकी हमलों की एक श्रृंखला से हड़कंप मच गया है, खासकर पुंछ, राजौरी, डोडा और रियासी के सीमावर्ती जिलों में. एनईईटी परीक्षा पर एक सवाल के जवाब में अब्दुल्ला ने कहा कि परीक्षा पर जल्द ही निर्णय होना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'यह युवाओं के भविष्य के साथ घोर अन्याय है. हमें उम्मीद है कि इस मामले में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा, चाहे वह जांच के माध्यम से हो, या अदालत या सरकार के माध्यम से.' एनसी उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में महिलाओं के लिए एक व्यापक पैकेज लाएगी. उन्होंने कहा कि समाज में उन्हें एक दर्जा दिलाने और जम्मू-कश्मीर के विकास में उनकी हिस्सेदारी के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है. हम अपने घोषणापत्र में महिलाओं के लिए एक योजना, एक पैकेज तैयार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- चुनाव हमारा अधिकार, मगर इसके लिए भीख नहीं मांगेंगे: उमर अब्दुल्ला
Last Updated : Jul 11, 2024, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.