ETV Bharat / bharat

ईद उल अजहा 2024: दिल्ली के बाजार गुलजार, जामा मस्जिद में नमाज के बाद गले लगकर एक दूसरे को दी मुबारकबाद - Eid ul Adha 2024 - EID UL ADHA 2024

ईद उल अजहा (बकरा ईद) का त्योहार आज सोमवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. नमाज अदा करने के लिए दिल्ली के फतेहपुर मस्जिद और हजरत निजामुद्दीन दरगाह समेत 10 मस्जिदें प्रमुख हैं. ईद की तरह बकरा ईद की शुरुआत भी ईद की नमाज से होती है.

जामा मस्जिद में पढ़ी गई नमाज
जामा मस्जिद में पढ़ी गई नमाज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 17, 2024, 8:27 AM IST

Updated : Jun 17, 2024, 3:13 PM IST

ईद उल अजहा पर जामा मस्जिद में पढ़ी गई नमाज (ETV Bharat)

नई दिल्लीः मुस्लिम धर्म के प्रमुख त्योहारों में बकरीद का पर्व भी बेहद विशेष है. इसे ईद-अल-अज़हा भी कहा जाता है. 17 जून, आज भारत में बकरीद मनाई जा रही है. राजधानी दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर सुबह नमाज अदा की गई.

नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी. सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे. देशभर से लोग जामा मस्जिद घूमने और नमाज पढ़ने आते हैं. बकरीद के मौके दिल्ली के बाजार गुलजार हैं. अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है.

दिल्ली की 10 प्रमुख मस्जिदें

  1. जामा मस्जिद- पुरानी दिल्ली
  2. फतेहपुर मस्जिद- चांदनी चौक, पुरानी दिल्ली
  3. हजरत निजामुद्दीन दरगाह- निजामुद्दीन पश्चिम, दक्षिण दिल्ली
  4. मस्जिद मोठ- साउथ एक्सटेंशन 2, दक्षिण दिल्ली
  5. खिड़की मस्जिद- मालवीय नगर, दक्षिण दिल्ली
  6. मोती मस्जिद- लाल किला, पुरानी दिल्ली
  7. किला-ए-कुहना मस्जिद- पुराना किला, दक्षिण दिल्ली
  8. सुनहरी मस्जिद- चांदनी चौक, पुरानी दिल्ली
  9. बेगमपुर मस्जिद बेगमपुर- दक्षिण दिल्ली
  10. तुर्कमान गेट मस्जिद- तुर्कमान गेट, पुरानी दिल्ली

बकरीद का महत्व
ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12वें महीने जुल-हिज्जा के दसवें दिन मनाया जाता है, चूंकि बकरीद इस्लामी कैलेंडर के हिसाब से मनाई जाती है, इसलिए हर साल ईद की तारीख अलग होती है. यह दिन कुर्बानी का होता है. मान्यता है कि त्योहार हजरत इब्राहिम (अब्राहम) द्वारा अपने बेटे हजरत इस्माइल की कुर्बानी देने की इच्छा की याद में मनाया जाता है.

मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन अपनी हैसियत के अनुसार कुर्बानी देते हैं और जरूरतमंदों और गरीबों में बांटते हैं. कुर्बानी के हिस्सों को तीन भागों में बांटा जाता है. एक भाग गरीबों और जरूरतमंदों को दिया जाता है, दूसरा भाग रिश्तेदारों और दोस्तों को दिया जाता है, और तीसरा भाग खुद रखा जाता है. ये त्योहार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने और समाज में भाईचारे और सद्भावना को बढ़ावा देने की प्रेरणा देता है.

पाकिस्तान, मलेशिया, इंडोनेशिया और जापान में आज मनाई जा रही ईद
इस्लाम धर्म में चाँद को विशेष महत्व दिया जाता है. इस्लामिक महीने चांद की स्थिति पर निर्भर करते हैं. कोई भी इस्लामिक महीना नया चांद दिखने के बाद शुरू होता है. इस्लामिक महीने में 29 दिन या 30 दिन होते हैं, यह चांद दिखने पर ही निर्धारित होता है. भौगोलिक रूप से यह संभव है कि देश के एक हिस्से में चांद दूसरे हिस्सों से पहले निकले. भारत समेत कुछ एशियाई देशों में धुल हिज्जा का चांद 7 जून को दिखा था, इसीलिए भारत में ईद उल अजहा 17 जून, सोमवार को मनाई जा रही है. भारत के अलावा पाकिस्तान, मलेशिया, इंडोनेशिया, जापान, ब्रूनेई और होंग कोंग में 17 जून के दिन ही ईद मनाई जाने वाली है. वहीं, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), कतर, कुवैत, ओमान, जोरडन, सीरिया और इराक में ईद उल अजहा 16 जून को मनाई गई.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में ईद उल अजहा को लेकर सजा बकरे का बाजार, जानें कहां मिलेगा सस्ता बकरा

यह भी पढ़ेंः बकरीद 2024: नगर निगम ने गाजीपुर स्लॉटर हाउस में की तीन दिन के लिए कुर्बानी की व्यवस्था

ईद उल अजहा पर जामा मस्जिद में पढ़ी गई नमाज (ETV Bharat)

नई दिल्लीः मुस्लिम धर्म के प्रमुख त्योहारों में बकरीद का पर्व भी बेहद विशेष है. इसे ईद-अल-अज़हा भी कहा जाता है. 17 जून, आज भारत में बकरीद मनाई जा रही है. राजधानी दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर सुबह नमाज अदा की गई.

नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी. सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे. देशभर से लोग जामा मस्जिद घूमने और नमाज पढ़ने आते हैं. बकरीद के मौके दिल्ली के बाजार गुलजार हैं. अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है.

दिल्ली की 10 प्रमुख मस्जिदें

  1. जामा मस्जिद- पुरानी दिल्ली
  2. फतेहपुर मस्जिद- चांदनी चौक, पुरानी दिल्ली
  3. हजरत निजामुद्दीन दरगाह- निजामुद्दीन पश्चिम, दक्षिण दिल्ली
  4. मस्जिद मोठ- साउथ एक्सटेंशन 2, दक्षिण दिल्ली
  5. खिड़की मस्जिद- मालवीय नगर, दक्षिण दिल्ली
  6. मोती मस्जिद- लाल किला, पुरानी दिल्ली
  7. किला-ए-कुहना मस्जिद- पुराना किला, दक्षिण दिल्ली
  8. सुनहरी मस्जिद- चांदनी चौक, पुरानी दिल्ली
  9. बेगमपुर मस्जिद बेगमपुर- दक्षिण दिल्ली
  10. तुर्कमान गेट मस्जिद- तुर्कमान गेट, पुरानी दिल्ली

बकरीद का महत्व
ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12वें महीने जुल-हिज्जा के दसवें दिन मनाया जाता है, चूंकि बकरीद इस्लामी कैलेंडर के हिसाब से मनाई जाती है, इसलिए हर साल ईद की तारीख अलग होती है. यह दिन कुर्बानी का होता है. मान्यता है कि त्योहार हजरत इब्राहिम (अब्राहम) द्वारा अपने बेटे हजरत इस्माइल की कुर्बानी देने की इच्छा की याद में मनाया जाता है.

मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन अपनी हैसियत के अनुसार कुर्बानी देते हैं और जरूरतमंदों और गरीबों में बांटते हैं. कुर्बानी के हिस्सों को तीन भागों में बांटा जाता है. एक भाग गरीबों और जरूरतमंदों को दिया जाता है, दूसरा भाग रिश्तेदारों और दोस्तों को दिया जाता है, और तीसरा भाग खुद रखा जाता है. ये त्योहार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने और समाज में भाईचारे और सद्भावना को बढ़ावा देने की प्रेरणा देता है.

पाकिस्तान, मलेशिया, इंडोनेशिया और जापान में आज मनाई जा रही ईद
इस्लाम धर्म में चाँद को विशेष महत्व दिया जाता है. इस्लामिक महीने चांद की स्थिति पर निर्भर करते हैं. कोई भी इस्लामिक महीना नया चांद दिखने के बाद शुरू होता है. इस्लामिक महीने में 29 दिन या 30 दिन होते हैं, यह चांद दिखने पर ही निर्धारित होता है. भौगोलिक रूप से यह संभव है कि देश के एक हिस्से में चांद दूसरे हिस्सों से पहले निकले. भारत समेत कुछ एशियाई देशों में धुल हिज्जा का चांद 7 जून को दिखा था, इसीलिए भारत में ईद उल अजहा 17 जून, सोमवार को मनाई जा रही है. भारत के अलावा पाकिस्तान, मलेशिया, इंडोनेशिया, जापान, ब्रूनेई और होंग कोंग में 17 जून के दिन ही ईद मनाई जाने वाली है. वहीं, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), कतर, कुवैत, ओमान, जोरडन, सीरिया और इराक में ईद उल अजहा 16 जून को मनाई गई.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में ईद उल अजहा को लेकर सजा बकरे का बाजार, जानें कहां मिलेगा सस्ता बकरा

यह भी पढ़ेंः बकरीद 2024: नगर निगम ने गाजीपुर स्लॉटर हाउस में की तीन दिन के लिए कुर्बानी की व्यवस्था

Last Updated : Jun 17, 2024, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.