ETV Bharat / bharat

अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा 7वां समन, 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया - सीएम अरविंद केजरीवाल

delhi excise policy case : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी का 7वां समन मिला है. ईडी ने गुरुवार को उन्हें समन भेजते हुए पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल को 19 फरवरी को ED के सामने पेश होना था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 22, 2024, 11:26 AM IST

Updated : Feb 22, 2024, 12:00 PM IST

केजरीवाल को ईडी का समन पर गोपाल राय

नई दिल्ली: दिल्ली में कथित शराब घोटाले मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर समन भेज कर उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले ईडी केजरीवाल को छह समन भेज चुकी है. पिछला समन भेज ईडी ने 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. इससे पहले 31 जनवरी को ईडी ने समन भेजा था और मुख्यमंत्री को 2 फरवरी को तलब किया था. लेकिन तब भी मुख्यमंत्री नहीं गए थे. जिसके बाद ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में एप्लीकेशन लगाकर कोर्ट को हस्तक्षेप करने की मांग की थी. अदालत ने भी मामले की सुनवाई करते 17 फरवरी को हुई तब केजरीवाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे और बताया था कि अभी दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में व्यस्त हैं अगली सुनवाई में वो जरूर पेश होंगे.

गुरुवार को ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल पर आरोप है कि इस शराब नीति को लेकर के जो ड्राफ्ट पॉलिसी बनी थी, वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बनी थी और पूरा मामला उनके संज्ञान में है. दिल्ली सरकार की शराब नीति में घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पहला समन नवंबर में भेजा था. उसके बाद भेजे गए एक के बाद एक सभी समन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दरकिनार कर चुके हैं. ईडी द्वारा भेजे गए समन के बदले उन्होंने अपना लिखित जवाब भेजा था और इसे राजनीति से प्रेरित बताया था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में पानी के बिल को लेकर सीएम केजरीवाल ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पहले भी भेजे गए समन का लिखित जवाब देने के बावजूद जिस तरह ईडी लगातार समन भेज रही है. अब केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र अभी चल रहा है. यह सत्र मार्च के पहले सप्ताह तक निर्धारित है. तो अब ईडी ने 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. ऐसे में केजरीवाल क्या फैसला लेते हैं इस पर अब नजरे टिक गई है.

बता दें कि इससे पहले शराब घोटाले में केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. इससे पहले ईडी द्वारा भेजे गए समन पर अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम ने पहले जो समन का जवाब दिया था, उसमें कहा था कि वे हर क़ानूनी समन मानने को तैयार हैं. लेकिन यह समन गैरकानूनी है.

वहीं, ईडी के समन पर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा, "पहले जिस तरह कानूनी राय लेकर उसका जवाब भेजा गया था इस बार भी ईडी द्वारा भेजे गए समन पर कानूनी राय ली जाएगी और फिर उचित जवाब दिया जाएगा."

ये भी पढ़ें : विधानसभा में कुकर्मी-भ्रष्टाचारी कहकर केजरीवाल ने गिनाये एक दर्जन नेताओं के नाम

केजरीवाल को ईडी का समन पर गोपाल राय

नई दिल्ली: दिल्ली में कथित शराब घोटाले मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर समन भेज कर उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले ईडी केजरीवाल को छह समन भेज चुकी है. पिछला समन भेज ईडी ने 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. इससे पहले 31 जनवरी को ईडी ने समन भेजा था और मुख्यमंत्री को 2 फरवरी को तलब किया था. लेकिन तब भी मुख्यमंत्री नहीं गए थे. जिसके बाद ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में एप्लीकेशन लगाकर कोर्ट को हस्तक्षेप करने की मांग की थी. अदालत ने भी मामले की सुनवाई करते 17 फरवरी को हुई तब केजरीवाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे और बताया था कि अभी दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में व्यस्त हैं अगली सुनवाई में वो जरूर पेश होंगे.

गुरुवार को ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल पर आरोप है कि इस शराब नीति को लेकर के जो ड्राफ्ट पॉलिसी बनी थी, वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बनी थी और पूरा मामला उनके संज्ञान में है. दिल्ली सरकार की शराब नीति में घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पहला समन नवंबर में भेजा था. उसके बाद भेजे गए एक के बाद एक सभी समन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दरकिनार कर चुके हैं. ईडी द्वारा भेजे गए समन के बदले उन्होंने अपना लिखित जवाब भेजा था और इसे राजनीति से प्रेरित बताया था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में पानी के बिल को लेकर सीएम केजरीवाल ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पहले भी भेजे गए समन का लिखित जवाब देने के बावजूद जिस तरह ईडी लगातार समन भेज रही है. अब केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र अभी चल रहा है. यह सत्र मार्च के पहले सप्ताह तक निर्धारित है. तो अब ईडी ने 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. ऐसे में केजरीवाल क्या फैसला लेते हैं इस पर अब नजरे टिक गई है.

बता दें कि इससे पहले शराब घोटाले में केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. इससे पहले ईडी द्वारा भेजे गए समन पर अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम ने पहले जो समन का जवाब दिया था, उसमें कहा था कि वे हर क़ानूनी समन मानने को तैयार हैं. लेकिन यह समन गैरकानूनी है.

वहीं, ईडी के समन पर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा, "पहले जिस तरह कानूनी राय लेकर उसका जवाब भेजा गया था इस बार भी ईडी द्वारा भेजे गए समन पर कानूनी राय ली जाएगी और फिर उचित जवाब दिया जाएगा."

ये भी पढ़ें : विधानसभा में कुकर्मी-भ्रष्टाचारी कहकर केजरीवाल ने गिनाये एक दर्जन नेताओं के नाम

Last Updated : Feb 22, 2024, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.