नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में जेल में बंद भारत राष्ट्रीय समिति (बीआरएस) विधायक के कविता को आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. उनकी सात दिन की ईडी रिमांड आज खत्म हो गई. कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी ने के कविता की पांच दिन की रिमांड अदालत से और मांगी. जिस पर अदालत ने फैसला सुनाते हुए के कविता को 26 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट से निकलते वक्त उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को दखल देना चाहिए. चुनाव से पहले नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. लोकतंत्र के लिए सही नहीं है, गलत है. देश की जनता को सोचना चाहिए.
आज सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश वकील जोहेब हुसैन ने के कविता की पांच दिनों की हिरासत बढ़ाने की मांग थी. ईडी ने कहा हमें के. कविता के दिए गए बयानों को लेकर उनको कंफ्रंट करवाना है, हम पहले ही बता चुके हैं कि उनकी भूमिका क्या थी. उसने 100 करोड़ की रिश्वत देने की साजिश रची थी. ईडी ने अदालत को ये भी बताया कि कविता के करीबी रिश्तेदार उनके भतीजे समीर महेंद्रू के हैदराबाद स्थित घर पर तलाशी ली जा रही है."
यह भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार के कविता को ED हिरासत में अपने दो बेटों और मां से मिलने की अनुमति
वहीं, पेशी के दौरान के कविता की ओर से पेश वकील नीतेश राणा ने कहा कि के कविता से दस्तावेज ईडी हिरासत में कैसे मिलेंगे. इसके लिए जमानत की जरूरत होगी. राणा ने कहा कि पहली पेशी के दौरान हमने दलीलें दी थी. तब हुसैन ने कहा कि वो दलीलें खारिज कर दी गई थी. राणा ने कहा कि जमानत दायर करने में न्यायिक हिरासत या ईडी हिरासत से कोई फर्क नहीं पड़ता उन्होंने जमानत याचिका दायर किया जिस पर ईडी जवाब दाखिल करेगी.
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने बीआरएस नेता के कविता को जमानत देने से इनकार किया