कुपवाड़ा: प्रवर्तन निदेशालय ने पाकिस्तान में एमबीबीएस और अन्य पाठ्यक्रमों में जम्मू-कश्मीर के छात्रों के प्रवेश से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा के एक निवासी को गिरफ्तार किया है. ईडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इस मामले की जानकारी दी है.
प्रवर्तन निदेशालय ने पोस्ट में लिखा कि 'कुपवाड़ा के रहने वाले मुहम्मद अब्दुल्ला शाह को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है.' ईडी ने पोस्ट में ये भी बताया कि 'आरोपी पाकिस्तानी हैंडलर मंज़ूर अहमद शाह सहित आतंकवाद के वित्तपोषण में शामिल लोगों से जुड़ा था.'
प्रवर्तन निदेशालय ने आगे बताया कि 'दोनों जम्मू और कश्मीर के छात्रों के लिए, पाकिस्तानी कॉलेजों में एमबीबीएस और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश का प्रबंधन करते हैं.' केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोपी को विशेष अदालत में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को 13 फरवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है.
गौरतलब है कि साल 2019 में जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी ने पाकिस्तान में एमबीबीएस सीटें बेचने और आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए धन मुहैया कराने के आरोप में एक कश्मीरी छात्र को गिरफ्तार किया था. इसमें हुर्रियत नेता समेत नौ लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है.