ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में बस न रोकने पर नशे में धुत महिला ने तोड़ा शीशा, महिला कंडक्टर पर फेंका सांप - Woman Throws Snake in Bus

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 9, 2024, 12:58 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 1:32 PM IST

तेलंगाना में हैदराबाद में नशे धुत एक महिला ने जमकर हंगामा किया. यहा महिला ने बियर की खाली बोतल से आरटीसी बस का शीशा तोड़ दिया और लेडी कंडक्टर द्वारा आपत्ति जताने पर उस पर चार फुट लंबा सांप फेंक दिया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Drunk woman throws snake at lady conductor
नशे में धुत महिला ने लेडी कंडक्टर पर फेंका सांप (फोटो - ETV Bharat Telangana)
नशे में धुत महिला ने लेडी कंडक्टर पर फेंका सांप (फोटो - ETV Bharat Telangana)

हैदराबाद: तेलंगाना में हैदराबाद के विद्यानगर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. आरटीसी की बस में सवार नशे में धुत एक महिला ने खाली बीयर की बोतल से बस का शीशा तोड़ दिया और बस को बीच रास्ते में रोकने को कहा. जब कंडक्टर ने बस नहीं रुकवाई तो उसने कंडक्टर को अपने पर्स में रखे सांप से डराने का प्रयास किया.

महिला द्वारा पर्स से सांप निकाले जाने के बाद विद्यानगर में मुख्य सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. आरोपी महिला की पहचान शहर के दम्मईगुडा की रहने वाली फातिमा बीबी के तौर पर हुई है. आरोप है कि महिला ने कल शाम विद्यानगर चौरास्ता पर दिलसुखनगर डिपो की बस को बीच सड़क पर रोकने की कोशिश की.

वहां एक लोकल टर्निंग पॉइंट है. भीड़भाड़ के कारण ड्राइवर ने बस को वहां नहीं रोका. जिसके बाद गुस्साई महिला ने खाली बीयर की बोतल से बस का पिछला शीशा तोड़ दिया. शीशा टूटने के बाद ड्राइवर ने जब बस रोकी और लेडी कंडक्टर बस से उतरी. लेडी कंडक्टर ने फातिमा के पास जाकर उसे कसकर पकड़ लिया, ताकि वह भाग न जाए.

जब आरोपी महिला ने उससे खुद को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन उससे छूट नहीं पाई. इसके बाद उसने कंडक्टर को धमकाते हुए कहा कि उसके बैग में सांप है. इसके बाद उसने चार फुट लंबा सांप निकाला और कंडक्टर पर फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि जब आरोपी ने लेडी कंडक्टर पर सांप फेंका तो, वह जमीन पर गिर गई.

पुलिस ने आगे बताया कि यात्री और स्थानीय लोग डर के मारे वहां से भाग गए. पुलिस मौके पर पहुंची और फातिमा को हिरासत में ले लिया. इसके बाद सांप की तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस ने बताया कि यह पुष्टि हुई है कि आरोपी महिला शराब के नशे में थी. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

नशे में धुत महिला ने लेडी कंडक्टर पर फेंका सांप (फोटो - ETV Bharat Telangana)

हैदराबाद: तेलंगाना में हैदराबाद के विद्यानगर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. आरटीसी की बस में सवार नशे में धुत एक महिला ने खाली बीयर की बोतल से बस का शीशा तोड़ दिया और बस को बीच रास्ते में रोकने को कहा. जब कंडक्टर ने बस नहीं रुकवाई तो उसने कंडक्टर को अपने पर्स में रखे सांप से डराने का प्रयास किया.

महिला द्वारा पर्स से सांप निकाले जाने के बाद विद्यानगर में मुख्य सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. आरोपी महिला की पहचान शहर के दम्मईगुडा की रहने वाली फातिमा बीबी के तौर पर हुई है. आरोप है कि महिला ने कल शाम विद्यानगर चौरास्ता पर दिलसुखनगर डिपो की बस को बीच सड़क पर रोकने की कोशिश की.

वहां एक लोकल टर्निंग पॉइंट है. भीड़भाड़ के कारण ड्राइवर ने बस को वहां नहीं रोका. जिसके बाद गुस्साई महिला ने खाली बीयर की बोतल से बस का पिछला शीशा तोड़ दिया. शीशा टूटने के बाद ड्राइवर ने जब बस रोकी और लेडी कंडक्टर बस से उतरी. लेडी कंडक्टर ने फातिमा के पास जाकर उसे कसकर पकड़ लिया, ताकि वह भाग न जाए.

जब आरोपी महिला ने उससे खुद को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन उससे छूट नहीं पाई. इसके बाद उसने कंडक्टर को धमकाते हुए कहा कि उसके बैग में सांप है. इसके बाद उसने चार फुट लंबा सांप निकाला और कंडक्टर पर फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि जब आरोपी ने लेडी कंडक्टर पर सांप फेंका तो, वह जमीन पर गिर गई.

पुलिस ने आगे बताया कि यात्री और स्थानीय लोग डर के मारे वहां से भाग गए. पुलिस मौके पर पहुंची और फातिमा को हिरासत में ले लिया. इसके बाद सांप की तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस ने बताया कि यह पुष्टि हुई है कि आरोपी महिला शराब के नशे में थी. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

Last Updated : Aug 9, 2024, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.