ETV Bharat / bharat

सांवलिया सेठ के खजाने ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, सोने-चांदी सहित आया 18 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा - Chittorgarh Sanwariya Seth Mandir - CHITTORGARH SANWARIYA SETH MANDIR

राजस्थान के चितौड़गढ़ में श्रीसांवलिया सेठ मंदिर के भंडारे के गिनती का काम पूरा हो गया है. इस बार एक महीने में रिकॉर्ड 18 लाख से ज्यादा का चढ़ावा प्राप्त हुआ है.

18 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा
18 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा (फोटो ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 12:58 PM IST

सांवलिया सेठ के खजाने ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड (वीडियो ईटीवी भारत चितौड़गढ़)

चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार राशि की गणना का काम पूरा हो गया है. इस महीने अब तक की रिकॉर्ड राशि चढ़ावे के रुप में निकली है. लगभग 18 करोड रुपए की चढ़ावा राशि निकाली जो कि अब तक की सर्वाधिक दान राशि है. इसके अलावा करीब 88 किलो से अधिक चांदी भी प्राप्त हुई. हालांकि पिछले महीने की भंडार राशि लगभग 18 करोड़ 55 लाख रुपए हुई थी लेकिन वह डेढ़ माह की राशि थी जबकि यह राशि केवल एक महीने की है.

भंडारा राशि के अंतिम चरण की गणना राजभोग आरती के बाद मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सीईओ एडीएम प्रशासन राकेश कुमार, मंदिर मंडल सदस्य भैरूलाल सोनी, अशोक शर्मा , श्री लाल पाटीदार, संजय कुमार मंडोवरा, शंभू लाल सुथार और ममतेश शर्मा की मौजूदगी में शुरू हुई. मंदिर मंडल सदस्य शंभू लाल सुथार के अनुसार चार राउंड में गणना का काम पूरा हुआ. आखिरी दिन 31 लाख 66 हज़ार 76 की गिनती हुई. इससे पहले के तीन राउंड में 12 करोड़ 80 लाख 15000 रुपए प्राप्त हुए थे.

पढ़ें: सांवलिया सेठ के भंडार से 2 करोड़ 50 लाख और निकले, चढ़ावा राशि 12 करोड़ के पार

भंडारा राशि का अब तक का रिकॉर्ड टूटा: इस प्रकार भंडार से 13 करोड़ 11 लाख 81 हजार 76 रुपए प्राप्त हुए. बाद में भेंट कक्षा में प्राप्त कैश और ऑनलाइन का हिसाब किताब किया गया जो 4 करोड़ 81 लाख 35899 रुपए थे. दोनों को मिलाकर 17 करोड़ 93 लाख 16975 रुपए प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि मंदिर के दान पत्र से 668 ग्राम सोना और 17 किलो 200 ग्राम चांदी, जबकि कार्यालय से 33 ग्राम 55 मिलीग्राम सोना, 71 किलो 500 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई. कुल 701 ग्राम 5 मिलीग्राम सोना और 88 किलो 7 ग्राम चांदी चढ़ावे के रुप में प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि एक महीने में अब तक की रिकॉर्ड चढ़ावा राशि और सोना चांदी के आभूषण निकले हैं.

सांवलिया सेठ के खजाने ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड (वीडियो ईटीवी भारत चितौड़गढ़)

चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार राशि की गणना का काम पूरा हो गया है. इस महीने अब तक की रिकॉर्ड राशि चढ़ावे के रुप में निकली है. लगभग 18 करोड रुपए की चढ़ावा राशि निकाली जो कि अब तक की सर्वाधिक दान राशि है. इसके अलावा करीब 88 किलो से अधिक चांदी भी प्राप्त हुई. हालांकि पिछले महीने की भंडार राशि लगभग 18 करोड़ 55 लाख रुपए हुई थी लेकिन वह डेढ़ माह की राशि थी जबकि यह राशि केवल एक महीने की है.

भंडारा राशि के अंतिम चरण की गणना राजभोग आरती के बाद मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सीईओ एडीएम प्रशासन राकेश कुमार, मंदिर मंडल सदस्य भैरूलाल सोनी, अशोक शर्मा , श्री लाल पाटीदार, संजय कुमार मंडोवरा, शंभू लाल सुथार और ममतेश शर्मा की मौजूदगी में शुरू हुई. मंदिर मंडल सदस्य शंभू लाल सुथार के अनुसार चार राउंड में गणना का काम पूरा हुआ. आखिरी दिन 31 लाख 66 हज़ार 76 की गिनती हुई. इससे पहले के तीन राउंड में 12 करोड़ 80 लाख 15000 रुपए प्राप्त हुए थे.

पढ़ें: सांवलिया सेठ के भंडार से 2 करोड़ 50 लाख और निकले, चढ़ावा राशि 12 करोड़ के पार

भंडारा राशि का अब तक का रिकॉर्ड टूटा: इस प्रकार भंडार से 13 करोड़ 11 लाख 81 हजार 76 रुपए प्राप्त हुए. बाद में भेंट कक्षा में प्राप्त कैश और ऑनलाइन का हिसाब किताब किया गया जो 4 करोड़ 81 लाख 35899 रुपए थे. दोनों को मिलाकर 17 करोड़ 93 लाख 16975 रुपए प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि मंदिर के दान पत्र से 668 ग्राम सोना और 17 किलो 200 ग्राम चांदी, जबकि कार्यालय से 33 ग्राम 55 मिलीग्राम सोना, 71 किलो 500 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई. कुल 701 ग्राम 5 मिलीग्राम सोना और 88 किलो 7 ग्राम चांदी चढ़ावे के रुप में प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि एक महीने में अब तक की रिकॉर्ड चढ़ावा राशि और सोना चांदी के आभूषण निकले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.