ETV Bharat / bharat

मुख्तार अंसारी के पास करोड़ों का बैंक बैलेंस, जानिए कौन होगा उसकी संपत्ति का वारिस - don Mukhtar Ansari net worth - DON MUKHTAR ANSARI NET WORTH

Don Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गई. उसके पास कितनी संपत्ति थी. जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर.

DON MUKHTAR ANSARI
मुख्तार अंसारी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 29, 2024, 10:10 AM IST

Updated : Mar 29, 2024, 10:48 AM IST

हैदराबाद: उत्तर प्रदेश के चर्चित माफिया मुख्तार अंसारी का खेल अब खत्म हो चुका है. बांदा के मेडिकल कॉलेज में गुरुवार रात उसकी मौत हो गई. मुख्तार अंसारी की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है. वहीं, इस मौत को लेकर तमाम लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं. मुख्तार अंसारी ने माफियागिरी के चलते अकूत संपत्ति जमा की. उसने अपने खौफ की वजह से तमाम अवैध काम किए और विशाल कारोबार की नींव रखी.

बता दें, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्तार अंसारी के करीब 1200 करोड़ से ज्यादा के अवैध कारोबार पर ताला लगा दिया है. मुख्तार के पास कई बेनामी संपत्ति का भी पता चला है. यूपी पुलिस उसकी तफ्तीश कर रही है. जानकारी के मुताबिक माफिया मुख्तार अंसारी की 1200 करोड़ की संपत्ति में से तकरीबन 600 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी जब्त की जा चुकी है या ध्वस्त कर दी गई है. यहां हम बात कर रहे हैं मुख्तार की अकूत संपत्ति के बारे में. आइये जानते हैं मुख्तार ने अपने काले कारनामों के चलते कितनी प्रापर्टी बनाई थी.

मुख्तार की संपत्ति पर एक नजर
2014 के लोकसभा चुनाव के हलफनामे पर अगर एक नजर डालें तो उसने 18 करोड़ की संपत्ति का जिक्र किया था. वहीं, 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उसके पास करीब 72 लाख से ज्यादा का सोना था. इससे इतर मुख्तार अंसारी के पास करीब 20 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति भी है. वहीं, उसने भारतीय जीवन बीमा निगम में करीब 20 करोड़ से अधिक का निवेश किया था. बता दें, यह वह प्रॉपर्टी है जिसका उसने खुलासा किया था. वहीं, अभी बेनामी संपत्ति का भी जिक्र होना बाकी है. योगी सरकार के आने के बाद उसकी कमाई पर कुछ लगाम लग गई. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मुख्तार के 215 करोड़ के कारोबार पर ताला लगा दिया गया है.

हैदराबाद: उत्तर प्रदेश के चर्चित माफिया मुख्तार अंसारी का खेल अब खत्म हो चुका है. बांदा के मेडिकल कॉलेज में गुरुवार रात उसकी मौत हो गई. मुख्तार अंसारी की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है. वहीं, इस मौत को लेकर तमाम लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं. मुख्तार अंसारी ने माफियागिरी के चलते अकूत संपत्ति जमा की. उसने अपने खौफ की वजह से तमाम अवैध काम किए और विशाल कारोबार की नींव रखी.

बता दें, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्तार अंसारी के करीब 1200 करोड़ से ज्यादा के अवैध कारोबार पर ताला लगा दिया है. मुख्तार के पास कई बेनामी संपत्ति का भी पता चला है. यूपी पुलिस उसकी तफ्तीश कर रही है. जानकारी के मुताबिक माफिया मुख्तार अंसारी की 1200 करोड़ की संपत्ति में से तकरीबन 600 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी जब्त की जा चुकी है या ध्वस्त कर दी गई है. यहां हम बात कर रहे हैं मुख्तार की अकूत संपत्ति के बारे में. आइये जानते हैं मुख्तार ने अपने काले कारनामों के चलते कितनी प्रापर्टी बनाई थी.

मुख्तार की संपत्ति पर एक नजर
2014 के लोकसभा चुनाव के हलफनामे पर अगर एक नजर डालें तो उसने 18 करोड़ की संपत्ति का जिक्र किया था. वहीं, 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उसके पास करीब 72 लाख से ज्यादा का सोना था. इससे इतर मुख्तार अंसारी के पास करीब 20 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति भी है. वहीं, उसने भारतीय जीवन बीमा निगम में करीब 20 करोड़ से अधिक का निवेश किया था. बता दें, यह वह प्रॉपर्टी है जिसका उसने खुलासा किया था. वहीं, अभी बेनामी संपत्ति का भी जिक्र होना बाकी है. योगी सरकार के आने के बाद उसकी कमाई पर कुछ लगाम लग गई. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मुख्तार के 215 करोड़ के कारोबार पर ताला लगा दिया गया है.

पढ़ें: कभी खुली जीप में बैठकर मुख्तार अंसारी ने फैलाई थी दहशत, 19 साल जेल में गुजारे, पंजाब से यूपी आते ही बदल गए दिन - Mukhtar Ansari Terror On Open Jeep

पढ़ें: मुख्तार की मौत पर कृष्णानंद राय के भतीजे आनंद राय बोले- आतंक का अंत हुआ, 19 साल बाद मिली खुशी - Mukhtar Ansari

Last Updated : Mar 29, 2024, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.