नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर यहां अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) में लगभग 12,850 करोड़ रुपये की लागत वाली स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
इस अवसर पर एआईआईए में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मनसुख मंडाविया ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया. प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी सौंपा. विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज का दिन स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य के लिए बुनियादी ढांचे को समर्पित किया है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, " i apologize to all the elderly people above 70 years of age in delhi and all the elderly people above 70 years of age in west bengal that i will not be able to serve you. i apologize to them that i will know how you are, i will get the… pic.twitter.com/zUsP0ktl0B
— ANI (@ANI) October 29, 2024
नड्डा ने कहा, 'हम भाग्यशाली हैं कि आज इस स्वास्थ्य दिवस पर प्रधानमंत्री विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. उस कार्यक्रम में हमारे बीच प्रधानमंत्री की उपस्थिति हम सभी को गौरवान्वित करती है. मेरा मानना है कि यह एक शुभ दिन है, एक ऐतिहासिक दिन है.'
इस मौके पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के एक्सटेंशन के रूप में प्रधानमंत्री मोदी 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज के विस्तार का शुभारंभ किया गया. इससे सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आय की परवाह किए बिना स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने में मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री का निरंतर प्रयास रहा है कि पूरे देश में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, " this diwali is historic, after 500 years such an occasion has come when thousands of lamps will be lit in the temple built on the birthplace of ramlalla in ayodhya. it will be a wonderful celebration. this will be such a deepawali when… pic.twitter.com/IymI2dr7Ze
— ANI (@ANI) October 29, 2024
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री कई स्वास्थ्य संस्थानों का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री मोदी भारत के पहले एआईआईए के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे. इसमें एक पंचकर्म अस्पताल, औषधि निर्माण के लिए एक आयुर्वेदिक फार्मेसी, एक खेल चिकित्सा इकाई, एक केंद्रीय पुस्तकालय, एक आईटी और स्टार्ट-अप इन्क्यूबेशन केंद्र और 500 सीटों वाला एक ऑडिटोरियम शामिल है. वह मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच और सिवनी में तीन मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन करेंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, " i apologize to all the elderly people above 70 years of age in delhi and all the elderly people above 70 years of age in west bengal that i will not be able to serve you. i apologize to them that i will know how you are, i will get the… pic.twitter.com/zUsP0ktl0B
— ANI (@ANI) October 29, 2024
इसके अलावा वह एम्स बिलासपुर (छत्तीसगढ़), एम्स कल्याणी (पश्चिम बंगाल), एम्स पटना (बिहार), एम्स गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), एम्स भोपाल (मध्य प्रदेश), एम्स गुवाहाटी (असम) और एम्स नई दिल्ली में सुविधा और सेवा विस्तार का उद्घाटन करेंगे. इसमें एक जन औषधि केंद्र भी शामिल होगा. प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक और ओडिशा के बरगढ़ में एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भी उद्घाटन करेंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, " i apologize to all the elderly people above 70 years of age in delhi and all the elderly people above 70 years of age in west bengal that i will not be able to serve you. i apologize to them that i will know how you are, i will get the… pic.twitter.com/zUsP0ktl0B
— ANI (@ANI) October 29, 2024
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी यू-विन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे. इसका उद्देश्य टीकाकरण प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल बनाकर गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को लाभ पहुंचाना है. यह गर्भवती महिलाओं और बच्चों (जन्म से 16 वर्ष तक) को 12 वैक्सीन-निवारणीय बीमारियों के खिलाफ जीवन रक्षक टीके समय पर लगाना सुनिश्चित करेगा.