ETV Bharat / bharat

3 लाख के पार पहुंचा चारधाम यात्रियों का आंकड़ा, आज 61 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन - Chardham Yatra 2024 - CHARDHAM YATRA 2024

Chardham Yatra 2024 उत्तराखंड चारधाम दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 3 लाख 34 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

Chardham Yatra 2024
चारधाम यात्रा 2024 यात्रियोंं की संख्या (PHOTO- ETV BHARAT GRAPHICS)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 15, 2024, 9:34 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): 10 मई से शुरू हुई उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच चुका है. चारधाम यात्रा के लिए देश के कोने-कोने के साथ ही विदेश से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की संख्या केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड की जा रही है. बढ़ती भीड़ पर काबू पाने के लिए शासन-प्रशासन ने कई रणनीति धरातल पर उतार दी है.

उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड पर्यटन विभाग की तरफ से जो आंकड़ा जारी किए गए हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि इस बार चारधाम यात्रा अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी की.

केदारनाथ धाम: केदारनाथ धाम में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आज 15 मई बुधवार को केदारनाथ धाम में 29,278 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 19,076 पुरुष, 9712 महिलाएं और 489 बच्चे शामिल हैं. 10 मई से अभी तक 1,55,584 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम: बदरीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोले गए. भगवान बदरी-विशाल के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ धाम पहुंच रही है. 15 मई बुधवार को 63,33 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 4027, महिला 1916 और बच्चे 390 हैं. अभी तक कुल 45,637 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 15 मई बुधवार को 14,700 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 7980 पुरुष और 6508 महिलाएं और 212 बच्चे हैं. गंगोत्री में अभी तक 63,078 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में आज 15 मई बुधवार को 11,275 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 5510 पुरुष, 5520 महिलाएं और 245 बच्चे भी शामिल हैं. 10 मई से अभी तक मां यमुना के दर्शन 70,433 श्रद्धालु कर चुके हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 15 मई बुधवार को 61,586 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 3,34,732 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा पर बढ़ी रील्स बनाने और नशा करने वालों की तादाद, पुरोहितों ने किया विरोध, मंदिर समिति ने दी चेतावनी

ये भी पढ़ेंः सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम को चारधाम की जिम्मेदारी, उत्तरकाशी में करेंगे कैंप

देहरादून (उत्तराखंड): 10 मई से शुरू हुई उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच चुका है. चारधाम यात्रा के लिए देश के कोने-कोने के साथ ही विदेश से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की संख्या केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड की जा रही है. बढ़ती भीड़ पर काबू पाने के लिए शासन-प्रशासन ने कई रणनीति धरातल पर उतार दी है.

उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड पर्यटन विभाग की तरफ से जो आंकड़ा जारी किए गए हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि इस बार चारधाम यात्रा अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी की.

केदारनाथ धाम: केदारनाथ धाम में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आज 15 मई बुधवार को केदारनाथ धाम में 29,278 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 19,076 पुरुष, 9712 महिलाएं और 489 बच्चे शामिल हैं. 10 मई से अभी तक 1,55,584 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम: बदरीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोले गए. भगवान बदरी-विशाल के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ धाम पहुंच रही है. 15 मई बुधवार को 63,33 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 4027, महिला 1916 और बच्चे 390 हैं. अभी तक कुल 45,637 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 15 मई बुधवार को 14,700 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 7980 पुरुष और 6508 महिलाएं और 212 बच्चे हैं. गंगोत्री में अभी तक 63,078 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में आज 15 मई बुधवार को 11,275 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 5510 पुरुष, 5520 महिलाएं और 245 बच्चे भी शामिल हैं. 10 मई से अभी तक मां यमुना के दर्शन 70,433 श्रद्धालु कर चुके हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 15 मई बुधवार को 61,586 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 3,34,732 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा पर बढ़ी रील्स बनाने और नशा करने वालों की तादाद, पुरोहितों ने किया विरोध, मंदिर समिति ने दी चेतावनी

ये भी पढ़ेंः सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम को चारधाम की जिम्मेदारी, उत्तरकाशी में करेंगे कैंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.