ETV Bharat / bharat

पत्नी से था अवैध संबंध, ड्राइवर ने पहले डिप्टी रेंजर को ठोकर मारी फिर बोलेरो से कुचला - murder in dharamjaygarh - MURDER IN DHARAMJAYGARH

Deputy Ranger Murder, Dharamjaigarh Police धरमजयगढ़ पुलिस जिसे एक एक्सीडेंट समझ रही थी वो एक प्लान्ड मर्डर निकला. डिप्टी रेंजर की हत्या किसी फिल्म की डेंजरस स्टोरी की तरह है. इस मर्डर में पति पत्नी और वो का खुलासा हुआ है. Raigarh Crime News

Deputy Ranger Murder
डिप्टी रेंजर की हत्या का खुलासा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 18, 2024, 11:39 AM IST

Updated : May 18, 2024, 1:28 PM IST

रायगढ़: धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को डिप्टी रेंजर की मौत के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. जांच में ये बात सामने आई है कि डिप्टी रेंजर की मौत एक हादसा नहीं बल्कि प्री प्लान्ड मर्डर था.

डिप्टी रेंजर को पहले ठोकर मारी फिर गाड़ी से कुचला: गुरुवार दोपहर की घटना है. धरमजयगढ़ के एफसीआई गोदाम के पास इस कथित दुर्घटना में डिप्टी रेंजर संजय तिवारी की मौत की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि एक बोलेरो ने डिप्टी रेंजर की बाइक को पहले ठोकर मारी, डिप्टी रेंजर जब गाड़ी से गिर गया तो बोलेरो सवार ने उसे अपनी गाड़ी से कुचल दिया.

ड्राइवर की पत्नी के साथ डिप्टी रेंजर का अफेयर: जांच के दौरान पुलिस को बोलेरो क्रमांक सीजी 13 यूई 0377 से इस घटना को अंजाम देने के सबूत मिले. पुलिस ने घटना के बाद फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी. इस बात का पता चला कि उस बोलेरो को बसंत यादव नाम का व्यक्ति चला रहा था. मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने उसके मोहल्ले बेहरापारा में घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि डिप्टी रेंजर संजय तिवारी और बसंत यादव के बीच काफी समय से तनाव चल रहा था. गहरी छानबीन में इस बात का खुलासा हुआ डिप्टी रेंजर का बसंत यादव की पत्नी के साथ अफेयर था. जिसके विरोध में संजय यादव ने घरघोड़ा कोर्ट में केस भी दर्ज किया है.

आपसी रंजिश की वजह से ड्राइवर ने बोलेरो गाड़ी से इस वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पहले गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया था लेकिन चश्मदीदों और साक्ष्यों के आधार पर इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी ड्राइवर ने जानबूझकर पहले बाइक सवार डिप्टी रेंजर को ठोकर मारकर गाड़ी से गिराया फिर उसे अपनी बोलेरो से कुचला."-सिद्धांत तिवारी, एसडीओपी

24 घंटे के अंदर सुनियोजित हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा: फिलहाल पुलिस ने डिप्टी रेंजर की हत्या के मामले में धारा 304 ए आईपीसी हटाकर आरोपी द्वारा हत्या करना पाया जाने पर धारा 302 का केस दर्ज किया. बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार शाम को घरघोड़ा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

नाजायज रिश्तों ने बीवी को बनाया किलर, लवर के साथ मिलकर किया पति का मर्डर - Journalist Raees Ahmad Murder
पति से झगड़े के बाद पत्थर से सिर कुचला, फिर आम पेड़ पर चढ़कर पत्नी ने की खुदकुशी, सालभर पहले हुई थी शादी - Manendragarh Chirmiri Bharatpur
थाने में ताला लगाकर सोने वाले झगराखांड थाना प्रभारी और ASI लाइन अटैच, रिहा होने के बाद हुई दुल्हा दुल्हन की शादी - NEGLIGENCE OF JHAGRAKHAND POLICE

रायगढ़: धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को डिप्टी रेंजर की मौत के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. जांच में ये बात सामने आई है कि डिप्टी रेंजर की मौत एक हादसा नहीं बल्कि प्री प्लान्ड मर्डर था.

डिप्टी रेंजर को पहले ठोकर मारी फिर गाड़ी से कुचला: गुरुवार दोपहर की घटना है. धरमजयगढ़ के एफसीआई गोदाम के पास इस कथित दुर्घटना में डिप्टी रेंजर संजय तिवारी की मौत की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि एक बोलेरो ने डिप्टी रेंजर की बाइक को पहले ठोकर मारी, डिप्टी रेंजर जब गाड़ी से गिर गया तो बोलेरो सवार ने उसे अपनी गाड़ी से कुचल दिया.

ड्राइवर की पत्नी के साथ डिप्टी रेंजर का अफेयर: जांच के दौरान पुलिस को बोलेरो क्रमांक सीजी 13 यूई 0377 से इस घटना को अंजाम देने के सबूत मिले. पुलिस ने घटना के बाद फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी. इस बात का पता चला कि उस बोलेरो को बसंत यादव नाम का व्यक्ति चला रहा था. मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने उसके मोहल्ले बेहरापारा में घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि डिप्टी रेंजर संजय तिवारी और बसंत यादव के बीच काफी समय से तनाव चल रहा था. गहरी छानबीन में इस बात का खुलासा हुआ डिप्टी रेंजर का बसंत यादव की पत्नी के साथ अफेयर था. जिसके विरोध में संजय यादव ने घरघोड़ा कोर्ट में केस भी दर्ज किया है.

आपसी रंजिश की वजह से ड्राइवर ने बोलेरो गाड़ी से इस वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पहले गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया था लेकिन चश्मदीदों और साक्ष्यों के आधार पर इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी ड्राइवर ने जानबूझकर पहले बाइक सवार डिप्टी रेंजर को ठोकर मारकर गाड़ी से गिराया फिर उसे अपनी बोलेरो से कुचला."-सिद्धांत तिवारी, एसडीओपी

24 घंटे के अंदर सुनियोजित हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा: फिलहाल पुलिस ने डिप्टी रेंजर की हत्या के मामले में धारा 304 ए आईपीसी हटाकर आरोपी द्वारा हत्या करना पाया जाने पर धारा 302 का केस दर्ज किया. बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार शाम को घरघोड़ा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

नाजायज रिश्तों ने बीवी को बनाया किलर, लवर के साथ मिलकर किया पति का मर्डर - Journalist Raees Ahmad Murder
पति से झगड़े के बाद पत्थर से सिर कुचला, फिर आम पेड़ पर चढ़कर पत्नी ने की खुदकुशी, सालभर पहले हुई थी शादी - Manendragarh Chirmiri Bharatpur
थाने में ताला लगाकर सोने वाले झगराखांड थाना प्रभारी और ASI लाइन अटैच, रिहा होने के बाद हुई दुल्हा दुल्हन की शादी - NEGLIGENCE OF JHAGRAKHAND POLICE
Last Updated : May 18, 2024, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.