नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल झारखंड, राजस्थान और यूपी के पुलिस बलों के साथ मिलकर एक इंटेलीजेंस बेस्ड ऑपरेशन चला रही है. इस टीम ने एक अल कायदा प्रेरित मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस ऑपरेशन के दौरान स्पेशल सेल ने राजस्थान, झारखंड और अन्य राज्यों से कुल मिलाकर करीब आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इस मॉड्यूल का नेतृत्व रांची के डॉक्टर इश्तियाक कर रहे थे. वह खिलाफत की घोषणा करने और देश के भीतर गंभीर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे.
ये भी पढ़ें: इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी सैयद मकबूल की मौत, अस्पताल में था भर्ती
दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा के मुताबिक खुफिया बेस्ड ऑपरेशन के दौरान यह पता चला है कि रांची से ऑपरेट हो रहे इस मॉड्यूल का वर्तमान में डॉक्टर इश्तियाक अगुवाई कर रहे थे. स्पेशल सेल की ओर से चलाए गए इस खुफिया बेस्ड ऑपरेशन में मॉड्यूल के सदस्यों को अलग-अलग जगहों पर तैयार करने और हथियारों की ट्रेनिंग दी गई है.
Fourteen suspects detained, related to Al Qaeda Module. Suspects were from different states, whose head Dr. Ishtiyaq was a Jharkhand-based doctor. Interrogations are currently underway at various locations and additional arrests are anticipated. Recoveries of arms, ammunition,…
— ANI (@ANI) August 22, 2024
राजस्थान के भिवाड़ी से हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले रहे 6 लोगों को भी स्पेशल सेल ने हिरासत में लिया है. इसके अलावा झारखंड और यूपी से करीब आठ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. फिलहाल तमाम जगहों पर पूछताछ चल रही है और अतिरिक्त गिरफ्तारियां भी होने की उम्मीद है. प्रवक्ता ने बताया कि कई जगह से हथियार गोला, बारूद, लिटरेचर आदि की बरामदगी जारी है. अब तक रांची में 15, राजस्थान में 1 और अलीगढ़ में 1 जगह पर छापेमारी की गई है. ऑपरेशन आगे जारी है.
झारखंड में अलकायदा से जुड़े आधा दर्जन स्लीपर सेल एजेंट गिरफ्तार
झारखंड पुलिस के आतंकवादी निरोधी दस्ते यानी एटीएस ने राज्य में अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े आधा दर्जन से अधिक स्लीपर सेल को गिरफ्तार किया है. एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के लोहरदगा, हजारीबाग सहित 14 स्थानों पर छापेमारी की गई है. झारखंड एटीएस के साथ एनआईए भी रेड में शामिल हुई है. पूरी खबर पढ़ें
बता दें कि स्पेशल सेल ने संभावित आतंकवादी गतिविधियों को विफल करने में अहम भूमिका निभाई है जिससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी कामयाबी मिली है. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले 9 अगस्त को भी 3 लाख के ईनामी ISIS आतंकी रिजवान अली को पुरानी दिल्ली के दरियागंज इलाके से गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें: 15 अगस्त से पहले दिल्ली में ISIS का आतंकी गिरफ्तार, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था शामिल