ETV Bharat / bharat

दिल्ली में Hit and Run Case; बाइक से जा रहे वकील को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत - Delhi advocate accident - DELHI ADVOCATE ACCIDENT

Delhi Lawyer killed in accident: गाजीपुर में बुधवार रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार वकील की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय मिथिलेश चौबे के तौर पर हुई है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है.

दिल्ली में हिट एंड रन केस
दिल्ली में हिट एंड रन केस (Concept Pic)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2024, 10:43 AM IST

Updated : Sep 26, 2024, 10:59 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में मुर्गा मंडी के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार वकील की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक वकील बुधवार रात बाइक से अपने घर जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भिजवाया. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि अज्ञात वाहन की पहचान हो सके.

कड़कड़डूमा कोर्ट में करते थे प्रैक्टिस: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 45 वर्षीय मिथिलेश चौबे के तौर पर हुई है. मिथिलेश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले थे. दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में वह वकील के तौर पर प्रैक्टिस करते थे. वह परिवार के साथ मयूर विहार फेस 3 के जीडी कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहते थे. उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटी और एक बेटा है.

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में कल रात हिट एंड रन की घटना सामने आई, जिसमें कड़कडडूमा कोर्ट में कार्यरत 40 वर्षीय वकील मिथलेश चौबे की मौत हो गई. वह बाइक से जा रहे थे. किसी अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी थी. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. भीषण दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

- दिल्ली पुलिस

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर: मिथिलेश बुधवार रात तकरीबन 11 बजे बाइक से घर जा रहे थे. जब वह गाजीपुर मुर्गा मंडी के पास से गुजर रहे थे तभी अज्ञात वाहन उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मिथिलेश सड़क पर गिर गए और वाहन ने उन्हें कुचल दिया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- कार की टक्कर से स्कूटी सवार लड़की एलिवेटेड मेट्रो पिलर पर गिरी, बाल-बाल बची जान

पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज: सूचना मिलते ही गाजीपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है. मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि मिथिलेश को कुचलने वाले वाहन की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके. हादसे के बाद मिथलेश के परिवार में मातम छा गया है. पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें- रेल हादसे की साजिश को लेकर रेलवे अलर्ट, हॉट स्पॉट किए जाएंगे चिह्नित, जानिए मीटिंग में क्या-क्या हुआ

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में मुर्गा मंडी के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार वकील की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक वकील बुधवार रात बाइक से अपने घर जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भिजवाया. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि अज्ञात वाहन की पहचान हो सके.

कड़कड़डूमा कोर्ट में करते थे प्रैक्टिस: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 45 वर्षीय मिथिलेश चौबे के तौर पर हुई है. मिथिलेश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले थे. दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में वह वकील के तौर पर प्रैक्टिस करते थे. वह परिवार के साथ मयूर विहार फेस 3 के जीडी कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहते थे. उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटी और एक बेटा है.

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में कल रात हिट एंड रन की घटना सामने आई, जिसमें कड़कडडूमा कोर्ट में कार्यरत 40 वर्षीय वकील मिथलेश चौबे की मौत हो गई. वह बाइक से जा रहे थे. किसी अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी थी. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. भीषण दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

- दिल्ली पुलिस

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर: मिथिलेश बुधवार रात तकरीबन 11 बजे बाइक से घर जा रहे थे. जब वह गाजीपुर मुर्गा मंडी के पास से गुजर रहे थे तभी अज्ञात वाहन उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मिथिलेश सड़क पर गिर गए और वाहन ने उन्हें कुचल दिया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- कार की टक्कर से स्कूटी सवार लड़की एलिवेटेड मेट्रो पिलर पर गिरी, बाल-बाल बची जान

पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज: सूचना मिलते ही गाजीपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है. मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि मिथिलेश को कुचलने वाले वाहन की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके. हादसे के बाद मिथलेश के परिवार में मातम छा गया है. पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें- रेल हादसे की साजिश को लेकर रेलवे अलर्ट, हॉट स्पॉट किए जाएंगे चिह्नित, जानिए मीटिंग में क्या-क्या हुआ

Last Updated : Sep 26, 2024, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.